Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Kangana Ranaut. Show all posts

कंगना के भाई अक्षत ने ऋतु के साथ लिए सात फेरे

kanganas-brother-akshat-took-seven-rounds-with-ritu
उदयपुर। सिने अभिनेत्री कंगना राणावत के भाई अक्षत के उदयपुर में हो रहे शादी समारोह के तहत गुरुवार को फेरों की रस्म पूरी हुई। अक्षत ने ऋतु के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन दिया। इस दौरान कंगना ने भाई को दूल्हा बनाने की रस्म निभाई और फेरों के बाद में वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सुबह सवा नौ बजे मंगल वेला में फेरों की रस्म पूरी हुई।

शादी में परिवार के साथ खास मेहमान मौजूद रहे। कंगना ने अपने भाई अक्षत और ऋतु के साथ इन यादगार लम्हों के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए।

शाम को आशीर्वाद समारोह होगा जिसमें देशी विदेशी व्यजंनों के साथ राजस्थानी व्यंजनों को भी विशेष स्थान दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार होटल लीला पैलेस के शीश महल को राजस्थानी थीम के आधार पर फूलों से सजाया जाएगा। सजावट के लिए कोलकाता सहित विदेशों से भी फूल मंगवाए गए हैं।

अक्षत और ऋतु की शादी के बाद राणावत परिवार के सदस्य कुलदेवी अंबिका माता के दर्शन करने के लिए उदयपुर जिले के जगत गांव भी जाने का कार्यक्रम है।

कंगना रनौत ने निर्माता कमल जैन को दी जन्मदिन की बधाई, बोली-आप मणिकर्णिका के हीरो हैं

कंगना रनौत ने निर्माता कमल जैन को दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को निर्माता कमल जैन को जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें उनकी फिल्म मणिकर्णिका का हीरो बताया है। 33 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर कमल जैन के साथ खुद की कई तस्वीरें शेयर की है और उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक नोट लिखा है।

कंगना रनौत ने रविवार को ट्वीट किया-‘प्रिय कमल जैन जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आप मणिकर्णिका के हीरो हैं। धोनी के बाद एक नए निर्माता के रूप में आपने मेगा बजट किया, बड़े पैमाने पर पीरियड फिल्म, आप संकट के समय में फिल्म के साथ खड़े रहे, कभी भी उम्मीद नहीं खोई और अपने सुपर सफल यात्रा को संभव बनाया।’

फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ में अभिनेत्री कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थी और उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया था, जबकि कमल जैन ने इसे प्रोड्यूस किया था। निर्देशन को लेकर कंगना और साउथ के निर्देशक कृष के बीच हुए विवाद पर फिल्म के निर्माता कमल जैन ने कंगना रनौत का समर्थन किया था। कमल जैन का कहना था कि कंगना और उनकी टीम ने फिल्म को बेहतरीन बनाने में बहुत मेहनत से काम किया। कृष के निर्देशन के योगदान को लेकर कमल जैन का कहना था कि उन्होंने फिल्म को बीच में छोड़ा, जिससे फिल्म अधर में फंस गई थी। कमल जैन ने कहा था कि कृष को सह निर्देशक का क्रेडिट देने का फैसला उन्होंने और जी स्टूडियो ने मिलकर किया था। कंगना ने सारे फैसले आम सहमति से लिए और बेहतरीन फिल्म बनाकर दिखाई।

फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी और जीशान अयूब भी थे। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित थी। फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज हुई थी।

वेट लॉस को लेकर कंगना रनौत ने कही यह बात

वेट लॉस को लेकर कंगना रनौत ने कही यह बात

अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में अपने बयानों या किसी ना किसी विवाद की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन आज, वह अपनी फिटनेस के कारण खबरों में है - वजन कम करने के लिए एक मिशन। और वह कहती है कि प्रयास केक का एक टुकड़ा नहीं है।

इस सप्ताह की शुरुआत में, अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उन्होंने बायोपिक, थलाइवी में दिवंगत तमिल राजनीतिज्ञ जे।

वेट लॉस को लेकर कंगना रनौत ने कही यह बात

अब, कंगना ने साझा किया है कि कैसे वजन कम करना एक "साजा" (सजा) है। वह सोशल मीडिया पर ले गई और खुद के लिए एक शानदार भोजन का आनंद लेते हुए एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने ट्वीट किया, "वजन बढ़ गया है मेरा वह ...। वजन घटाने में साजा उन्होंने साजा - (वजन कम करना मज़ेदार और भोग के बारे में था, जबकि वजन कम करना एक सजा है)।

बुधवार को कंगना ने अपने वर्कआउट सेशन से एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, '' मैंने थलाइवी के लिए 20 किलो की कमाई की थी, अब जब हम इसे पूरा करने के बहुत करीब हैं, तो मुझे अपने पहले के आकार, फुर्ती, मेटाबॉलिज्म और लचीलेपन पर वापस जाने की जरूरत है। जल्दी जागना और टहलना / टहलना… कौन सब मेरे साथ हैं? ”

अभिनेत्री ने हाल ही में साझा किया कि उन्होंने आगामी बायोपिक का नवीनतम कार्यक्रम पूरा कर लिया है। “जया मां के आशीर्वाद से हमने क्रांतिकारी नेता - थलाइवी का एक और कार्यक्रम पूरा किया। कोरोना के बाद कई चीजें अलग होती हैं लेकिन कार्रवाई के बीच और कटौती से पहले कुछ भी नहीं बदलता है। धन्यवाद टीम, ”उसने लिखा था।

यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी।

अन्य समाचारों में, तुमकुरु जिला पुलिस ने मंगलवार को कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के खिलाफ अपने ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया, जो संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले हफ्ते, एक तुमकुरु अदालत ने स्थानीय क्यटसांड्रा पुलिस स्टेशन को निर्देश दिया था कि अभिनेत्री को उसी के आधार पर बुक किया जाए। यह आरोप लगाते हुए कि उनके ट्वीट में उकसावे, चोट, समूहों के बीच दुश्मनी और जानबूझकर अपमान करने की वजह थी, अधिवक्ता एल। रमेश नाइक ने तुमकुरू पुलिस द्वारा उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार करने के बाद 28 सितंबर को तुमकुर अदालत में शिकायत दर्ज की थी।

अली गोनी ने ट्वीटर पर सुशांत मामले को लेकर गुस्से मेे किया ट्वीट फिर कर दिया डिलीट।यहां पढे पूरा ट्वीट

Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell
टीवी के पॉपुलर सीरियल ये है मोहब्बतें मेे काम कर चुके एक्टर अली गोनी सोशल मीडिया पर भी अपने बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते है। वो सुशांत सिंह राजपूत के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार पोस्ट किया करते है। उन्होंने यहां तक लिखा की वो कंगना राणावत और अर्णब गोस्वामी का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते है। लेकिन आज अभिनेता अली गोनी ने एक ट्वीट किया और कुछ ही समय में अपने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया।


Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell
खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया के प्रतिभाग अली गोनी सुशांत सिंह राजपूत केस मेे हर दिन आ रहे नए खुलासे और ट्विस्ट से बौखला गए है यही कारण है कि उन्होंने बहुत गुस्से में सुशांत के इंसाफ के लिए ट्वीट किया लेकिन इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। ये देखते हुए की ट्वीट कितना ख़तरनाक था।

Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell
अली गोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा था भाड़ मेे जाए वाई + , भाड़ में जाए उसका ऑफिस , भाड़ में जाए अरेस्ट ऑन गांजा ब्लडि हेल , हम सब सिर्फ एक ही चीज चाहते है कि सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिल जाए बस। ब्लडी मुद्दे से मत भटकाओ हमे। पहले इसको साफ करो बाकी ये सब बकवास बाद मेे भी किया जा सकता है। इनके इस ट्वीट को आप नीचे तस्वीर मेे देख सकते है।

Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell
इससे पूर्व भी अली सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने ट्वीट किया था मै सुशांत सिंह राजपूत को इसलिए सपोर्ट करता हूं क्योंकि मै उनको हमेशा प्यार करता था और अभी भी करता हूं इसका ये मतलब नहीं कि मै कंगना और अर्णब को भी सपोर्ट करता हूं सब अपने अपने मतलब के लिए कर रहे है। कोई अपने पुराने खुननस निकाल रहा है और कोई अपने आने वाले फिल्मों के लिए पब्लिसिटी स्टंट कर रहा है। क्या आप अली कि इस बात से सहमत है ? हमे कॉमेंट कर के बताए।


आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो करें धन्यवाद।

"मैं पॉलिटिक्स में इनवाल्व नहीं होना चाहता, लेकिन कंगना का ऑफिस तोड़ना गलत था- मिका सिंह"

बॉलीवुड सिंगर मिका सिंह ने भी बीएमसी द्वारा कंगना का प्रोडक्शन ऑफिस तोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि कंगना का साथ देते हुए मिका ने यह भी कहा कि वो पॉलिटिक्स में नहीं शामिल होना चाहते, लेकिन एक दोस्त होने के नाते कंगना के ऑफिस के लिए वो बुरा महसूस कर रहे हूँ। 
dont-want-to-get-involved-in-politics-but-kanganas-office

बता दें बुद्धवार को कंगना के प्रोडक्शन ऑफिस "मणिकर्णिका फिल्म्स" को बीएमसी ने जेसीबी की मदद से बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। बीएमसी के लोगों द्वारा ये कदम कंगना रनौत के मुंबई आने से पहले उठाया गया। बीएमसी के लोगों ने कंगना के ऑफिस पर क्रेन चला दिया, और उसे बुरी तरह तोड़ दिया। 

कंगना ने मुंबई पहुंचने के बाद अपने सोशल मीडिया पर अपने टूटे हुए आफिस के कई वीडियोज भी शेयर किए थे, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उनके ऑफिस को बीएमसी के लोगों द्वारा बुरी तरह से तोड़ा गया है।


बीएमसी द्वारा कंगना के प्रोडक्शन आफिस "मणिकर्णिका फिल्म्स" को तोड़ने पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, जहाँ एक तरफ कई लोग कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं तो वही कुछ लोग कंगना के खिलाफ भी है।


अब इस मामले पर सिंगर मिका सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मिका ने अपने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और अपना सॉन्ग "जुगनी" का म्यूजिक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया, "मैं पॉलिटिक्स में इनवॉल्व नहीं होना चाहता, और हमेशा मुंबई का आभारी रहूंगा। महाराष्ट्र में जिसकी पार्टी भी गवर्नमेंट के रूप में आएं चाहें वह BJP4India @INCIndia or @Shivsena हो, लेकिन एक दोस्त होने के नाते कंगना के ऑफिस के लिए मैं बुरा महसूस कर रहा हूँ। उसने बहुत मेहनत की है। God bless, take care"

बीएमसी के ये कदम उठाने के बाद से ही बीएमसी को भी सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। वही अनुपम खेर ने भी कंगना को सपोर्ट करते हुए इसपर एक ट्वीट किया था।

Kangana Ranaut ने किया एक और धमाकेदार ट्वीट

Kangana Ranaut ने किया एक और धमाकेदार ट्वीट
मुंबई के पाली हिल में स्थित कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस पर BMC के निर्देशनुसार जेसीबी से तोड़फोड़ की गई. BMC की कार्रवाई के बाद कंगना ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है। बुधवार को कंगना सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर रही थीं। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि मुझ पर वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है।



कंगना रनौत का विरोधियों को जवाब

कंगना रनौत लागातार अपने विरोधियों को ट्वीट के जरिए जवाब दें रही हैं और साथ ही उनको सपोर्ट करने के लिए लोगों को धन्यवाद भी दे रही हैं। अपने एक ट्वीट में कंगना ने लिखा, मैं अपनी मुंबई में हूं, अपने घर में हूं, मुझ पर वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है मेरे दुश्मनों में, ये जानकर अच्छा लगा। बहुत लोग मुझे पहुंचाई हुई हानि से दुखी और चिंतित हैं, मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूं।

महाराष्ट्र से राज्य सभा सदस्य रामदास अठावले कंगना रनौत से मिलने उनके घर गए

rajya-sabha-mp-ramdas-athawale-from-maharashtra-went-to-kangana-ranaut
बॉलीवुड एक्‍टर कंगना रनौत ( Kangana Ranaut), जिनके मुंबई की प्रापर्टी को कथित तौर पर अवैध निर्माण को लेकर बृहनमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) ने बुधवार को तोड़फोड़ का शिकार बनाया, अपमानित महसूस कर रही हैं और वे मुआवजा चाहती है। यह बात राज्‍यसभा और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने गुरुवार को कंगना के साथ मुंबई में मुलाकात के बाद कही। एनडीए में शामिल आरपीआई (ए) नेता अठावले ने इस मौके पर कंगना को अपनी पार्टी का समर्थन दोहराया। कंगना से मुलाकात के बाद अठावले ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा, 'एक्‍टर कंगना रनौत से मिला, करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। मैंने उनसे कहा कि उन्‍हें मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है और हर किसी को यहां रहने का हक है. मेरी पार्टी (RPI) उनके साथ है।' 


अठावले ने इसके साथ ही कहा, 'उन्‍होंने (कंगना ने) मुझे कहा कि वे अपमानित महसूस कर रही हैं। ऑफिस जो उन्‍होंने जनवरी में बनवाया था, नुकसान पहुंचाया गया। उन्‍होंने कहा कि उसे बिल्‍डर द्वारा दो-तीन इंच के अतिरिक्‍त निर्माण के बारे में पता नहीं है, बीएमसी को उस हिस्‍से को तोड़ देना था लेकिन उन्‍होंने अंदर की दीवार और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया। उन्‍होंने इसके खिलाफ कोर्ट की शरण ली है और इसका मुआवजा चाहती हैं।' गौरतलब है कि बुलडोजर का इस्‍तेमाल करके बीएमसी की टीम ने कथित तौर पर नगरीय निकाय की इजाजत के बगैर किए गए बदलाव (Alteration)को तोड़ दिया था।

कंगना रनौत ने अपने ऑफिस का लिया जायजा, बीएमसी ने बुधवार के दिन की थी तोड़फोड़

kangana-ranaut-took-stock-of-her-office-bmc-vandalizedकंगना रनौत के मुंबई में स्थित ऑफिस में बीएमसी ने तोड़फोड़ कर दी थी ऐसे में अब एक्ट्रेस इसका जायजा लेने पहुंच गई है। कंगना अपने ऑफिस को देख रही हैं और तोड़फोड़ की वजह से कंगना की ऑफिस को दो करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। ऑफिस का जायजा लेने के लिए कंगना के साथ उनकी बहन भी मौजूद थी।


कंगना ने अपने ऑफिस का पूरी तरह से जायजा लिया है। बताया गया था कि उन्होंने बाथरूम की जगह किचन बना दिया था। बेडरूम को भी गलत बनाया गया था और यह भी कहा जा रहा था कि ड्रिलिंग मशीन से जो तोड़फोड़ की गई थी उससे कंगना के ऑफिस की नींव भी हिल गई थी। अपने ऑफिस को देखकर कंगना काफी परेशानी हो गई है। इस दौरान कंगना रनौत ने 10 मिनट तक अपने ऑफिस का जायजा लिया और फिर वहां से चली भी गई।
बताने की बंबई हाईकोर्ट ने कंगना रनौत की ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर सुनवाई में 22 सितंबर की तारीख दे दी है। इस सुनवाई में बीएमसी के वकील ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद बीएमसी का सारा काम रुक गया है। वही कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि कई सारे तथ्यों को ऑन रिकॉर्ड जाने की जरूरत है मुझे फाइल तैयार करने के लिए समय चाहिए क्योंकि मेरी क्लाइंट अभी मुंबई आई है।

कंगना के वकील सिद्दीकी ने यह भी कहा है कि कंगना के ऑफिस में पानी और बिजली नहीं है। कोट से बीएमसी के वकील ने 3 से 4 दिन का समय जवाब देने के लिए मांगा है इसी के चलते कोर्ट ने 22 सितंबर का दिन अगली सुनवाई के लिए दिया है साथ ही यह भी कहा है कि 22 सितंबर तक कंगना के ऑफिस में कोई तोड़फोड़ नहीं की जाएगी।

कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई में हुआ केस दर्ज, गवर्नर भी भेजेंगे केंद्र को रिपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी वजह है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कंगना रनौत के बीच जंग छिड़ी हुई है। यह जंग महाराष्ट्र पर छिड़ी हुई है। कंगना रनौत शिवसेना पर लगातार बयान दे रही है तो वहीं शिवसेना भी नहीं चूक रही है और कंगना को आड़े हाथों ले रही है। बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चलाया लेकिन कंगना भी चुप नहीं बैठे कंगना ने आज उद्धव को वंशवाद का नमूना और शिवसेना को सोनिया सेना तक कह डाला। जिससे यह विवाद और ज्यादा बढ़ चुका है।


कंगना रनौत के इस बयान से शिवसेना में खलबली मच गई है। जिसके बाद शिवसेना भी कंगना पर हमलावर है। कंगना नहीं कहा था कि 9 सितंबर को आ रही हूं मुंबई क्या उखाड़ लोगे? इसके बाद बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ ही कर दी और शिवसेना का मुखपत्र में लिखा गया कि “उखाड़ दिया”।


हालांकि अब उद्धव ठाकरे और शिवसेना से पंगा लेना कंगना रनौत को बहुत भारी पड़ चुका है। विक्रोली पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है इस FIR में शिकायतकर्ता का कहना है कि कंगना ने सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इस मामले में अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी आ गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकार अजय मेहता से चर्चा की है। राज्यपाल ने कंगना पर हुई इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। अजय मेहता ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री उद्धव को जानकारी दे देंगे वही राज्यपाल कोशियारी इस विषय पर केंद्र को एक रिपोर्ट देने वाले हैं।

इस बीच कंगना रनौत ने ट्वीट किया कि “तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।”


इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंगना रनौत इस समय शिवसेना पर किस तरीके से हमलावर है। जहां कंगना रनौत रहती हैं और जहां से उन्होंने अपने बॉलीवुड कैरियर की उड़ान भरी है आज कंगना रनौत उस ही राज्य की सरकार से आमना सामना कर रही हैं।

BMC ने कंगना के बंगले के एक हिस्से को किया ध्वस्त, हाईकोर्ट ने रुकवाई BMC की कार्रवाई

BMC ने कंगना के बंगले के एक हिस्से को किया ध्वस्त, हाईकोर्ट ने रुकवाई BMC की कार्रवाई
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कभी कंगना रनौत महाराज की सरकार पर निशाना साधते हुई नजर आती हैं तो कभी महाराष्ट्र सरकार ही कंगना पर तंज कसते हैं। ऐसे में बीएमसी ने हाईकोर्ट में अपील की है जिस पर हाई कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है। इस सुनवाई में हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि बीएमसी को अपनी कार्रवाई रोकनी होगी। यानी बीएमसी की कार्रवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 30 सितंबर तक रोक लगा दी है।


हालांकि इस पूरे मामले पर कल यानी गुरुवार के दिन फिर एक बार से सुनवाई होनी है। यह सुनवाई दोपहर 3:00 बजे होगी। बता दें कि बीएमसी ने आज कंगना रनौत के दफ्तर में अवैध निर्माण की बात करते हुए कंगना के घर के कई हिस्सों को तोड़ दिया है। बता दें कि कोर्ट के आदेश से पहले ही बीएमसी ने कंगना के बंगले पर कार्रवाई करते हुए कई हिस्सों को तोड़ दिया था। जिसके बाद हाई कोर्ट का फैसला आया और बीएमसी के कर्मचारी रुक गए और बंगले से बाहर आ गए।

बता दे कि बीएमसी ने कंगना रनौत के पाली हिल रोड पर स्थित मणिकर्णिका फिल्म ऑफिस के एक हिस्से को अवैध निर्माण बताते हुए ध्वस्त कर दिया है। इस पूरे मामले के बाद कंगना रनौत भी चुप नहीं बैठी उन्होंने भी इस मामले पर अपने वकील रिजवान सिद्दीकी से हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल करवा दी थी।

कंगना रनोट का आरोप- ट्विटर पर हर दिन मेरे 40 से 50 हजार फॉलोअर्स कम हो रहे


एक्ट्रेस कंगना रनोट का कहना है कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में हर दिन 40 से 50 हजार की कमी हो रही है। उनके मुताबिक राष्ट्रवादियों को हर जगह संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने ये बात एक यूजर को जवाब देते हुए लिखी, जिसने उन्हें ये बताया था कि आपके फॉलोअर्स लगातार कम हो रहे हैं।



उस यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कंगना जी आपके फॉलोअर्स की संख्या कम हो रही है। मुझे इस बारे में शक था, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है कि ट्विटर ऐसा कर रहा है। एक घंटे पहले आपको फॉलोअर्स करीब 9 लाख 92 हजार थे, लेकिन अब वे 9 लाख 88 हजार हैं।'

कंगना ने लिखा- हर दिन हजारों फॉलोअर्स कम हो रहे

इस यूजर को जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, 'मैं सहमत हूं, मैंने भी हर दिन 40-50 हजार फॉलोअर्स कम होने की बात नोटिस की है। इस जगह पर मैं बिल्कुल नई हूं, लेकिन ये काम कैसे करता है? वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, कोई आइडिया है?' अपने इस ट्वीट को उन्होंने ट्विटर इंडिया, ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी और ट्विटर सपोर्ट को भी टैग कर उनसे भी इस बारे में शिकायत की है।

‘ किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले मुझे मुंबई आने से’, कंगना ने किया ट्वीट


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शुक्रवार को एक और ट्वीट कर सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया है. इस ट्वीट में कंगना ने लिखा है, ‘मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए धमकी दे रहे हैं. इसलिए मैंने अब आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है. मैं उस समय को पोस्ट करूंगी, जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी. किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.’ सोशल मीडिया पर अब कंगना का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.


कंगना के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स उनके सपोर्ट में उतर गए हैं. एक यूजर ने लिखा है ‘नसीरुद्दीन और अमीर खान बोले इंडिया में डर लगता हैं तो हीरो और कंगना बोले मुंबई में डर लगता हैं तो विलेन. जो आज कंगना को कह रहे हैं मुम्बई मत आना, उन्होंने कभी नसीरुद्दीन और आमिर खान को बोला अब इंडिया मत आना?.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कंगना के सपोर्ट में लिखा है कि ‘किसी के पिता की जागीर है मुंबई? ये महाराष्ट्र में क्या हो रहा है?.’ साथ ही ट्विटर पर लोग कंगना को क्वीन और शेरनी भी बता रहे हैं.

बता दें, कंगना ने गुरुवार को बॉलीवुड सितारों के बजाय शिवसेना नेता संजय राउत को आड़े हाथों ले लिया. दरअसल, संजय राउत ने धमकी भरे लगजे में मुंबई वापस न आने को कहा था, जिस पर कंगना बिगड़ गई थीं और उन्होंने शिवसेना राज में मुंबई की तुलना पीओके से कर दी. उन्होंने निशाना तो शिवसेना सरकार पर साधा था, लेकिन जिस तरह से लिखा गया, उससे उनके विरोधियों को मौका मिल गया कि उस बयान को मुंबई के खिलाफ दिखाकर कंगना को निशाने पर लिया जाए. इसलिए लिए कंगना के खिलाफ तीन-चार ट्रेंड चलाए गए और इस मामले में कई सितारे बिना कंगना का नाम लिए सामने आ गए, जिनमें रितेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर, दिया मिर्जा और कुबरा सैत शामिल हैं.

कंगना रनौत के ड्रग वाले बयान पर इस एक्टर ने कसा तंज, दी ये नसीहत


अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने यह दावा किया था कि बॉलीवुड के 99 फीसदी लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. इसपर अभिनेता अनूप सोनी ने अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया है. अनूप के अनुसार, ड्रग के मामले में पूरी इंडस्ट्री को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी धारणा रखते हैं, वे इंडस्ट्री से अलग, विशेष रूप से राजनीति से जुड़ते हैं.
एक्टर अनूप सोनी (Anup Soni) ने ट्वीट कर लिखा, ‘जिसे भी यह महसूस होता है कि फिल्म उद्योग का 90 प्रतिशत हिस्सा ड्रग लेता है, उसे इस गंदे, सड़े हुए उद्योग में नहीं रहना चाहिए और गंगा से भी ज्यादा पवित्र उद्योग में शामिल होना चाहिए. शायद पॉलिटिक्स इंडस्ट्री में.’
अनूप सोनी ने आगे कहा, ‘फिल्म उद्योग छह या सात लोगों का नहीं है. इसमें लाखों लोग, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, संपादक, गायक, संगीत निर्देशक, गीतकार, कला निर्देशक, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, मेकअप मैन, हेयर स्टाइलिस्ट, लाइट मैन, सेट निर्माता और कई और लोग शामिल हैं.’
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद कंगना ने फिल्म उद्योग में ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने का खुलासा किया था. अभिनेत्री ने बुधवार को लिखा था, ‘मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट का अनुरोध करती हूं. अफवाहें हैं कि वे कोकेन का सेवन करते हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का खंडन करें. वे ब्लड सैंपल देकर लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं.’

सुशांत सुसाइड केस के बाद कंगना रनौत का एक और VIDEO आया सामने, कही यह बात

actress-kangana-ranaut-said-it-s-time-people-should-boycott-china
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. कंगना रनौत ने इस बार भारत-चीन सीमा पर तैनात हुए तनाव के बीच एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने लोगों को एक मैसेज दिया है और अपने मन की बात कही. कंगना ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर भारतीयों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि चीन से यह युद्ध लड़ने के लिए हमें एकता के साथ सामूहिक रूप से खड़ा होना होगा.

कंगना ने कहा- अगर कोई हमारे हाथ से हमारी उंगलियों को काटने की कोशिश करें तो किस तरह का कष्ट होगा आपको. चीन ने हमें वही कष्ट पहुंचाया है अपनी लालची नजरें लद्दाख पर गडाकर. हमारी सीमा का एक-एक इंच बचाने के लिए हमारे 20 जवान शहीद हो गए.



कंगना ने आगे कहा कि गांधीजी ने कहा था कि अगर अंग्रेजों की रीढ़ तोड़नी है तो उनके द्वारा बनाए गए हर उत्पादन का बहिष्कार करना होगा. अब हमें चीनी उत्पादों और जिन कंपनियों में उनकी भागीदारी है उसका बहिष्कार करना चाहिए. वह जो पैसा भारत से कमाता हैं उससे हथियार लेकर हमारे सैनिकों के सीने छलनी करते हैं.


तो क्या इस युद्ध में हम चाइना का साथ दे सकते हैं. आप बताएं क्या हमारा कर्तव्य नहीं है कि हम अपनी सेना और सरकार का साथ दें. हम यह प्रतिज्ञा कर लेते हैं कि हम आत्मनिर्भर बनेंगे और चाइनीज सामान का बहिष्कार करेंगे और इस युद्ध में हिस्सा लेकर भारत को जिताएंगे.

ट्विटर ने सस्पेंड किया कंगना की बहन का अकाउंट तो भड़की रंगोली ने किया पलटवार

kangana ranaut rangoli

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल रंगोली चंदेल ने मुरादाबाद में पत्थरबाजी की घटना पर कमेंट किया था जिस वजह से उनका अकाउंट सस्पेंड किया गया है. रंगोली चंदेल बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती है. कुछ दिन पहले रंगोली ने यह भी बताया था कि उन्हें ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी दी गई थी.




kangana ranaut rangoli

अब रंगोली चंदेल ने पलटवार भी किया है. रंगोली ने कहा- यह पूरी तरह से पक्षपाती फैसला है. यह अमेरिकन प्लेटफार्म है और सभी जानते हैं कि यह किस तरह से पक्षपात करते हैं. यह भारत विरोधी है. आप हिंदू देवी-देवता और पीएम या गृहमंत्री को आतंकी कहकर मजा उड़ा सकते हैं. लेकिन डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर पथराव के विरुद्ध कुछ नहीं लिख सकते. ऐसा करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है.

 rangoli

रंगोली ने आगे लिखा कि मैं ट्विटर से कोई आग्रह नहीं करूंगी कि वह मेरा अकाउंट चालू कर दे. मैं अपनी बहन की प्रवक्ता हूं. मेरी बहन स्टार है. मेरे पास उसके फैंस तक पहुंचने के लिए कई विकल्प है. एक प्लेटफार्म छोड़ दे तो कोई फर्क नहीं पड़ता.

 rangoli

रंगोली चंदेल का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद संजय खान की बेटी और ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली ने ट्वीट किया- इस अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए थैंकयू ट्विटर इंडिया. मैंने उन्हें इसलिए रिपोर्ट किया क्योंकि उन्होंने एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया और उन्हें गोली मारने के लिए कहा.

HBD Kangana Ranaut: जब महेश भट्ट ने कंगना रनौत को मारा था चप्पल


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत 23 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। यह अभिनेत्री अपने फिल्मी करियर में कई दमदार फिल्मों में नजर आ चुकी है। भारत में लोकप्रियता हासिल भी कर चुके है कंगना। लेकिन कंगना रनौत के बारे में आज हम एक ऐसी किस्सा बताएंगे जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते।

kangana ranaut


कंगना रनौत एक दमदार अभिनेता हैं, और उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपना अलग ही पहचान बनाया है। अगर इनकी कैरियर में नजर डाले तो ऐसे कई मामले हैं जिन पर विवाद खड़ा हो चुका था। कुछ दिन पहले कंगना रनौत की बहन रंगोली ने आलिया भट्ट के परिवार और महेश भट्ट पर आरोप लगाए थे।


आपको बता दे आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने ट्विटर पर यह कहा था कि महेश भट्ट ने कंगना को फिल्मों में ब्रेक दिया है। इस बात के बदले में रंगोली ने कहा था कि महेश भट्ट ने उन्हें कोई ब्रेक नहीं दिया बल्कि अनुराग बसु ने दिया था।


इसके बाद कंगना कि बहन रंगोली ने महेश भट्ट पर आरोप लगाया था कि जब कंगना रनौत वोह लमहे फिल्म का प्रिव्यू देखने के लिए थिएटर में पहुंची थी, तो महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी। उन्होंने कंगना को फिल्म का प्रिव्यू देखने के लिए रोक दिया था। कंगना तब पूरी रात भर रोई थी।

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को मिलेगा पद्मश्री अवार्ड, यह सितारे भी होंगे सम्मानित

केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म सम्मान 2020 की घोषणा की. बॉलीवुड की 4 हस्तियों को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. पद्म श्री से सम्मानित होने वाले बॉलीवुड सितारों के नाम है- कंगना रनौत, एकता कपूर, अदनान सामी और करण जौहर.

kangana ranaut ekta kapoor adnan sami karan johar will honoured with padma shri award

इन चारों को कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान से नवाजा जाएगा. पद्म श्री सम्मान मिलने की घोषणा के बाद कंगना रनौत ने कहा कि यह सम्मान मैं उन सभी महिलाओं को समर्पित करती हूं जो सपने देखने की हिम्मत करती हैं. यह हर उस बेटी, मां और महिला के लिए है जो देश के भविष्य को आकार देंगी. मैं इस सम्मान के लिए देश का धन्यवाद देती हूं.

kangana ranaut ekta kapoor adnan sami karan johar will honoured with padma shri award

बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म पंगी रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में कंगना रनौत एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में नजर आ रही है. लोगों को कंगना की फिल्म पंगा बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है.

kangana ranaut ekta kapoor adnan sami karan johar will honoured with padma shri award
लोग कंगना के अभिनय की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह कंगना के अब तक के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है. बता दे कि कंगना रनौत से जुड़ी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई कि वह फिल्म तेजस में एक पायलट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.