Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Sushant Singh Rajput. Show all posts

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary पर रिया चक्रवर्ती ने अनसीन फोटोज शेयर कर जताया प्यार

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary पर रिया चक्रवर्ती ने अनसीन फोटोज शेयर कर जताया प्यार


Sushant Singh Rajput Birth Anniversary

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी नहीं भूले हैं. सुशांत के 37वें जन्मदिन पर परिवार, दोस्त और फैन्स सभी ने अभिनेता को याद किया। इस मौके पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह राजपूत की अनदेखी फोटोज शेयर की हैं.

Sushant Singh Rajput की याद में रिया का पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती अक्सर उनकी अनदेखी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं, रिया एक्टर की बर्थडे एनिवर्सरी पर तस्वीरों के जरिए उन्हें याद करती नजर आईं। थ्रोबैक फोटोज में रिया और सुशांत सिंह राजपूत का स्पेशल बॉन्ड नजर आ रहा है.
Sushant Singh Rajput Birth Anniversary



पहली फोटो में रिया और सुशांत कॉफी मग के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। रिया सुशांत के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं, इनफिनिटी प्लस वन।

परिवार का कहना है कि रिया अपराधी है

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने अभिनेता की मौत के लिए रिया को जिम्मेदार ठहराया था. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया भी कई दिनों तक जेल में बंद रहीं।

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary



हालांकि, रिया ने हमेशा कहा है कि वह सुशांत से प्यार करती थीं। सुशांत सिंह की मौत उनकी वजह से नहीं हुई है। उन्होंने मामले की जांच के लिए सरकार को पत्र भी लिखा था।

रिया चक्रवर्ती, Sushant Singh Rajput

हाल ही में खबर आई थी कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दो साल बाद रिया चक्रवर्ती की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री हुई है। चर्चा है कि रिया सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं. रिया इन दिनों बंटी सजदेह की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी को मैनेज करती हैं। अब यह अफवाह है या सच इस पर एक्ट्रेस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

कौन हैं बंटी सजदेह?

बंटी सजदेह खेल और मनोरंजन की दुनिया का जाना-पहचाना नाम है। वह सेलेब्स और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी ‘कॉर्नर स्टोन’ के सीईओ हैं। शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे क्रिकेटर उनके क्लाइंट हैं। वह इन सभी खिलाड़ियों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

रिया चक्रवर्ती और शोविक सहित 6 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी, 20 अक्टूबर को होगी अदालत में पेशी

Judicial custody of 6 accused including Riya Chakraborty and Shovik extended for 14 days, to appear in court on October 20
ड्रग्स सिंडिकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती, शोविक, सैमुएल मिरांडा, दीपेश, बासित परिहार और जैद कि न्यायिक हिरासत मुम्बई की एनडीपीएस कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. आज न्यायायिक हिरासत खत्म होने के बाद सभी आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने सभी न्यायायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी.

इससे पहले भी अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी. इस बीच रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है.

रिया और उसके भाई पर है ड्रग्स सिंडिकेट चलाने का आरोप

रिया और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती पर ड्रग सिंडिकेट चलाने का आरोप है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच के दौरान ड्रग्स एंगल भी सामने आया था जिसके बाद एनसीबी की टीम ने भी अपनी पैनल तफ्तीश शुरू की थी. एनसीबी ने जांच में पाया कि रिया चक्रवर्ती और उसका भाई मुंबई के कई बड़े ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थे और यह दोनों सैमुअल मिरांडा के जरिए इन पैडलर से ड्रग्स खरीदकर आगे सुशांत को देते थे. जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती उसके भाई शोभित और सैमुअल मिरांडा सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया था.

बाम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर आदेश है सुरक्षित

इससे पहले निचली अदालत में बेल याचिका खारिज होने के बाद रिया, शोभित और मिरांडा सहित 5 लोगों ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले पर पांचों आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था मुंबई हाई कोर्ट में रिया और उसके भाई की याचिका पर सुनवाई 29 सितंबर को हुई थी. अदालत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया और शोविक चक्रवर्ती की जमानत का विरोध करते हुए कहा था की यह दोनों ट्रक सिंडिकेट चलाते थे. रिया ड्रग्स की इल्लीगल ट्रैफिकिंग के साथ फाइनेंसिंग का काम भी करती थी.

चिकन बिरयानी कैसे बनाते हैं? Chicken Biryani Recipe in Hindi





सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर प्रसून जोशी ने कहा, 'आत्महत्या हत्या से बड़ी चिंता है

prasoon-joshi-opens-up-on-sushant-singh-rajputs-death-says-suicide-is-a-bigger-concern-than-murder
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। उनके निधन पर कई राय और बहस हुई है। अब लेखक और CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा है कि 'आत्महत्या एक बीमारी है' और हत्या की तुलना में उनके लिए एक बड़ी चिंता है। टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “आत्महत्या मेरे लिए हत्या से भी बड़ी चिंता है, क्योंकि हत्या में आप ही दोषी हैं। आत्महत्या एक बीमारी है, यह इस तथ्य से निकल रहा है कि कुछ सही नहीं है, लोग असुरक्षित हैं, सामना करने में सक्षम नहीं हैं। यह कोई छोटी बात नहीं है, यह एक बीमारी का निदान है। इसे एक उद्योग द्वारा गंभीरता से लिया जाना है। यह केवल कुछ हिट फिल्मों के निर्माण के बारे में नहीं है, जीवन फिल्मों से बड़ा है। आउट इंडस्ट्री में बहुत से संवेदनशील लोग हैं, जरूरत इस बात की है कि इन सभी को रचनात्मक रूप से हाथ मिलाया जाए। ''



उन्होंने कहा, "कलाकार वाणिज्य से ऊपर जीवन डाल सकते हैं, क्योंकि वे संवेदनशील हैं। एक कलाकार कभी किसी के जीवन में पैसे को पसंद नहीं करेगा। एक कलाकार का दिल मिल रहा है। यही कारण है कि लोग निराश हो जाते हैं। "

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में, एम्स के डॉक्टरों के एक पैनल ने सुशांत की मौत को 'आत्महत्या द्वारा फांसी और मौत का मामला' करार दिया। 29 सितंबर को सीबीआई को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में फोरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने कहा कि 'फांसी के अलावा शरीर पर कोई चोट नहीं थी' और न ही 'किसी भी छेड़खानी वाली सामग्री की मौजूदगी' का पता चला, गला घोंटने के दावों को खारिज कर दिया। विषाक्तता। यह भी पढ़ें- ट्रेंडिंग एंटरटेनमेंट न्यूज़ टुडे: मसकली 2.0 बैकलैश, सोनाक्षी सिन्हा ने किया पलटवार

सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। वह सिर्फ 34 साल के थे। हाल ही में, सीबीआई ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया। यह पढ़ा: केंद्रीय जांच ब्यूरो श्री सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित एक पेशेवर जांच कर रहा है जिसमें सभी पहलुओं को देखा जा रहा है और किसी भी पहलू को आज तक खारिज नहीं किया गया है। जांच जारी है।


यह भी पढ़ें -

सुशांत सिंह राजपूत की हत्या पूरी तरह से खारिज हो गई, यह आत्महत्या थी: एम्स के डॉ. सुधीर गुप्ता

Dr Sudhir Gupta, who led the AIIMS panel re-evaluating Sushant Singh Rajput's post-mortem report
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पैनल का नेतृत्व करने वाले डॉ। सुधीर गुप्ता ने सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का पुनर्मूल्यांकन करते हुए इसे आत्महत्या का मामला बताया है और हत्या के कोण को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।


डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा, '' सुशांत की मौत आत्महत्या का मामला है।

एम्स के डॉक्टरों के पैनल ने सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम और उनके साथ उपलब्ध 20 फीसदी विसेरा के नमूने के आधार पर विसरा रिपोर्ट का पुनर्मूल्यांकन किया था। फोरेंसिक एजेंसियों ने एक लैपटॉप, दो हार्ड डिस्क, एक कैनन कैमरा और दो मोबाइल फोन की जांच की है।


सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस: आप सभी जानते हैं

एम्स के डॉक्टरों ने 29 सितंबर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए थे। एम्स मेडिकल बोर्ड के निष्कर्ष कूपर अस्पताल के निष्कर्षों के साथ हैं, जहां सुशांत सिंह राजपूत की शव परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके अलावा, परिस्थितिजन्य साक्ष्य भी इसे आत्महत्या का मामला बताते हैं, जिसमें कोई बेईमानी नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्यूरो आत्महत्या के कोण से अपनी जांच जारी रखेगा। आत्महत्या के कोण को खत्म करने की भी जांच की जाएगी। सीबीआई जांच में सभी पहलू अभी भी खुले हैं और यदि कोई सबूत प्रकाश में आता है अन्यथा, आईपीसी की धारा 302, जो एक हत्या का आरोप है, को जोड़ा जाएगा। हालांकि, सीबीआई 57 दिनों से मामले की जांच कर रही है और अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट के साथ, अब मामले को उसके तार्किक निष्कर्ष पर ले जाने के लिए जांच एजेंसी तक मौजूद है।

इस बीच, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील, विकास सिंह ने पहले दावा किया था कि एम्स के एक डॉक्टर के अनुसार, अभिनेता की मौत का कारण "200% गला घोंटना" था। विकास सिंह ने कहा था, "SSR [सुशांत सिंह राजपूत] की हत्या के लिए अपहरण को आत्महत्या में बदलने का फैसला लेने वाली CBI में देरी से निराश होकर। AIIMS टीम का हिस्सा रहे डॉक्टर ने मुझे बहुत पहले ही बता दिया था कि मेरे द्वारा भेजी गई तस्वीरें।" 200% का संकेत दिया कि यह गला घोंट कर मौत है न कि आत्महत्या। ”

डॉ. सुधीर गुप्ता ने इन दावों को "गलत" करार दिया था और विकास सिंह के जवाब में कहा था, "जांच अभी भी चल रही है। वह जो कह रहे हैं वह सही नहीं है। हम सिर्फ लिगचर के आधार पर हत्या या आत्महत्या पर निष्कर्ष नहीं निकाल सकते। अपराध के निशान और दृश्य। अधिक जांच की आवश्यकता है जो अभी भी चल रही है और निष्कर्ष नहीं निकला है। "


सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को उनके बांद्रा स्थित घर में मृत पाया गया था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था और उसी दिन एक एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की थी, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू की। अभिनेता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण के रूप में फांसी के कारण श्वासावरोध भी बताया गया था।

सुशांत सिंह राजपूत केस: फरहान अख्तर ने दावा किया कि SSR का Ex. Cook उनके लिए काम करता है



अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने हालिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व रसोइया, केशव को नियुक्त किया है। हाल ही में एक समाचार चैनल द्वारा यह बताया गया कि केशव फरहान के लिए काम कर रहा है। फरहान ने दावों को खारिज करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने एक टीवी न्यूज डिबेट का एक स्क्रेंब साझा करते हुए लिखा, “रिकॉर्ड के लिए: मेरे पास केशव नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। हैरानी की बात है कि झूठ बोलने के लिए मशहूर एक फर्जी न्यूज चैनल ने एक और झूठ बोला। 



कृपया इतना भोला होना बंद करो। सिर्फ इसलिए कि एक आदमी इसे टीवी पर चिल्लाता है, यह सच नहीं है। " इस बीच, सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, ताकि मृतक अभिनेता को न्याय सुनिश्चित करने में उनके हस्तक्षेप के लिए शुक्रिया कहा जा सके। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि राजपूत के 74 वर्षीय पिता केके सिंह ने कुमार से कहा कि उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया है, तो महाराष्ट्र सरकार इस मामले को बंद कर देगी। पटना में जन्मे अभिनेता को 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। उनके पिता ने 25 जुलाई को पटना में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनकी मृत्यु के संबंध में विभिन्न आरोप लगाए गए थे। बिहार सरकार ने 4 अगस्त को मौत के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की।

दूसरी ओर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) फॉरेंसिक विभाग ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में CBI के साथ अपनी रिपोर्ट पेश की है और शव परीक्षण रिपोर्ट में मृत्यु के समय की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया है और मंदबुद्धि की ओर इशारा किया है कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष, सूत्रों ने कहा स्रोत ने दिवंगत अभिनेता की मृत्यु में विषाक्तता के कोण को खारिज कर दिया। 

एम्स के एक सूत्र ने बताया कि डॉ। सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता वाली फोरेंसिक बोर्ड ने अपनी निर्णायक रिपोर्ट केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पास जमा कर दी है। सूत्र ने कहा कि एजेंसी के साथ पेश की गई निर्णायक रिपोर्ट में, डॉक्टरों ने कूपर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में मंद प्रकाश व्यवस्था की ओर इशारा किया है। सुशांत का शव परीक्षण कूपर अस्पताल के तीन डॉक्टरों द्वारा 14 जून की रात किया गया था। सूत्र ने आगे कहा कि मौत का समय गायब होना एक और बिंदु था जहां डॉक्टरों ने अपने पेट में पाए जाने वाले पदार्थ के बारे में अनिश्चितता से अलग चिंता व्यक्त की है।

सुशांत से जुड़े ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 October तक बढ़ी

Judicial custody of actress Riya Chakraborty extended till October 6 in Sushant's drugs case

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत छह अक्टूबर तक बढ़ गई है। विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने रिया की न्यायिक हिरासत को आगे बढ़ाया है। वहीं, रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी जमानत याचिका दायर की है, जिस पर कल बुधवार को सुनवाई होगी। आपको बता दें कि इससे पहले 11 सितंबर को मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने एक्ट्रेस रिया, उसका भाई शौविक और चार अन्य लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

दोषी साबित होने पर रिया को 10 साल जेल में गुजारने होंगे

Judicial-custody-of-actress-Riya-Chakraborty-extended-till-October-6-in-Sushant-drugs-case

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में ड्रग्स से जुड़े तारों की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती को आठ सितंबर को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे कई दौर की पूछताछ हुई थी। जानकारी के लिए बता दें कि अगर रिया इस मामले में दोषी करार दी जाती हैं, तो उन्हें 10 साल जेल में गुजारने पड़ सकते हैं। गिरफ्तारी के बाद रिया ने अदालत ने समक्ष जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर 11 सितंबर को सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि रिया चक्रवर्ती को जमानत नहीं दी जा सकती है, क्योंकि वह सबूतों को नष्ट कर सकती हैं और अन्य आरोपियों को सतर्क कर सकती हैं। अपनी याचिका में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है और वह निर्दोष हैं।

मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एनसीबी ड्रग्स मामले की कर रही जांच

उल्लेखनीय है कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के कई धाराओं के तहत बुक किया गया है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एनसीबी ड्रग्स मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान एनसीबी को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। यही कारण है कि एनसीबी ने अब तक 17 से अधिक गिरफ्तारियां की हैं। एनसीबी ने अब तक रिया के अलावा, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा समेत मुंबई और गोवा से कई ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। बता दें, इस मामले की जांच NCB के अलावा, CBI और ED भी कर रही हैं।

ड्रग्स, सुशांत और रिया के रिश्तों को लेकर NCB का सबसे सनसनीखेज खुलासा, एजेंसी ने बताया- एक...



सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रही एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कोर्ट में कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर थीं, जिसमें हाई सोसायटी के कई जाने-माने लोग और ड्रग सप्लायर्स शामिल रहे हैं। एनसीबी ने कहा है कि ड्रग का सेवन करने के मामले में रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को बढ़ावा देने की आरोपी हैं।



एजेंसी ने बताया, "सम्पूर्ण परिदृश्य को देखते हुए यह सामने आता है कि रिया चक्रवर्ती इस बात से अवगत थीं कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग का सेवन करते थे और इस दौरान न केवल उन्हें ऐसा करने का बढ़ावा दिया गया बल्कि उनसे पूरी बात भी छिपाई गई।"

यह सुशांत की मौत में रिया की भूमिका के बारे में अब तक का सबसे सनसनीखेज खुलासा है। एनसीबी ने एक बार फिर से रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि उनके खिलाफ ऐसे कई सबूत मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि वह ड्रग ट्रैफिकिंग में शामिल रही हैं।

एनसीबी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एक आपराधिक साजिश के तहत रिया ने ड्रग्स के लेन-देन के लिए अन्य अभियुक्तों का समर्थन किया, उन्हें ऐसा करने के लिए बढ़ावा दिया और पैसे से भी उनकी मदद कीं।

एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे में रिया ने बयान दिया है कि उन्होंने सैमुएल मिरांडा और दीपेश सावंत को उन ड्रग्स के पैसे चुकाए हैं, जिन्हें बाद में सुशांत को सेवन के लिए दिया गया।

एनसीबी ने कहा कि यह साफ है कि जिन ड्रग्स के लिए पैसे चुकाए गए थे, वे निजी उपयोग के लिए नहीं थे बल्कि ऐसा किसी और को इनकी आपूर्ति कराए जाने के लिए किया गया और यह एनडीपीएस 1985 की धारा 27ए के तहत आता है।

एनसीबी ने एक हलफनामे में कहा है कि जांच एक महत्वपूर्ण चरण में है और अगर इस वक्त रिया को जमानत मिल जाती है, तो इससे छानबीन बाधित होगी।

एनसीबी ने कहा कि रिया मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल रही है, यह साबित करने के लिए कई सबूत हैं। वह ड्रग पहुंचाने के काम में न सिर्फ मदद देती थीं बल्कि क्रेडिट कार्ड, नकद और ऐसे ही कई माध्यमों से इनका भुगतान भी करती थीं।

एजेंसी ने आगे कहा कि रिया ने अपने घर पर ड्रग्स को रखने और सुशांत को सेवन करने की भी अनुमति दीं। एनसीबी ने कहा कि यह मामला अब एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट) के तहत भी आता है और इसलिए इस पर अब इनका भी अधिकार है।


यह भी पढ़ें -

निया शर्मा ने सुशांत सिंह के केस को लेकर बात करते हुए कहा "बेफालतू का हल्ला हो रहा है"

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का केस पिछले 3 महीनों से चर्चा का विषय बना ही हुआ हैं और समय के साथ यह केस और भी उलझता ही जा रहा है। अभिनेता की अचानक हुई मृत्यु कि जांच सीबीआई और एनसीबी द्वारा अभी भी जारी है। हाल ही में इस केस को लेे कर बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती और उनके भाई शोविक् चक्रबर्ती को न्यायिक हिरासत में ले लिया है। लेकिन फिर भी अभी भी इस केस की चर्चा न्यूज चैनल्स पर देखने को मिल रही है। निया शर्मा जिन्होंने हाल ही में टीवी इंडस्ट्री में अपने दस वर्ष पूरे कर लिए है उन्होंने भी इस मुद्दे पे हाल ही मेे अपनी राय रखी है।


nia sharma and sushant singh rajput

निया शर्मा ने कहा कि वो मुंबई में एक न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए आईं थी लेकिन उनकी किस्मत मेे एक्टर बनना ही लिखा था। निया ने आगे कहा कि लोगो को चैट शोज में कोर्ट की तरह जज किया जाता है जिसकी अब कोई भी जरूरत नहीं है। निया के अनुसार सिर्फ वो लोग जो सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के केस मेे शामिल है सिर्फ वही लोग बोले और बाकी सब लोग अपने मुंह को बंद रखे क्योंकि वो लोग बेफालतू हल्ला कर रहे है। निया को लगता है कि लोग अपने बिस्तर से सिर्फ लाइम लाइट पाने के लिए ट्वीट कर रहे है ।

निया शर्मा ने सुशांत सिंह के केस

निया शर्मा ने आगे जोड़ा की सिर्फ वो लोग जो कि इस मैटर को देख रहे हो या इससे जुड़े हो वो इस पर सिर्फ बोले वही बाकी सभी लोग शांत रहे क्योंकि वो सिर्फ इस केस में हल्ला कर रहे है और इसे और भी उलझा रहे है।निया शर्मा हाल ही में नागिन 4 मेे नजर आईं थीं और उन्होंने खतरों के खिलाड़ी मेड आईं इंडिया की ट्रॉफी भी जीत कर अपने नाम कर ली है।

आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो कर ले।


यह भी पढ़ें -

एनसीबी के समन के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मां के साथ मुंबई पहुंची सारा अली खान

saraalikhan-arrives-in-mumbai-after-being-summoned-by-ncb
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम सामने आने लगे हैं। इस मामले में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का नाम भी आ गया है। सारा अली खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने समन भेजा है। सारा अली खान गोवा से मुंबई पहुंच चुकी हैं। एयरपोर्ट पर 25 साल की सारा अली खान को मां अमृता सिंह के साथ देखा गया।

सारा अली खान मुंबई में नहीं थी, इस कारण एनसीबी ने उन्हें 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया। 26 सितंबर को अभिनेत्री सारा अली खान के साथ श्रद्धा कपूर को भी बुलाया गया है। वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कल (25 सितंबर) एनसीबी के सामने पेश होने वाली हैं। रकुल प्रीत सिंह, जिन्हें आ
ज एनसीबी के सामने पेश होना था, से कल पूछताछ की जाएगी।
वहीं दीपिका पादुकोण ने गोवा में शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग को बीच में छोड़ दी है। दीपिका पादुकोण भी गोवा से मुंबई आ चुकी है। इससे पहले एनसीबी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी तलब किया था, लेकिन करिश्मा प्रकाश खराब स्वास्थ्य के कारण एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाई थी।
सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी रिलीज फिल्म ‘छिछोरे’ की लीड एक्ट्रेस थी।

एनसीबी ने इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा रिया के व्हाट्स एप चैट सामने आने के बाद हुआ था। चैट में ड्रग्स खरीदने की बातचीत का पता चला था। ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती 8 सितंबर को गिरफ्तार हुई थी। उसके बाद से वे मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। दो बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।

दीपिका पादुकोण के घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा, पत्नी के लिए रणवीर सिंह ने एसीबी से किया ये अनुरोध

दीपिका पादुकोण के घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा, पत्नी के लिए रणवीर सिंह ने एसीबी से किया ये अनुरोध
युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद अब तक कई बॉलीवुड हस्तियों का नाम सामने आ जा चुका है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मामले में ड्रग्स एंगल की जांच तेज कर दी है। एनसीबी पूछताछ के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह सहित कई हस्तियों को समन जारी किया है। मामले में करीब 39 सेलिब्रिटी एनसीबी के रडार पर हैं। रकुल प्रीत सिंह शुक्रवार को ड्रग्स मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर पहुंची। दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंची हैं। इससे पहले गुरुवार को फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंची थी।


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दीपिका पादुकोण को समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है। दीपिका पादुकोण से पहले आज पूछताछ की जानी थी, लेकिन आज उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद कल (26 सितंबर) उनसे पूछताछ की जाएगी। दीपिका गुरुवार देर शाम गोवा से मुंबई आ गई है। दीपिका पादुकोण के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दीपिका से एनसीबी की टीम शनिवार को पूछताछ करेगी। दीपिका के पति अभिनेता रणवीर सिंह ने एनसीबी से अनुरोध किया है पूछताछ के दौरान उन्हें दीपिका के साथ रहने दिया जाए। एनसीबी को दिए अपने आवेदन में रणवीर ने कहा है कि दीपिका पादुकोण को कभी-कभी घबराहट होती है, इसलिए उन्हें उनकी पत्नी के साथ रहने की अनुमति दी जाए।

ड्रग्स मामले में जया साहा से पूछताछ के दौरान इनका नाम सामने आया था। जया साहा सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर रही है। जया साहा ने पूछताछ में कुछ अहम जानकारी दी है। जया साहा की व्हाट्स एप चैट से ही दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया है। करिश्मा के व्हाट्स एप चैट में डी के साथ ड्रग्स के बारे में बातचीत सामने आई है। एनसीबी जानना चाहती है कि यह डी नाम का शख्स कौन है। एनसीब ने अभी तक इस मामले में 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं।

ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व मैनेजर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

ncb-arrested-former-dharma-production-manager-horizon-prasad-in-drugs-case

मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व मैनेजर क्षितिज प्रसाद को 27 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। क्षितिज की गिरफ्तारी के बाद करण जौहर की मुसीबतें बढ़ती जा रहा हैं। एनसीबी करण जौहर के घर पर हुई पार्टी के वीडियो की गहन छानबीन कर रहा है।

जानकारी के अनुसार एनसीबी ने आज क्षितिज प्रसाद की गिरफ्तार के बाद मुंबई के अंधेरी में 5 ठिकानों पर छापा मारा है, लेकिन छापे का ब्योरा अभी तक प्राप्त नहीं हो सका है। एनसीबी इसी मामले में धर्मा प्रोडक्शन के एक अन्य अधिकारी अनुभव से गहन पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद एनसीबी चैट के आधार पर फिल्म अभिनेत्री एवं सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित 19 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक सहित अन्य ड्रग पेडलरों से गहन छानबीन कर रही है। मामले में सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से एनसीबी को महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। एनसबी ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से आज साढ़े 5 घंटे पूछताछ की है और सारा अली खान, श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर रही है। एनसीबी इसी मामले में टीवी एक्टर अबीगेल पांडे, सनम जोहर से भी पूछताछ कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन सभी लोगों से पूछताछ के बाद करण जौहर को भी एनसीबी समन जारी करने की तैयारी कर रही है।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने अपनी संगीन तस्वीरों को शेयर किया है

Shweta, sister of Sushant Singh Rajput has shared her sobering pictures
सुशांत सिंह राजपूत की यूएस बेस्ड बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। 14 जून को उनके असामयिक निधन के बाद से, वह अपने प्रशंसकों के साथ दिवंगत अभिनेता की बहुत सी अनदेखी और दुर्लभ पोस्ट साझा कर रही हैं। हाल ही में, उसने सुशांत की विशेषता वाली अपनी संगीन तस्वीरों में से कुछ फेक तस्वीरें साझा कीं और मेमोरी लेन को बंद कर दिया।


तस्वीरों में सुशांत अपनी बहन के साथ उनके संगीत समारोह में नाचते हुए देखे जा सकते हैं। उन्हें एक सफेद शर्ट और नीली जींस पहने देखा जा सकता है, जबकि श्वेता को हाथों में मेहंदी के साथ एक भव्य पारंपरिक पोशाक पहने देखा जा सकता है।

Shweta, sister of Sushant Singh Rajput has shared her sobering pictures

हाल ही में श्वेता ने सुशांत की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया था। तस्वीरों में से एक फिल्म 'केदारनाथ' की है, जबकि दूसरी में हम SSR को जिम में कसरत करते हुए देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर कोलाज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “उन्होंने (भाई) जो भी किया, उन्होंने अपना 100% दिया। अब न्याय और क्रांति भी शत-प्रतिशत होगी।

Shweta, sister of Sushant Singh Rajput has shared her sobering pictures

इस बीच, सुशांत की मौत के मामले की जांच वर्तमान में CBI, NCB और ED द्वारा की जा रही है। दिवंगत अभिनेता की मौत की जांच से जुड़े ड्रग मामले में उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को NCB द्वारा गिरफ्तार किया गया था। NCB ने सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण और रकुल प्रीत सिंह को भी समन जारी किया है। रकुल से आज (25 सितंबर) जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ की जाएगी, जबकि दीपिका, सारा और श्रद्धा को 26 सितंबर को बुलाया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत Murder Case में रिया चक्रवर्ती लैपटॉप और मोबाइल फोन दे रही है गवाही, इस तरह होती थी इन ड्रग्स पैडलर से बातचीत

एक लंबे समय के बाद बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, दरअसल बात ही ऐसी है कि जो भी यह खबर सुन रहा है वह खुश हो जा रहा है । सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड या चक्रवर्ती लगातार कई दिनों तक सीबीआई साथ पूछताछ में शामिल रही हैं, और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया से लगातार कई बार पूछताछ की।


कुछ दिन चले पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी गिरफ्त में ले लिया, इसके बाद रिया चक्रवर्ती में अब तक 3 लोगों का नाम एनसीबी को बताया है जो कि ड्रग्स के मामले से जुड़ा हुआ है,वहीं दूसरी तरफ आज एनसीबी रिया के घर पर जांच पड़ताल करने पहुंची थी ।


इस दौरान एनसीबी के हाथ मोबाइल फोन और लैपटॉप लगा है, हालांकि यह मोबाइल फोन रिया चक्रवर्ती इस्तेमाल करती थी, इस मोबाइल फोन के जरिए रिया व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ी थी जहां वह ड्रग्स से जुड़े बातचीत किया करती थी । हालांकि चौंकाने वाला बात यह है कि, वह मोबाइल फोन रिया चक्रवर्ती की नहीं है बल्कि वह अपनी मां के मोबाइल फोन से ड्रग्स पैडलर से बातचीत किया करती थी।

CBI के द्वारा पूछताछ किए जाने पर फोटोग्राफर सिद्धार्थ पिठानी ने सुशांत सिंह के बारे में कहां कुछ ऐसा, चौक गई सीबीआई

Photographer-Siddharth-Pithani-said-something-about-Sushant-Singh-when-questioned-by-CBI
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में आए दिन कुछ अलग खुलासे हो रहे हैं, जहां एक तरफ मुद्दा यह है कि सुशांत सिंह का मर्डर हुआ था या फिर या आत्महत्या था, वहीं दूसरी तरफ इस केस के का रुख पलटने लगा है या यूं कहें कि केस अपने मुद्दों से पूरी तरह भटक चुका है।

यह केस अब पूरी तरह से ड्रग्स के एंगल पर पहुंच गया है,और इस केस को अब सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक साथ सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं । सीबीआई इस केस में कोई भी लापरवाही नहीं करनी चाहती है और इसीलिए वह लगातार सुशांत से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है।

ताजा रिपोर्ट के हिसाब से, सुशांत सिंह के फ्लैट में और फोटोग्राफर सिद्धार्थ पिठानी में एक बड़ा खुलासा किया है, सिद्धार्थ ने सीबीआई के सामने यह कहा है कि सुशांत की मैनेजर दिशा सलियान के मौत के बाद अभिनेता काफी डरे रहने लगे थे, और उन्होंने क्या कहा था कि अब उन्हें भी मार दिया जाएगा यही नहीं बल्कि सुशांत दिशा के मौत के बाद अपने सुरक्षा बढ़ाने का सोच रहे थे।

इस एंगल के सामने आते हैं सीबीआई ने पूरी के साथ दिशा सलियान और सुशांत सिंह के मर्डर के बीच की लिंक खोजने शुरू कर दी है, जल्द ही दिशा से जुड़े हुए हर लोगों से पूछताछ की जाएगी ।

फ्लैट नहीं ब्लकि फॉर्महाउस पर हुआ था सुशांत का मर्डर, 6-7 लोगों ने किया था मिलकर हमला !

दोस्तों बॉलीवुड अभिलनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज यानि 14 सितंबर को 3 महीने हो गए हैं। हालांकि अब तक भी उनकी मौत के राज से पर्दा नहीं उठ पाया है कि आखिर उनकी मौत की असली वजह क्या थी? खबरें हैं कि सीबीआई के हाथ कई पुख्ता सबूत लगे है, जिससे वो कोर्ट में ये बात साबित कर सकते है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी। वहीं सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई सरह की थ्योरी सामने आ रही हैं।


हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक नई थ्योरी के मुताबिक सुशांत को उनके बांद्रा वाले फ्लैट में नहीं बल्कि पावना लेक के पास मौजूद फॉर्महाउस पर मारा गया था। इस थ्योरी के मुताबिक सुशांत को उनके फॉर्महाउस में मारने के बाद उनकी डेडबॉडी को बांद्रा वाले फ्लैट में लाया गया और ऐसी रिस्थितियां बनाई गई, जिससे ये लगे कि एक्टर ने अपनी जान खुद ही ली है। खैर सुशांत के निधन के बाद कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आए, जिसने हर किसी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया था कि इस केस में कोई ना कोई फाउल प्ले तो जरुर है।


इससे पहले एक थ्योरी सामने आई थी जिसमें कहा गया कि सुशांत का मर्डर करने वालों ने उनकी मौत का लाइव टेलीकास्ट किया था। विभोर आनंद ने ट्वीट कर लिखा- ‘सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सालियान और माइनर लड़की के मर्डर को डार्क वेब के जरिए पूरे दुनिया भर में लाइव टेलीकास्ट किया गया था। यही वजह है क सुशांत को इतनी बेरहमी के साथ मारा गया और सभी बॉलीवुड स्टार्स सुशांत को लाइव मरता हुआ देख रहे थे।’ इस दावे को सुन सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के होश उड़ चुके हैं।


ऐसा भी कहा जा रहा है कि सुशांत से कोई राज ना उगलने की धमकी दी रही थी, लेकिन जब वो नहीं मानें तो 6-7 लोगों ने उन पर एक साथ हमला किया और उन्हें शॉटगन की मदद से पैरालाइज भी कर दिया गया। इसके बाद इन्हीं लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को तड़पा-तड़पाकर मारा था।

यह भी पढ़ें- 

अंकिता लोखंडे को kiss करते हुए सुशांत सिंह राजपूत का पुराना वीडियो हो रहा है वायरल

old-video-of-sushant-singh-rajput-kissing-ankita-lokhande-is-getting-viral
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) लगातार उनके लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। वहीं इस केस में सीबीआई भी अपनी जांच में जुट चुकी है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Shovik chakraborty) को गिरफ्तार भी किया गया है। इन सबके बीच अब सोशल मीडिया (Social Media) पर सुशांत और अंकिता का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे और एक्टर अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने सुशांत को ट्रिब्यूट देते हुए एक इमोशनल गाना गाया है, जिसका एक वीडियो बनाया गया है। इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बीच बिताए कुछ पुराने पलों को भी डाला गया है, जिसे सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

सुशांत को सही ​इलाज से रिया चक्रवर्ती ने दूर क्यों रखा?


सुशांत सिंह राजपूत के Unseen वीडियो देखने के बाद पहली बार लोग कह रहे हैं कि आखिर रिया चक्रवर्ती ये वीडियो क्यों बना रही थीं? ऐसे किसी मौके का वीडियो बनाने के पीछे उनका क्या मकसद हो सकता है? दूसरी बात यह कि रिया चक्रवर्ती जब ये वीडियो बना रही हैं तो वो इस बात का ध्यान रखेंगी ही कि उनका रोल पॉजिटिव दिखे। इसीलिए वो वीडियो में भी अच्छी-अच्छी बातें ही कर रही हैं। तीसरी बात अब यह पूछी जा रही है कि क्या रिया चक्रवर्ती ने ही ड्रग्स दे-देकर सुशांत को इस हाल में पहुंचा दिया था और अब वो उनका वीडियो बनाकर कोई सबूत तैयार कर रही थीं? 
  1. सुशांत को सही ​इलाज से रिया ने दूर क्यों रखा?.
  2. सुशांत के साथ रिहा का विशवासघात क्यों ?
  3. सुशांत को दवा के बदले ड्रग्स क्यों दे रही थी रिहा ?
  4. सुशांत को सही इलाज से रिहा ने दूर क्यों रखा ?
  5. सुशांत मामले की जांच अब किस ओर जाएगी ?
  6. सुशांत सिंह का रिमोट कंट्रोल रिहा के पास ?
  7. बॉलीवुड में ड्रग्स रैकिट की बड़ी मछली कौन ?
  8. ड्रग्स रैकिट के वो 25 नाम कब सामने आएंगे ?
  9. रिहा के साथ बॉलीवुड का ड्रग्स गैंग 'कार्रवाई कब ?

अब शिबानी दांडेकर भी उतरी रिया चक्रबर्ती के सपोर्ट मेे, इंस्टाग्राम पर रिया के सपोर्ट मेे लिखा कुछ ऐसा




सिबानी दांडेकर 2 सितंबर को इंस्टाग्राम मेे आ कर अपनी दोस्त रिया चक्रबर्ती के सपोर्ट मेे नजर आईं जो कि सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु केस मेे मुख्य आरोपी बताई जा रही है।सीबानी, जो कि रिया को तब से जानती है जब दोनों 16 वर्ष की थी , एक लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट मेे शिबानी ने रिया को हिम्मत वाली , जीवंत व्यक्ति और अकेली बताया है । शिबानी ने लिखा मै साक्ष्य हूं मैंने कुछ महीनों से उसे और उनके परिवार को उनके व्यक्तित्व के विपरित देखा है। हम मीडिया को चील के रूप में देख रहे है जो कि एक चुड़ैल का शिकार करना चाहती है। एक बेकसूर लड़की और उसके परिवार को टॉर्चर और तंग कर रही है । मीडिया को तो बस टीआरपी चाहिए एक लड़की पर क्या गुजर रही है इससे उसे कुछ लेना देना नहीं।


उन्होंने आगे लिखा उसके आम मानवाधिकारों का भी हनन किया जा रहा है। मीडिया न्यायाधीश कि तरह फैसला लेते जा रही है बिना किसी सबूत के। हम पत्रकारिता और इंसानियत की मृत्यु होते हुए देख रहे है । उसकी गुनाह क्या है यही की वो एक लड़के से प्यार करती थी उसके मुश्किल वक्त मेे भी उसके साथ रही थी 


रिया को हिम्मत कि मूर्ति बताते हुए शिबानी ने आगे लिखा तुम्हारे लिए मेरे दिल में बेहद प्यार और इज्जत है। तुम्हे आज अपनी बेगुनाही के लिए लड़ना पड़ रहा है यह जानते हुए कि तुम बेगुनाह हो। तुम्हारा कसूर इतना है कि तुमने एक लड़के को उसके बुरे वक़्त मेे भी संभाला , उसे खुद से भी अधिक प्यार दिया, मै माफी मांगती हूं कि कई लोग तुम्हें गुनेहगार समझते है, माफी माफी मांगती हूं कि लोग तुम्हें नीचा दिखा रहे है, मै माफी मांगती हूं कि तुम्हे अपने जीवन का सबसे बुरा अनुभव हो रहा है। मुझे माफ़ कर दो , मै हमेशा तुम्हारे साथ हूं।

आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो कर ले।

सुशांत केस: Rhea Chakraborty से आज ये 20 सवाल पूछ सकती है NCB की टीम


मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) आज रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ करेगी. सुत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को NCB की टीम गिरफ्तार भी कर सकती है.
क्या आज गिरफ्तार हो सकती हैं रिया चक्रवर्ती? 


एनसीबी आज व्हाट्सऐप में ड्रग्स चैट को लेकर रिया चक्रवर्ती को पूछताछ करेगी. सुत्रों के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी आज गिरफ्तार कर सकती है. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से सवालों की पूरी लिस्ट तैयार कर रखी है. Zee News के पास उन 20 सवालों की लिस्ट है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया चक्रवर्ती से पूछ सकता है…




NCB द्वारा रिया से पूछे जाने वाले ये रहे संभावित 20 सवाल


1. वहाट्सऐप चैट में आप खुद थीं? अगर हां, तो किस-किस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट की थीं?
2. क्या आप खुद भी ड्रग्स का लेती हैं? अगर हां, तो कौन-कौन सी ड्रग्स लेती हैं?
3. आप किस-किस के लिए ड्रग्स मंगवाती थीं?
4. आप किस-किस के जरिए ड्रग्स मंगवाती थीं?
5. पैसों का भुगतान कौन और कैसे किया जाता था?
6. 17 मार्च की शोविक के साथ चैट में किसके लिए बड्ड की डिमांड कर रही थीं?
7. आपने पहली बार कब और कौन सी ड्रग्स ली?
8. आपका भाई आपके कहने पर ड्रग्स लाता था? या आपने शोविक के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया?
9. सुशांत ड्रग्स का सेवन करते हैं ये बात आपको कब पता चली?
10. अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे, तो आपने उन्हें रोका क्यों नहीं? 
11. क्या सुशांत खुद भी किसी से ड्रग्स मंगवाते थे? 
12. सुशांत ने कभी बताया कि उनको ड्रग्स लेने की लत कब और कैसे लगी?
13. अगर आपको पता था सुशांत की तबीयत ठीक नहीं है, फिर आपने उन्हें ड्रग्स का सेवन करने से रोका क्यों नहीं?
14. क्या आप ड्रग्स के जरिए पैसे कमा रही थीं?
15. ड्रग्स खरीदने के लिए किसके पैसों का इस्तेमाल किया?
16. बॉलीवुड में वो कौन-कौन लोग हैं, जो पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते हैं? 
17. आपके भाई ने कई लोगों के नाम बताए हैं. हम आपके मुंह से सुनना चाहते हैं?
18. सैमुअल मिरांडा के जरिए आपने ड्रग्स मंगवाई हैं या हमेशा शोविक के जरिए मंगवाती थीं?
19. आप, सुशांत और शोविक ड्रग्स का सेवन करते थे, ये बात किस-किस को पता थी? 
20. क्या आपने कभी दीपेश सावंत से भी ड्रग्स मंगवाई है?

सुत्रों की मानें तो आज रिया, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के स्टाफ रहे दीपेश सावंत को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ हो सकती है. बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डीजी ने कहा कि इस केस में बड़ी मछली की तलाश है. सुशांत के कथित सुसाइड केस में अब गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो गया है. केस से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रही NCB ने शनिवार देर शाम 8वीं गिरफ्तारी की है. अधिकारियों ने शनिवार को दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है. 
सरकारी गवाह बनेगा दीपेश



जानकारी के अनुसार, NCB दीपेश को सरकारी गवाह के रूप में कोर्ट में पेश करने जा रही है. इससे पहले सुशांत केस की तहकीकात आगे बढ़ाते हुए एनसीबी ने शुक्रवार को शोविक और सैमुअल के अलावा 5 लोगों अब्बास, करण, जैद, बासित और कैजान को गिरफ्तार किया था. इसमें से अब्बास और करन को थोड़ी देर बाद ही जमानत मिल गई थी, जबकि कैरान को शनिवार को जमानत मिली. 

संजय राउत ने Kangana Ranaut को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, तो एक्ट्रेस ने ट्वीट कर किया पलटवार

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने ट्वीट के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सुशांत के सुसाइड के बाद से कंगना बॉलीवुड के कई दिग्गजों पर नेपोटिज्म से लेकर ड्रग्स लेने तक के आरोप लगा चुकी हैं. वह खुलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के पीछे का सच सबके सामने ला रही हैं. वहीं, गुरुवार (03 सितंबर) को बॉलीवुड सितारों के बजाय शिवसेना नेता संजय राउत को आड़े हाथों ले लिया था. 

दरअसल, संजय राउत ने धमकी भरे लगजे में मुंबई वापस न आने को कहा था, जिस पर कंगना बिगड़ गई थीं और उन्होंने शिवसेना राज में मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी. उन्होंने निशाना तो शिवसेना सरकार पर साधा था, लेकिन जिस तरह से लिखा गया, उससे उनके विरोधियों को मौका मिल गया कि उस बयान को मुंबई के खिलाफ दिखाकर कंगना को निशाने पर लिया जाए.
वहीं, एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कंगना रनौत के सवाल पर संजय राउत नाराज हो गए और इस दौरान उन्होंने कंगना पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके कंगना ने शनिवार को एक और ट्वीट कर यह बताया, ‘साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे एक साइको घोषित कर दिया था. 2016 में उन्होंने मुझे एक चुड़ैल कहा और 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे हरामखोर लड़की का खिताब दे दिया. इन सभी लोगों ने मेरे साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने कहा कि सुशांत की हत्या के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं. असहिष्णुता पर बहस करने वाले योद्धा कहां हैं?’ 
वहीं, दूसरी ओर कंगना रनौत के बचाव में राष्ट्रीय महिला आयोग आ गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की गिरफ्तारी की मांग की है. शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना रनौत को धमकी दी थी. दरअसल, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि सांसद संजय राउत ने कंगना को नम्रता भरे शब्दों से समझा दिया है. अगर फिर भी वो यहां आती हैं, तो हम उसका मुंह तोड़ देंगे. मैं गृह मंत्री से मांग करता हूं कि कंगना के खिलाफ राज द्रोह का केस दर्ज हो, क्योंकि उन्होंने इंडस्ट्रियल और सेलिब्रिटी बनाने वाली मुंबई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना की है.
इससे पहले 4 सितंबर को कंगना रनौत ने दो ट्वीट किए थे. अपने पहले ट्वीट उन्होंने लिखा था, ‘किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है और मैं डंके की चोट पर कहती हूं हां, मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?’ 
वहीं, दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा था, ‘इनकी औकात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फिल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो. मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया. शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म बनाई. आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र के लिए?’