Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Kirron Kher. Show all posts

अनुपम खेर से लेकर अनिल कुंबले तक, अपने सौतेले बच्चों से काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं ये सितारे

5-celeb-stepfathers-who-share-a-beautiful-and-cordial-relationship-with-their-stepchildren

भारतीय समाज में ऐसी धारणा है कि सौतेले पिता या फिर सौतेली मां बच्चों को उतना प्यार नहीं देते जितना वह हकदार होते हैं. हालांकि कुछ ऐसे सितारे हैं जिन्होंने इस धारणा को बदल दिया. यह सितारे अपने सौतेले बच्चों से बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

5-celeb-stepfathers-who-share-a-beautiful-and-cordial-relationship-with-their-stepchildren

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की है. आयशा की पहली शादी से दो बेटियां हैं जिनको शिखर धवन ने अपनाया और उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं.

5-celeb-stepfathers-who-share-a-beautiful-and-cordial-relationship-with-their-stepchildren

अनुपम खेर ने किरण खेर से शादी की है. बता दें कि किरण खेर का पहली शादी से एक बेटा है जिसका नाम सिकंदर खेर है. अनुपम खेर अपने सौतेले बेटे सिकंदर खेर को बहुत प्यार करते हैं.

5-celeb-stepfathers-who-share-a-beautiful-and-cordial-relationship-with-their-stepchildren

अनिल कुंबले की शादी चेतना से हुई. चेतना की पहली शादी से एक बेटी है जिसका नाम आरुणी है. अनिल कुंबले ने शादी के बाद आरुणी की भी जिम्मेदारी ली और वह अपनी सौतेली बेटी को बहुत प्यार करते हैं.

5-celeb-stepfathers-who-share-a-beautiful-and-cordial-relationship-with-their-stepchildren

शाहिद कपूर नीलिमा और पंकज कपूर के बेटे हैं. हालांकि नीलिमा और पंकज कपूर का शादी के कुछ साल बाद ही तलाक हो गया था. फिर नीलिमा आजमी ने राजेश खट्टर से शादी कर ली. राजेश खट्टर और शाहिद कपूर के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है.

5-celeb-stepfathers-who-share-a-beautiful-and-cordial-relationship-with-their-stepchildren

इमरान खान के पिता अनिल पाल ने दो शादियां की. इमरान खान का अपनी सौतेली मां राज जुत्शी के साथ अच्छा रिश्ता है.

BIRTHDAY SPECIAL: नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं किरण खेर, इस वजह से टूट गई थी पहली शादी

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा किरण खेर आज 65वां जन्मदिन मना रही है. किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 को चंडीगढ़ के एक सिक्ख परिवार में हुआ था. किरण खेर का जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. किरण खेर नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं. उन्होंने दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नेशनल लेवल तक बैडमिंटन खेला.

kirran kher and anupam kher pic

किरण खेर ने चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की जहां उनकी मुलाकात अनुपम खेर से हुई थी. दोनों की दोस्ती हो गई. फिर किरण मुंबई चली गई. किरण खेर ने 1979 में अमीर बिजनेसमैन गौतम बेरी के साथ शादी कर ली. दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम सिकंदर रखा. लेकिन कुछ सालों बाद किरण की शादी टूट गई. 

kirran kher and anupam kher pic

किरण खेर और अनुपम खेर दोनों ही फिल्मों में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. दोनों की दोस्ती आगे बढ़ने लगी. इसके बाद किरण खेर ने अपने पति से तलाक ले लिया और अनुपम खेर ने भी अपनी शादी तोड़ ली. इसके बाद किरण खेर और अनुपम खेर ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया और फिर शादी कर ली.

kirran kher and anupam kher pic

किरण खेर फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. किरण खेर अपनी जन्मभूमि चंडीगढ़ से सांसद है. किरण खेर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म देवदास से की थी जिसमें उन्होंने एक मां का किरदार निभाया था जिसके लिए उनकी तारीफ हुई थी.

दो शादियां कर अनुपम खेर और किरण खेर ने की थी शादी, फिल्मी कहानी से कम नहीं है इस कपल की लव स्टोरी

बॉलीवुड की अदाकारा किरण खेर का आज जन्मदिन है. किरण खेर 65 साल की हो चुकी है. किरण खेर का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने फिल्मों में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो लोगों को बहुत पसंद आए. किरण खेर ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के साथ शादी की. इन दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.


kirran kher and anupam kher pic

किरण खेर और अनुपम खेर अपनी लव स्टोरी को लेकर भी काफी पॉपुलर है. बहुत कम लोगों को भी यह बात पता होगी कि अनुपम खेर और किरण खेर दोनों ने 2 शादियां की हैं. किरण खेर की पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी. जबकि अनुपम खेर की पहली पत्नी का नाम मधुमालती था. हालांकि दोनों ही अपनी पहली शादी से खुश नहीं थे. इस वजह से दोनों ने तलाक ले लिया.


1985 में किरण खेर और अनुपम खेर ने दूसरी शादी कर ली. इन दोनों की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. दोनों थिएटर में एक साथ काम करते थे. दोनों की दोस्ती हो गई. लेकिन फिर किरण काम की तलाश में मुंबई आ गई. उन्होंने शादी कर ली और उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम सिकंदर खेर है. किरण अपनी शादी से खुश नहीं थी.
kirran kher and anupam kher pic

अनुपम खेर भी शादी कर चुके थे. लेकिन वह भी अपनी शादी से खुश नहीं थे. मुंबई में किरण खेर और अनुपम की मुलाकात हुई तो दोनों को एक दूसरे के प्रति प्यार का एहसास हुआ. फिर दोनों ने अपनी शादी तोड़ कर एक दूसरे से शादी कर ली.

कुछ इस तरह एक-दूसरे के करीब आए थे अनुपम खेर और किरण खेर

kirran kher and anupam kher pic

बॉलीवुड की अदाकारा किरण खेर आज अपना जन्मदिन मना रही है. किरण खेर ने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में मां की भूमिका निभाई. किरण खेर चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं और उनके पति बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है. किरण खेर और अनुपम खेर की प्रेम कहानी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

दोनों जब अपने करियर के लिए संघर्ष कर रहे थे तब उनकी मुलाकात हुई थी. हालांकि दोनों तब दोस्त थे. किरण खेर जब मुंबई आ गई तो उन्होंने बिजनेसमैन गौतम बेरी से शादी कर ली. अनुपम खेर की भी शादी हो चुकी थी. लेकिन फिर दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई.


फिल्मों में काम पाने के लिए दोनों प्रोड्यूसर के चक्कर काटते रहे. इसी बीच धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार का एहसास हुआ. इसके बाद किरण खेर और अनुपम खेर ने अपनी पहली शादी तोड़ ली और एक दूसरे से शादी कर ली.

अनुपम खेर ने किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर को भी अपना लिया. बता दें कि किरण खेर कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वह सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहती हैं.

कुछ इस तरह एक-दूसरे के करीब आए थे अनुपम खेर और किरण खेर

kirran kher and anupam kher pic

बॉलीवुड की अदाकारा किरण खेर आज अपना जन्मदिन मना रही है. किरण खेर ने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में मां की भूमिका निभाई. किरण खेर चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं और उनके पति बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है. किरण खेर और अनुपम खेर की प्रेम कहानी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

kirran kher and anupam kher pic

दोनों जब अपने करियर के लिए संघर्ष कर रहे थे तब उनकी मुलाकात हुई थी. हालांकि दोनों तब दोस्त थे. किरण खेर जब मुंबई आ गई तो उन्होंने बिजनेसमैन गौतम बेरी से शादी कर ली. अनुपम खेर की भी शादी हो चुकी थी. लेकिन फिर दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई.

kirran kher and anupam kher pic

फिल्मों में काम पाने के लिए दोनों प्रोड्यूसर के चक्कर काटते रहे. इसी बीच धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार का एहसास हुआ. इसके बाद किरण खेर और अनुपम खेर ने अपनी पहली शादी तोड़ ली और एक दूसरे से शादी कर ली.

kirran kher and anupam kher pic

अनुपम खेर ने किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर को भी अपना लिया. बता दें कि किरण खेर कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वह सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहती हैं.

शादीशुदा एक्टर से प्यार कर बैठी थीं किरण खेर, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी


बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 को हुआ है। किरण ने फिल्मी कैरियर पंजाबी फिल्म से शुरू किया था फिर उन्होंने बॉलीवुड में अपना टैलेंट दिखाया। किरण आजकल ज्यादातर मां के किरदार में नजर आती है। 

kiran kher
किरण ने शादीशुदा अनुपम खेर से शादी की है, इन्होंने पहले तो मुंबई में आकर एक बिजनेसमन से शादी किए था, जिनसे उनको एक बच्चा भी है, मगर शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया, फिर दोनों का तलाक हो गया।

kiran kher
किरण ने साल 1985 में अनुपम से शादी की है, दोनों चंडीगढ़ में पहली बार थिएटर में मिले थे, दोनों ही काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थे, दोनों कोलकाता में मिले थे दूसरी बार वहीं से दोनों ने अपने फीलिंग्स शेयर किए फिर दोनों ने साथ जीने का फैसला लिया।

kiran kher