स्कूल में फटी जींस पहन पहुंची ऐश्वर्या राय, टीचर्स बोले 'कैजुअल लुक में नहीं आना चाहिए था' - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

स्कूल में फटी जींस पहन पहुंची ऐश्वर्या राय, टीचर्स बोले 'कैजुअल लुक में नहीं आना चाहिए था'

स्कूल में फटी जींस पहन पहुंची ऐश्वर्या राय, टीचर्स बोले 'कैजुअल लुक में नहीं आना चाहिए था'.हाल ही में ऐश्वर्या राय मुंबई के एक स्कूल में चीफ गेस्ट बनकर पहुंची थी। इस दौरान ऐश ने ऐसी ड्रेस पहन रखी थी जिसकी वजह से उनको आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ऐश के ड्रेसिंग सेंस को लेकर फैशन जगत के लोग भी उनकी काफी आलोचना कर रहे है। इस इवेंट के दौरान ऐश ने पिंक कलर का ब्लेजर और फटी जींस पहन रखी थी। हालांकि ऐश इस मौके पर काफी जोशीले अंदाज में नजर आई। यहां तक की ऐश ने मंच से उतरकर दिव्यांग प्रतिभागियों से मुलाकात की। और सावधान की मुद्रा में खड़े होकर सैल्यूट भी किया। स्कूल के टीचर ने ऐश की नसीहत दी की उन्हें कैजुअल लुक में स्कूल में नहीं आना चाहिए था।

<-- ADVERTISEMENT -->


हाल ही में ऐश्वर्या राय मुंबई के एक स्कूल में चीफ गेस्ट बनकर पहुंची थी। इस दौरान ऐश ने ऐसी ड्रेस पहन रखी थी जिसकी वजह से उनको आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ऐश के ड्रेसिंग सेंस को लेकर फैशन जगत के लोग भी उनकी काफी आलोचना कर रहे है। इस इवेंट के दौरान ऐश ने पिंक कलर का ब्लेजर और फटी जींस पहन रखी थी। हालांकि ऐश इस मौके पर काफी जोशीले अंदाज में नजर आई। यहां तक की ऐश ने मंच से उतरकर दिव्यांग प्रतिभागियों से मुलाकात की। और सावधान की मुद्रा में खड़े होकर सैल्यूट भी किया। स्कूल के टीचर ने ऐश की नसीहत दी की उन्हें कैजुअल लुक में स्कूल में नहीं आना चाहिए था।


जानिए क्या है पूरा मामला -

टीचर्स बोले 'कैजुअल लुक में नहीं आना चाहिए था'


स्कूल के टीचर्स ने भी ऐश के इस लुक की जमकर आलोचना की। स्कूल के कई टीचर्स ने तो ऐश को उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर नसीहत भी दे डाली। टीचर्स ने कहा की ऐश को किसी स्कूल के कार्यक्रम में कैजुअल लुक में नहीं आना चाहिए था। बता दे हाल ही में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी हुई थी। जिसमें राजनीती और खेल जगत की हस्तियों के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत की थी। इस शाही शादी में ऐश भी पूरे परिवार के साथ शामिल हुई थी।

ईशा की शादी में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई थी ऐश


ईशा अंबानी की शादी के दौरान ऐश ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की हुई लाल साड़ी पहन रखी थी। साथ में ऐश ने अपने बालों में गजरा और मांग में सिन्दूर भी लगा रखा था। ईशा की शादी के दौरान ऐश किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही थी। इस शादी में ऐश के पति अभिषेक और बेटी आराध्या भी शामिल हुई थी। अभिषेक बच्चन ने काले रंग का कोट और पैंट पहना रखा था। जबकि आराध्या पीले रंग का लहंगा पहने हुए नजर आई थी।


<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

controversy

Post A Comment:

0 comments: