Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Saroj Khan. Show all posts

सरोज खान के निधन से भावुक हुए शाहरुख खान, बोले- मेरी पहली सच्ची गुरु, घंटों सिखाई डांसिंग

बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान का शुक्रवार को निधन हो गया. यह खबर मिलते ही पूरी इंडस्ट्री गमगीन हो गई. सोशल मीडिया के जरिए सितारे और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय से लेकर अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत जैसे सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.


बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी सरोज खान के निधन के बाद एक इमोशनल पोस्ट किया. सरोज खान ने शाहरुख की कई फिल्मों में काम किया था. शाहरुख अब बेहद दुखी है. उन्होंने सरोज खान को अपना पहला गुरु बताया.


शाहरुख ने ट्वीट कर लिखा- फिल्म इंडस्ट्री में मेरी पहली सच्ची गुरु, जिन्होंने मुझे फिल्म में डांसिंग के लिए घंटों डिप करने के लिए सिखाया था. सबसे ज्यादा केयर, प्यार और एंस्पायर करने वाली शख्सियत जिनसे मैं मिला. आपको याद करूंगा सरोज जी. अल्लाह आपकी आत्मा को शांति. मेरा ध्यान रखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.


बता दें कि सरोज खान और शाहरुख काफी करीबी थे. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. शाहरुख खान ही नहीं बॉलीवुड के कई अन्य सितारों ने भी सरोज खान को श्रद्धांजलि दी. सरोज खान का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ.

जब एक अभिनेत्री की वजह से सरोज खान से छिन गया था काम, जाने फिर क्या हुआ

बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान का शुक्रवार देर रात 1:52 बजे निधन हो गया. सरोज खान मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. सरोज खान को शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे मलाड स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया. बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने सरोज खान को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी.

katrina kaif saroj khan fight
हालांकि एक बार एक बड़ी अभिनेत्री की वजह से सरोज खान से काम छिन गया था. वह अभिनेत्री कोई और नहीं कैटरीना कैफ है. सरोज खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कैटरीना देखने में अच्छी लगती है. मुझे भी उनके साथ काम करने का मौका मिला था. मैं फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम करने वाली थी.





लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू होने वाली थी उन्होंने कहा कि मैं बिना रिहर्सल के गाने को शूट नहीं करेंगी. इसके बाद मेरा काम प्रभु देवा को दे दिया गया. शाहरुख ने भी ट्वीट कर सरोज खान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा- फिल्म इंडस्ट्री में मेरी पहली सच्ची गुरु, जिन्होंने मुझे फिल्म में डांसिंग के लिए घंटों डिप करने के लिए सिखाया था. सबसे ज्यादा केयर, प्यार और एंस्पायर करने वाली शख्सियत जिनसे मैं मिला. आपको याद करूंगा सरोज जी. अल्लाह आपकी आत्मा को शांति.

katrina kaif saroj khan fight

बता दें कि कंगना रनौत ने सरोज खान को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी एक तस्वीर पोस्ट की जिसके साथ लिखा के साथ उन्होंने लिखा- एक दुर्लभ कलाकार और एक असाधारण गुरु, सरोज खान जी ने कई सुपरस्टार की जर्नी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. तनु वेड्स मनु के जुगनी और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में घनी बावरी में उनकी कोरियोग्राफी हमेशा याद की जाएगी. कंगना हमेशा सरोज खान के योगदान के लिए ऋणी रहेगी.

Saroj Khan Death: रिश्तों को लेकर संजीदा थीं सरोज खान, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

बॉलीवुड के दिग्गजों कोरियोग्राफर सरोज खान की आज मृत्यु (Saroj Khan Death) हो गई है। सांस लेने में काफी तकलीफ होने के बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है गुरुवार कि रात 1.5 बजे उनकी कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गई है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही सरोज खान (Saroj Khan) को कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। सरोज खान 72 साल की थी। सरोज खान ने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां जैसे माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी को डांस सिखाया।




खबरों के मुताबिक 20 जून को उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ होने की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनकी तबीयत में काफी सुधार भी आने लगा था, लेकिन गुरुवार की रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से मौत हो गई (Saroj Khan Death)।

यदि उनके कैरियर की बात करें तो सरोज खान (Saroj Khan) ने करीब सैकड़ों गानों में कोयला की किया था। बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी होगी कि सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल था। हिंदुस्तान और पाकिस्तान के विभाजन के दौरान सरोज खान का परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया था। महज 3 साल की उम्र से ही सरोज खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर फिल्म नजराना से शुरू किया था।

50 के दशक में सरोज खान ने बताओ और बैकग्राउंड डांसर काम करना शुरू किया और यहां से ही उन्हें काफी तरक्की मिली। उन्होंने बी सोहनलाल को अपना डांसिंग मास्टर बनाया। आपको बता दें कि साल 1974 में रिलीज हुई फिल्में गीता मेरा नाम में सरोज खान ने स्वतंत्र कोरियोग्राफर की तरह जुड़े और यहां से उन्हें एक के बाद एक तरक्की की सीढ़ियां चढ़ने का मौका मिला।

यदि हम सरोज खान के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो सरोज खान ने सबसे पहले मास्टर बी सोहनलाल से शादी की थी। सरोज खान और सोहनलाल की उम्र में 30 साल का अंतर था।‌ शादी के वक्त सरोज खान का उम्र महज 13 साल की थी। पहली शादी से उन्हें चार बच्चे थे। सरोज खान एक एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब स्कूल में पढ़ती थी उस दौरान उनके डांस मास्टर भी सोहनलाल है ने गले में काला धागा बांध दिया था और मेरी शादी हो गई थी।

टीवी के इंटरव्यू के दौरान सरोज खान ने बताया था कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपने मर्जी से अपनाया था। सरोज खान ने शादी के वक्त सोहनलाल ने अपनी पहली शादी की बात नहीं बताई थी। 1963 में सरोज खान के बेटे राजू खान का जन्म हुआ था तब उन्होंने सोहनलाल की शादीशुदा जिंदगी के बारे में पता चला। 1965 में सरोज ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया लेकिन जन्म के 8 महीने बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। बच्चों के जन्म के बाद सोहनलाल ने उन्हें अपना नाम देने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच में दूरियां आ गई। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरोज की एक बेटी कुक भी है।

कैटरीना कैफ की वजह से सरोज खान निकाली गई थीं इस फिल्म से, खुद किया खुलासा

सरोज खान ने दो हजार से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया. लेकिन उनका जीवन काफी मुश्किलों से भरा रहा. सरोज खान ने ऐश्वर्या राय से लेकर माधुरी दीक्षित तक को अपने स्टेप्स पर नचाया. लेकिन बदलते वक्त के साथ उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया और उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ी. लेकिन फिर भी उन्होंने कभी अपने काम से समझौता नहीं किया और इसी वजह से उन्हें कटरीना कैफ की एक फिल्म से बाहर भी कर दिया गया था.

saroj khan and katrina kaif

2018 में रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में सरोज खान कैटरीना कैफ के गाने को कोरियोग्राफ करने वाली थी. लेकिन कटरीना ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया. इस बात का खुलासा सरोज खान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में खुद किया था.

saroj khan and katrina kaif

सरोज खान ने बताया कि मुझे पहले ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कैटरीना के गाने को कोरियोग्राफ करना था. लेकिन वह बिना रिहर्सल के डांस करने को तैयार नहीं थी. इसीलिए मुझे रिप्लेस कर दिया गया. पिछले दिनों ऐसी भी खबरें आई थी कि सरोज खान ने अपनी खराब तबीयत की वजह से रिटायर होने का निर्णय लिया. इस पर सरोज खान ने कहा- मैं काम करना चाहती हूं और इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. मैं और अच्छा काम करना चाहती हूं और फिल्म के सेट पर जाना चाहती हूं.

saroj khan and katrina kaif

सरोज खान ने आगे कहा कि मैं फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का हिस्सा होती. लेकिन प्रभुदेवा मेरी जगह फिल्म में आ गए. सुरैया गाना करने से पहले कटरीना ने कहा कि वह बिना प्रैक्टिस डांस नहीं करना चाहती हैं, जिसके बाद मेरी जगह पर प्रभुदेवा को ले लिया गया. बता दें कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.

13 की उम्र में 30 साल बड़े शख्स से सरोज खान ने रचाई थी शादी, इस वजह से किया धर्म परिवर्तन

saroj khan birthday

गुरु सरोज खान का जन्म 22 नवंबर 1948 को मुंबई में हुआ था, सरोज ने लगभग 31 साल पहले आई फिल्म 'तेजाब' के गाने 'एक दो तीन' के जरिए बॉलिवुड में लोकप्रियता हासिल की है।

saroj khan birthday


बॉलीवुड फिल्मों में कई बड़े अभिनेत्रियां सरोज खान को अपना गुरु मानते है, बता दे सरोज को 'मदर ऑफ डांस ऐंड कोरियॉग्रफी इन इंडिया' के नाम का सम्मान प्राप्त हुआ था, सरोज ने अपने नाम ऐसे ही कई अवॉर्ड दर्ज करवाए हैं।

saroj khan birthday


सरोज का असल नाम निर्मला नागपाल था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर सरोज खान कर लिया था। बता दे उन्होंने केवल 13 साल के उम्र में शादी कर लिया था अपने से 30 के बड़े डांस मास्टर बी सोहनलाल से शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया, मगर सरोज को बाद में पता चला कि बी सोहनलाल पहले से शादी शुदा है, दोनों अब अलग हो चुके है।

saroj khan birthday