आज हिंदी में टीवी पर रिलीज हो रही हैं यह 2 धाकड़ फिल्में, नंबर 1 ने कमाए थे 2531 करोड़ - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

आज हिंदी में टीवी पर रिलीज हो रही हैं यह 2 धाकड़ फिल्में, नंबर 1 ने कमाए थे 2531 करोड़

आज हिंदी में टीवी पर रिलीज हो रही हैं यह 2 धाकड़ फिल्में, नंबर 1 ने कमाए थे 2531 करोड़

<-- ADVERTISEMENT -->


भारत मे कई ऐसी फिल्मे है, जो हिंदी मे सिनेमाघरों मे रिलीज नही हो पाती। ऐसे मे कुछ फिल्मों को सिनेमाघरों मे रिलीज होने के कुछ महीनों बाद हिंदी मे डब करके टीवी और यूट्यूब पर रिलीज किया जाता है। ऐसी ही कुछ धाकड़ फिल्में आज ही टीवी पर रिलीज होने वाली है। आइये आज हम आपको इन फिल्मों के बारे मे बताते है।



मोंस्टर हंट 2

यह फिल्म साल 2018 मे रिलीज हुई एक चाइनीज फैंटसी एक्शन कॉमेडी फिल्म है। साल 2015 मे रिलीज हुए इस फिल्म के पहले भाग को भारत मे भी खूब पसंद किया गया था, लेकिन सिनेमाघरों मे रिलीज होने के महीनों बाद यह फिल्म पहली बार हिंदी मे टीवी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को आज 22 दिसंबर को रात 8 बजे UTV Action टीवी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इस फिल्म पूरी दुनिया मे कुल 361 मिलियन डॉलर यानी करीब 2531 करोड़ का कलेक्शन किया था।

कृष्णार्जुना युद्धम


साल 2018 मे रिलीज हुई यह फिल्म के तेलुगू एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म मे तेलुगू स्टार नानी दोहरी भूमिका मे नजर आने वाले है। इस फिल्म को साउथ दर्शको ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म को आज 22 दिसंबर को रात 8 बजे UTV Movies टीवी चैनल पर रिलीज किया जाएगा।



<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: