Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label bollywood celebs. Show all posts

जया ने रेखा को घर पर बुलाया, डिनर करवाया, फिर कही ऐसी बात जिसे सुनकर हैरान रह गई थी एक्ट्रेस

जया बच्चन आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रही है. जया बच्चन भले ही फिल्मों से दूर हूं. लेकिन एक समय वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री थी. जया और अमिताभ की शादी 1973 में हुई. हालांकि कुछ समय बाद अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें आने लगी.

jaya bachchan

एक दिन जया बच्चन को भी इस बारे में पता चल गया. इसके बाद जया बच्चन ने रेखा को डिनर पर बुलाया जिसके बाद सब कुछ बदल गया. अमिताभ बच्चन उस दिन शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए हुए थे .जया ने मौका देखकर रेखा को घर बुला लिया.

jaya bachchan

जब रेखा के घर पहुंची तो जया ने उनका स्वागत किया. उन्हें डिनर करवाया. दोनों के बीच बहुत सारी बातें हुई. लेकिन दोनों के बीच अमिताभ का जिक्र नहीं हुआ. जब रेखा लौटने लगी तो जया ने दरवाजे पर रेखा को कहा- चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोडूंगी.

jaya bachchan

यह बात सुनकर रेखा हैरान रह गई. इस दौरान रेखा ने जया से कुछ नहीं कहा. अमिताभ को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने रेखा से दूरी बनाना शुरू कर दिया. बता दें कि रेखा और अमिताभ बच्चन ने आखिरी बार फिल्म सिलसिला में एक साथ काम किया था. यह फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इसके बाद दोनों को कभी एक साथ नहीं देखा गया.

कभी बनीं कामसूत्र की टीचर तो कभी निभाया तवायफ का किरदार, ये हैं रेखा की 5 बोल्ड फिल्में


बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की जिंदगी हमेशा से विवादों में घिरी रही है. रेखा ने अपना फिल्मी करियर 1970 में रिलीज हुई फिल्म सावन भादो से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. रेखा को अपने करियर के दौरान बोल्ड किरदार भी निभाने पड़े, जो शायद कोई और नहीं निभा पाता.

कामसूत्र


इसमें रेखा ने बहुत ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे. इस फिल्म के जरिए रेखा को बहुत ज्यादा सफलता मिली. इस फिल्म में रेखा ने कामसूत्र पढ़ाने वाली टीचर का किरदार निभाया था.

उत्सव

इस फिल्म में रेखा ने वसंतसेना की भूमिका निभाई थी, जो एक रखैल होती है और एक गरीब आदमी से रिश्ता बनाती है. इस फिल्म में रेखा ने शेखर सुमन के साथ बहुत ज्यादा बोल्ड सीन दिए.

खून भरी मांग


इस फिल्म में रेखा ने जो किरदार निभाया था उससे सब लोग काफी हैरान रह गए थे. रेखा ने पहले अधजल चेहरे वाली औरत का किरदार निभाया. जबकि बाद में फिल्म में उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.

खिलाड़ियों का खिलाड़ी

इस फिल्म में रेखा ने अक्षय कुमार के साथ बहुत ही ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे. इस फिल्म के बाद अक्षय और रेखा के अफेयर की खबरें आने लगी थी.

आस्था

इस फिल्म में रेखा ने ओम पुरी और नवीन निश्चल के साथ काफी इंटीमेट सीन दिए थे. यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया.

रेखा को 15 की उम्र में 25 साल बड़े अभिनेता के साथ करना पड़ा था किसिंग सीन, रातों-रात मचा दिया था तहलका


रेखा बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री है. उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन वह विवादों में भी बहुत ज्यादा रही. रेखा ने अपनी पहली फिल्म से ही सुर्खियां बटोर ली थी. रेखा ने अपना करियर फिल्म अंजाना सफर से शुरू किया था, जिसकी शूटिंग 1969 में शुरू हुई थी. लेकिन यह फिल्म 10 साल बाद दो शिकारी के नाम से रिलीज हुई.


इस फिल्म में रेखा ने एक सीन दिया था जिससे वह रातोंरात मशहूर हो गई थी. इस सीन में रेखा को विश्वजीत को किस करना था. उस समय रेखा केवल 15 साल की थी. लेकिन मजबूरी के चलते उन्होंने इतनी छोटी उम्र में खुद से 25 साल बड़ी हीरो के साथ किसिंग सीन देकर खूब तहलका मचाया था.


फिल्म के सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाने की कोशिश की थी. जब यह मामला कोर्ट में पहुंचा तो कमेटी ने जांच के बाद कहा- किसिंग सीन दो लोगों का पर्सनल मामला है. अगर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है तो किसी तीसरे को भी नहीं होनी चाहिए. यह मामला इतना बढ़ गया था कि अमेरिका की लाइफ मैगजीन में इस पर कवर स्टोरी छपी थी, जिसका टाइटल था- द किसिंग क्रायसिस ऑफ इंडिया.


इस मैगजीन को फोटो चाहिए थी. इसके लिए रेखा और विश्वजीत को दोबारा बुलाकर किस सीन शूट करवाया गया था. खबरों के मुताबिक यह सीन रेखा को बिना बताए शूट किया गया था. विश्वजीत रेखा को 5 मिनट तक किस करते रहे और वह कुछ नहीं बोली. डायरेक्टर राजा नवाठे ने भी कट नहीं बोला था और यह सीन चलता रहा.

रेखा हैं इस सुपरस्टार की बेटी, पिता से करती थीं नफरत, अंतिम संस्कार में भी नहीं हुई थी शामिल

Emini Ganesan Birthday Special Know About His Life Story

रेखा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन की बेटी हैं. जेमिनी गणेशन ने तमिल सिनेमा में मुख्य रूप से काम किया. रेखा की मां पुष्पावली और जेमिनी गणेशन का विवाह नहीं हुआ था. इसी वजह से रेखा अपने जन्म के साथ ही विवादों में घिर गई. इसी वजह से रेखा अपने पिता से नफरत करती थी.

Emini Ganesan Birthday Special Know About His Life Story

रेखा ने अपनी बायोग्राफी रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में यह बताया था कि उनकी मां पुष्पावली बिन ब्याही मां बन गई थी. पुष्पावली साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री थी. वहीं उनके पिता जेमिनी गणेशन साउथ के बड़े सुपरस्टार थे. लेकिन उन्होंने कभी रेखा को अपना नाम नहीं दिया. जेमिनी गणेशन ने चार शादियां की. लेकिन कभी भी रेखा की मां से शादी नहीं की.

Emini Ganesan Birthday Special Know About His Life Story

रेखा के जन्म के बाद जेमिनी गणेशन के दो और बच्चे हुए. इसी वजह से पुष्पावली का करियर भी खत्म हो गया. रेखा को अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए ही बचपन से काम करना पड़ा. उन्होंने 13 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. जेमिनी गणेशन चाहते तो रेखा को आसानी से फिल्मों में काम दिलवा सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.


इसी वजह से रेखा अपने पिता से नफरत करने लगी. शायद यही वजह रही कि रेखा अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. रेखा इस दौरान कुल्लू मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रही थी. उनके पिता का निधन 22 मार्च 2005 में हुआ था. लेकिन रेखा अपने पिता के अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंची थी.

Palak Tiwari Photos: Palak Tiwari के बोल्ड लुक से मचा तहलका , क्रॉप टॉप में फ्लॉन्ट किया zero फिगर

Palak Tiwari Photos: Palak Tiwari के बोल्ड लुक से मचा तहलका , क्रॉप टॉप में फ्लॉन्ट किया zero फिगर

palak-tiwari-photos-viral

Palak Tiwari Photos: पलक तिवारी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स के चलते लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. इसी बीच उनकी नई तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं.



टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. पलक अपने बोल्ड लुक्स के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं. (Instagram: palaktiwarii)


पलक तिवारी ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है. पलक कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. (Instagram: palaktiwarii)


पलक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपन लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. जिसने एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही हैं. (Instagram: palaktiwarii


शेयर की गई तस्वीरों में पलक क्रॉप टॉप और डेनिम में नजर आ रही हैं. उनका ये अंदाज उनके चाहनेवालों को काफी पसंद आ रहा है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. (Instagram: palaktiwarii)


खुले बाल, बोल्ड मेकअप और शूज के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया है. बता दें, जल्द ही पलक बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली हैं. फैंस उन्हें बड़ी स्क्रिन पर देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं. (Instagram: palaktiwarii)

रेखा ने इस वजह से ठुकरा दिया था राजकुमार का शादी का प्रपोजल

रेखा ने इस वजह से ठुकरा दिया था राजकुमार का शादी का प्रपोजल

हेमा मालिनी ने बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र से शादी की. धर्मेंद्र से पहले संजीव कुमार, जितेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने उन्हें शादी का प्रपोजल दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. मशहूर अभिनेता राजकुमार ने भी हेमा मालिनी को शादी का प्रपोजल दिया था. लेकिन हेमा मालिनी ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

रेखा ने इस वजह से ठुकरा दिया था राजकुमार का शादी का प्रपोजल

दरअसल फिल्म लाल पत्थर के लिए पहले राजकुमार और वैजयंती माला को साइन किया गया था. लेकिन राजकुमार ने वैजयंती माला के साथ काम करने से मना कर दिया और वह हेमा मालिनी के साथ फिल्म करना चाहते थे. हेमा मालिनी उन दिनों फिल्मों में सफलता पाने की कोशिश कर रही थी. जबकि वैजयंती माला का कैरियर बुलंदियों पर था.

रेखा ने इस वजह से ठुकरा दिया था राजकुमार का शादी का प्रपोजल

राजकुमार की जिद के आगे निर्माताओं को झुकना पड़ा और उन्होंने वैजयंती माला को फिल्म से हटा कर हेमा मालिनी को साइन कर लिया. लेकिन हेमा मालिनी ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया. फिर भी राजकुमार ने इस बात का बुरा नहीं माना और उन्होंने हेमा मालिनी को फिल्म के लिए राजी कर लिया. राजकुमार हेमा मालिनी की हर संभव मदद करते थे.

रेखा ने इस वजह से ठुकरा दिया था राजकुमार का शादी का प्रपोजल

हेमा मालिनी को राजकुमार का यह अंदाज बहुत ही अच्छा लगा. हेमा मालिनी पहले से ही राजकुमार की फैन थी. फिल्म के दौरान राजकुमार हेमा मालिनी से प्यार करने लगे और उन्होंने उन्हें शादी का ऑफर दिया. लेकिन हेमा मालिनी ने कहा कि मैं आपको हमसफर के रूप में नहीं बल्कि एक फैन के रूप में पसंद करती हूं. आज भी हेमा मालिनी राजकुमार की बहुत बड़ी फैन है.

इस लड़की के लिए अमिताभ ने रेखा को मारा था थप्पड़, जानकर होगी हैरानी

अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के चर्चे तो जग जाहिर है. इन दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों को काफी अच्छी लगी. लेकिन एक बार एक लड़की की वजह से अमिताभ बच्चन ने रेखा को थप्पड़ मार दिया था.

Amitabh-slaps-Rekha-for-this-girl-knowing-it-will-surprise

इस बात का जिक्र रेखा की जिंदगी पर लिखी गई किताब रेखा-द अनटोल्ड स्टोरी में किया गया है. लेकिन यह बात रेखा ने कभी स्वीकार नहीं की. ऐसा कहा जाता है कि 80 के दशक में अमिताभ और रेखा के बीच नज़दीकियां बहुत ज्यादा बढ़ गई और इस वजह से उनकी पत्नी जया बच्चन की जिंदगी काफी मुश्किलों से भर गई. लेकिन अमिताभ और रेखा ने किसी की परवाह नहीं की.

Amitabh-slaps-Rekha-for-this-girl-knowing-it-will-surprise

फिल्म लावारिस की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन का दिल एक इरानियन डांसर पर आ गया था. इस फिल्म के गाने में नेली नामक डांसर ने बहुत ही बेहतरीन डांस किया था. इसके बाद अमिताभ और डांसर के अफेयर के चर्चे अखबारों में छपने लगे. लेकिन रेखा इन खबरों से परेशान हो गई और एक दिन फिल्म लावारिस के सेट पर पहुंच गई और अमिताभ बच्चन से सफाई मांगी.

Amitabh-slaps-Rekha-for-this-girl-knowing-it-will-surprise

इस बात को लेकर दोनों के बीच बहुत बहस हुई और रेखा को अमिताभ बच्चन ने थप्पड़ मार दिया. इससे रेखा गुस्सा हो गई और उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला में काम करने से मना कर दिया था. लेकिन यश चोपड़ा समझ गए कि रेखा ने यह फैसला गुस्से में लिया. बाद में उन्होंने रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को इस फिल्म के लिए राजी कर लिया. इसके बाद दोनों कभी एक-दूसरे के साथ नजर नहीं आए.

इस सुपरस्टार की बेटी हैं रेखा, पिता से करती थीं इतनी नफरत, अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची


बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रेखा के पिता और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन का 17 नवंबर 1920 को जन्म हुआ था. रेखा अपने जन्म के साथ ही विवादों में घिरी रही. शायद इसी वजह से वह अपने पिता से नफरत भी करती थी.


रेखा की बायोग्राफी रेखा द अनटोल्ड स्टोरी के मुताबिक, रेखा की मां पुष्पावली बिन ब्याही मां बनी थी. वह अपने जमाने की मशहूर साउथ अभिनेत्री थी. वहीं रेखा के पिता जेमिनी गणेशन साउथ सिनेमा के बड़े अभिनेता थे. लेकिन उन्होंने कभी रेखा को अपना नाम नहीं दिया. जैमिनी ने 4 शादियां थी. लेकिन रेखा की मां को कभी नहीं अपनाया.


रेखा के जन्म के बाद पुष्पावली और जैमिनी के दो बच्चे और हुए. लेकिन पुष्पावली का करियर मां बनने के बाद खत्म हो गया. अपने परिवार के खर्चे चलाने के लिए रेखा ने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था.13 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में एंट्री की. 14 साल की उम्र में रेखा की पहली फिल्म आई. जेमिनी गणेशन रेखा को फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से काम दिलवा सकते थे, लेकिन उन्होंने रेखा की मदद नहीं की .इसी वजह से रेखा बचपन से ही उनसे नफरत करने लगी थी.


एक बार दोनों आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे को देख कर रोने लगे. दरअसल 1994 में जेमिनी गणेशन को फिल्म फेयरअवार्ड दिया गया था और यह अवार्ड रेखा ने उन्हें अपने हाथ से दिया. रेखा ने अपने पिता के पैर भी छुए. यह देखकर दोनों भावुक हो गए. 84 साल की उम्र में जेमिनी गणेशन का निधन हो गया. लेकिन रेखा अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची थी.

जब इस हीरो के साथ वक्त बिताने के लिए रेखा ने डायरेक्टर के सामने रखी थी ऐसी शर्त

rekha and villain ranjeet secret love story

मशहूर अभिनेत्री रेखा और रंजीत से जुड़ा एक किस्सा है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. एक समय ऐसा आया जब रेखा ने रंजीत की फिल्म को छोड़ दिया था. रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ वक्त बिताने के लिए अपना फिल्म का शेड्यूल भी बदलवाना चाहा और इसी वजह से वह डायरेक्टर से भी भिड़ गई. हालांकि जब बात नहीं बनी तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी.

rekha and villain ranjeet secret love story

90 के दशक में रंजीत फिल्म कारनामा बना रहे थे. इस दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहती थी. फिल्म में धर्मेंद्र और रेखा को साइन किया गया था. रंजीत ने फिल्म का शेड्यूल शाम का रखा था. लेकिन रेखा को इससे परेशानी थी.

rekha and villain ranjeet secret love story

एक दिन रेखा ने रंजीत से कहा- क्या तुम फिल्म का शेडूल मॉर्निंग में शिफ्ट कर सकते हो. मैं शाम के समय अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताना चाहती हूं. रेखा फिल्म की लीड हीरोइन थी, इसी वजह से रंजीत ने उनकी बात मान ली. इस बात का खुलासा रंजीत ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में किया था. रंजीत ने बताया कि रेखा ने मुझसे रिक्वेस्ट की कि मैं फिल्म का शेड्यूल मॉर्निंग में शिफ्ट कर लूं, क्योंकि वह शाम के समय अमिताभ के साथ समय बिताना चाहती हैं.

rekha and villain ranjeet secret love story

रंजीत अपनी फिल्म को लेकर बहुत परेशान थे. तभी धर्मेंद्र ने उन्हें सलाह दी थी वो रेखा की जगह फिल्म में अनिता राज को साइन कर लें. इसके बाद रंजीत ने यह फिल्म विनोद खन्ना और फराह नाज को लेकर बनाई. हालांकि यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. रेखा ने अमिताभ बच्चन के लिए यह फिल्म छोड़ दी थी.

खूबसूरती में रेखा को टक्कर देती हैं उनकी छोटी बहन, लाइमलाइट से दूर करती हैं यह काम

rekha sister

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा हाल ही में अरमान जैन की रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थी, जहां सबकी नजरें उनके ऊपर टिक गई. अरमान जैन की शादी में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची. अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीशा मल्होत्रा के साथ शादी की. रेखा 64 साल की हो चुकी है. लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं.


रेखा के साथ अरमान जैन की रिसेप्शन पार्टी में उनकी बहन राधा भी आई थी. पार्टी में जाने के बाद पहले कुछ देर तक तो रेखा की बहन कैमरे के सामने आने से बचती रही. लेकिन जब फोटोग्राफर ने रेखा से कहा तो रेखा ने अपनी बहन को बुलाया और कैमरे के सामने दोनों बहनों ने पोज दिए.

rekha sister radha

सोशल मीडिया पर रेखा की बहन राधा की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. रेखा हमेशा की तरह ही बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही है. उन्होंने कांजीवरम साड़ी पहनी हुई थी जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहन रखी थी. रेखा ने बालों में गजरा भी लगाया हुआ था. वह हमेशा की तरह बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही थी. वहीं उनकी बहन राधा ने ग्रीन कलर का ट्रेडिशनल ड्रेस पहना हुआ था.

rekha sister radha

खूबसूरती के मामले में रेखा की बहन राधा उनको कड़ी टक्कर देती है. राधा फिल्मों में काम कर चुकी है. लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और वह अपने पति के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गई. राधा के पति उस्मान सईद मशहूर लेखक और निर्देशक एसएम अब्बास हैं.

जया बच्चन ने रेखा को डिनर के लिए बुलाया और जाते वक्त कही ऐसी बात कि सब कुछ बदल गया

अमिताभ बच्चन की पत्नी और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रही है. जया बच्चन ने अपनी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया. अब वह राजनीति में भी सक्रिय हैं. वह राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने फिल्म गुड्डी में एक साथ काम किया था. इस दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे.

jaya bachchan rekha

1973 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन फिल्म दो अंजाने की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. इन दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी. अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबर के बारे में जया बच्चन को भी पता चल गया.

rekha

इस वजह से 1 दिन रेखा को जया बच्चन ने डिनर के लिए बुलाया. जब रेखा अमिताभ बच्चन के घर गई तो उन्हें पता चला कि अमिताभ शूटिंग के सिलसिले में कहीं बाहर गए हैं. रेखा का जया बच्चन ने बहुत अच्छे से स्वागत किया. उनकी खातिरदारी की. दोनों ने इस दौरान कई तरह की बातें की.

rekha

लेकिन जब रेखा घर से लौट रही थी तब जया ने उन्हें एक ऐसी बात कही जिससे सब कुछ बदल गया. जया ने रेखा से कहा- चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोडूंगी. इस बारे में जब अमिताभ बच्चन को पता चला तो उन्होंने रेखा से दूरी बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.

अभिनेत्री रेखा ने किस-किस अभिनेता से शादी की है? जानिए

अभिनेत्री रेखा ने किस-किस अभिनेता से शादी की है
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा का पर्सनल लाइफ बहत ही कॉन्ट्रोवर्शियल रही हैं। 65 साल की हो चुकी रेखा ने अपने फिल्मी करियर में बहत ही ज्यादा कामयाबी हासिल की हैं। लेकिन रेखा का पारिवारिक जीवन का अनुभव अच्छा नहीं रहा। रेखा का नाम कोई बॉलीवुड एक्टर के साथ जुड़ा। कहा जाता है कि अक्षय कुमार के साथ भी रेखा का अफेयर था। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये उन दोनों को ही मालूम होगी।

रेखा का बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी एक समय अफेयर था। आज भी सोशल मीडिया में रेखा और अमिताभ बच्चन की अफेयर की चर्चा होती हैं। रेखा की जीवन की ये सबसे चर्चित अफेयर हैं। लेकिन रेखा का ये सबसे चर्चित अफेयर कभी शादी तक नहीं पहुंच पाया।

अक्षय और अमिताभ के अलावा रेखा का नाम विश्वजीत, साजिद खान और शत्रुघ्न सिन्हा से भी जुड़ा। लेकिन ये सब अफेयर ज्यादा चर्चा में नहीं आयें। बता दे रेखा का नाम कोई एक्टर से जुड़ा लेकिन किसी भी एक्टर के साथ रेखा ने शादी नहीं की। रेखा ने मुकेश अग्रवाल नामक एक बिजनेसमैन से शादी की थी। लेकिन रेखा का यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं रह पाया। शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश ने फांसी लगाकर जान दे दी। कहा जाता है कि मुकेश ने रेखा की दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दिया था।

रेखा से शादी के लिए अपनी मां को राजी नहीं कर पाए थे विनोद मेहरा, विवादों में रही जिंदगी

बॉलीवुड में विनोद मेहरा ने अपना करियर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था. विनोद मेहरा ने महज 13 साल की उम्र में फिल्म रागिनी में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया. वह बहुत ही खुशनुमा अंदाज के थे. विनोद मेहरा ने बतौर ऐक्टर अपना करियर 1971 में रिलीज हुई फिल्म एक थी रीता से शुरु किया था. उनका स्टाइल सबसे जुदा था. वह हीरोइनों के बीच भी काफी लोकप्रिय थे. उस जमाने की हर एक्ट्रेस विनोद मेहरा के साथ काम करना चाहती थी और उनके करीब आना चाहती थी.

vinod mehra  rekha

रेखा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. उस समय इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत अच्छी लगती थी. इन दोनों के अफेयर की खबरें भी आई थी और ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों की शादी भी हुई थी. यह बताया जाता है कि विनोद मेहरा अपनी मां को शादी के लिए राजी नहीं कर पाए थे. जब वह कोलकाता में शादी करके रेखा को अपने घर ले गए तो विनोद मेहरा की मां ने रेखा को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया.

vinod mehra


रेखा ने जब उनके पैर छुए तो उन्होंने धक्का मार दिया और इसके बाद इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. विनोद मेहरा बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा को प्रतिष्ठा ना मिलने की वजह से उदास रहा करते थे. उनके पास जब बतौर अभिनेता ज्यादा कुछ नहीं रहा तो उन्होंने फिल्मों का निर्देशन करने का निर्णय किया. उन्होंने अपने करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया.

vinod mehra

विनोद मेहरा ने फिल्म गुरुदेव बनाने का निर्णय किया जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर, अनिल कपूर और श्रीदेवी को साइन किया. लेकिन यह फिल्म पूरी नहीं बन पाई और रिलीज से पहले ही विनोद मेहरा इस दुनिया को छोड़ कर चले गए.

रेखा की वजह से आज तक कुंवारे हैं सलमान, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

Salman Rekha

सलमान खान कब शादी करेंगे, यह सवाल उनके फैंस के मन में हमेशा चलता रहता है. इस सवाल का जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया. हालांकि सलमान खान ने शादी क्यों नहीं की, इसके पीछे का जवाब मिल चुका है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने एक बड़े राज से पर्दे उठाया.

 Salman

रेखा ने बताया कि आखिर आज तक सलमान कुंवारे क्यों हैं. रेखा सलमान का पहला और सच्चा प्यार हुआ करती थी. रेखा ने बताया कि जब सलमान चार पांच साल के थे तब वह सुबह-सुबह बांद्रा के इलाके में मॉर्निंग वॉक पर जाया करती थी. रेखा ने बताया कि उस समय सलमान उन्हें प्यार से मान बुलाया करते थे और उनके पीछे घूमने जाते थे.

 Salman

रेखा जब घर वापस लौटती थीं तो सलमान अपनी मां से कहते थे कि जब बड़े हो जाएंगे तो रेखा से शादी करेंगे. रेखा ने हंसते हुए कहा कि शादी अब तक हुई नहीं और सलमान अभी तक इसी वजह से कुंवारे हैं.

 Salman

वैसे सलमान का बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा. हालांकि आज तक उनकी किसी से शादी नहीं हो पाई. सलमान और संगीता बिजलानी की शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया.