.webp)
Netflix के इंग्लिश शो में Madhuri Dixit को कहा गया 'वेश्या', आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्लेटफॉर्म को थमाया गया लीगल नोटिस
.webp)
Kangana Ranaut Alleges Karan Johar Banned Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। प्रियंका इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसों में से एक हैं और उन्होंने अपने शो और फिल्मों के साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी एक मजबूत छाप छोड़ी है। मगर हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा किया वह करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड इसलिए गईं क्योंकि यहां उन्हें कॉर्नर कर दिया गया था और पॉलिटिक्स की जा रही थी। प्रियंका के इस बयान पर अब कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। प्रियंका के बयान के बाद कंगना ने इंडस्ट्री का माहौल बिगाड़ने का जिम्मेदार करण जौहर को ठहराया है।
प्रियंका को नहीं मिल रहा था बॉलीवुड में काम
हमेशा निडर होकर अपनी बात रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत प्रियंका चोपड़ा के समर्थन में उतर आई हैं। दरअसल, प्रियंका ने इंटरव्यू में किसी का नाम लिए बिना कहा था कि उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था। वह इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स से थक चुकी थीं। प्रियंका ने हिंट दिया है कि लोग उनके करियर को बर्बाद करने पर तुले थे। वहीं, अब कंगना ने अपने ट्वीट में करण जौहर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है।
कंगना ने करण जौहर पर लगाए आरोप
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बॉलीवुड के बारे में प्रियंका चोपड़ा का यही कहना है, लोगों ने उनके खिलाफ गैंग बना लिया था, उन्हें परेशान किया गया और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकाला गया। एक सेल्फ मेड वुमन को भारत छोड़ने पर मजबूर किया गया। सब जानते हैं कि करण जौहर ने उन्हें बैन किया था।"
कंगना पहले भी करण जौहर पर लगा चुकी हैं आरोप
प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत के बयानों ने सनसनी मची दी है। देखना यह है कि दोनों एक्ट्रेस के इन बयानों के बाद करण जौहर या फिर अन्य बॉलीवुड सेलेब्स कैसे रिएक्ट करते हैं। गौरतलब है कि कंगना रनौत पहले भी कई बार करण जौहर पर निशाना साध चुकी हैं और वह उन्हें बॉलीवुड में नेपोटिजम को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराती रही हैं।
इस फिल्म में साथ काम कर चुकी हैं प्रियंका और कंगना
वहीं, बात करें दोनों एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'फैशन' में काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए कंगना ने बेस्ट एक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड भी जीता था। वहीं, अब कंगना जल्द हीं फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। तो दूसरी तरफ प्रियंका के पास भी हॉलीवुड के दो प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' और 'लव अगेन' है।
प्रियंका ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड
प्रियंका ने 2012 में 'इन माई सिटी' गाने के साथ इंटरनैशनल सिंगिंग डेब्यू किया था। अब करीब 11 साल बाद उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड जाने का फैसला क्यों किया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अमेरिका में काम की तलाश क्यों शुरू की। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी 'सिटाडेल' वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मौके पर वह डैक्स शेफर्ड के पोडकास्ट शो 'आर्मचेयर एक्सपर्ट' में नजर आईं।
प्रियंका ने पहली बार बताई बॉलीवुड छोड़ने की वजह
'आर्मचेयर एक्सपर्ट' से बातचीत में प्रियंका ने खुलासा किया कि आखिर क्यों करियर के पीक पर वह बॉलीवुड छोड़ सिंगिंग करने लगीं और अमेरिका में काम तलाश रही थीं। प्रियंका ने कहा, "बॉलीवुड में मुझे जो काम मिल रहा था, उससे मैं खुश नहीं थी।" प्रियंका ने यह भी कहा कि इस बारे में वह पहली बार बात करने जा रही हैं क्योंकि उन्हें इस बातचीत में थोड़ा 'सुरक्षित' महसूस हो रहा है।
अंजलि आचार्य ने दिया प्रियंका को मौका
प्रियंका ने बताया कि 'देसी हिट्स' की अंजलि आचार्य ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में देखकर कॉल किया। प्रियंका ने कहा, "उस समय मैं 'सात खून माफ' की शूटिंग कर रही थी।" अंजलि ने प्रियंका से पूछा कि क्या वह अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाने में दिलचस्पी रखती हैं। प्रियंका ने कहा, "मैं बॉलीवुड से बाहर निकलने की तैयारी कर रही थी। मुझे बॉलीवुड में एक कोने में धकेला जा रहा था।"
प्रियंका के साथ खेली जा रही थी पॉलिटिक्स
प्रियंका ने कहा, "मुझे फिल्मों में कास्ट नहीं किया जा रहा था, मुझे कई लोगों से शिकायत थी। मैं वो गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं। मैं उस तरह की पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी।" उन्होंने आगे कहा, "इस म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दिया। मैं ऐसी फिल्में नहीं करना चाहती थी जो मैं नहीं करना चाहती थी। लेकिन, मुझे अच्छे काम के लिए क्लब और कुछ लोगों के समूह को आकर्षित करना पड़ा, इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी, तब तक मैंने बहुत काम किया।"
प्रियंका ने इस तरह रखा था म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम
एक्ट्रेस ने कहा, "जब म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने कहा कि भाड़ में जाओ, मैं तो चली अमेरिका।" प्रियंका चोपड़ा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने पिटबुल फर्रेल विलियम्स और जे जेड जैसे इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ काम किया। हालांकि, म्यूजिक में उनका करियर नहीं चल सका। इस दौरान प्रियंका को अहसास हुआ कि उनकी एक्टिंग अच्छी है। इसके बाद किसी ने प्रियंका चोपड़ा को सुझाव दिया कि वह अमेरिका में एक्टिंग में हाथ आजमा सकती हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी प्रियंका
प्रियंका ने कोशिश की और उन्हें एबीसी की सीरीज 'क्वांटिको' मिल गई। इस सीरीज से उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली। इसके बाद से प्रियंका ने हॉलीवुड में पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब प्रियंका इंटरनेशनल फिल्में और शोज करती हैं। प्रियंका अब 'सिटाडेल' के अलावा फिल्म 'लव अगेन' में भी नजर आएंगी, जो कि मई 2023 में रिलीज होगी। वहीं, प्रियंका ने बॉलीवुड को भी पूरी तरह से पीछे नहीं छोड़ा है। वह जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म 'जी ले जरा' में आलिया और कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी।
राम चरण के पिता (ram charan father) मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) हैं। बाप-बेटे के बीच का बांड बेहद खास है। राम चरण अपने पिता को अपना गुरु मानते हैं। बहुत की कम उम्र में राम चरण ने प्रसिद्धी हालिस कर ली है। बहुत कम ही ऐसे साउथ के एक्टर हैं, जिनकी फिल्मों का इंतजार साउथ के अलावा नॉर्थ के लोगों को भी रहता है। अपनी अदाकारी से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको सुपरस्टार की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।
राम चरण का पूरा नाम राम चरण तेजा है (Konidela Ram Charan Teja)। उनके परिवार का नाम हैदराबाद के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शामिल है। राम चरण की नेट वर्थ (Ram Charan Net Worth) की बात करें तो यह करीब 1300 करोड़ के आसपास है। आरआरआर स्टार हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्राइम लोकेशन पर स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं, जहां आज के हिसाब से सारी सुविधाएं मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बंगले की कीमत 38 करोड़ रुपये है।
राम चरण को एक्टिंग के अलावा कारों का भी बेहद शौक से भी प्यार है। उनके पास एक से बढ़कर महंगी कारों का कलेक्शन है, जिन्हें देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। अभिनेता के पास रोल्स रोयस फैंटम जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत सात करोड़ रुपये है। इसके अलावा अभिनेता के पास तीन करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन वी8 कार भी है। साथ ही, वह एक रेंज रोवर के भी मालिक हैं।
राम चरण की घड़ियों का कलेक्शन भी काफी शानदार है। राम चरण के पास 30 घड़ियों का लाजवाब कलेक्शन है। उनकी फेवरेट घड़ी है नौटिलस ब्रांड की पैटेक फिलिप। जो वह अक्सर पहनते हैं। जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है। राम चरण एक अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि वह कामयाब (ram charan business) बिजनेसमैन भी हैं। ट्रूजेट एयलाइंस कंपनी के वह चेयरमैन हैं। सूत्रों की मानें तो इस कंपनी में उन्होंने 127 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है। हालांकि राम चरण के पास खुदका प्राइवेट जेट भी है। राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला (ram charan wife) अपोलो लाइफ की चेयरमैन हैं। राम चरण की इसमें भी हिस्सेदारी है। बता दें कि उपासना के दादा ने अपोलो की शुरुआत की थी। राम चरण एक प्रोडक्शन कंपनी के भी मालिक हैं। इसका मेन ऑफिस हैदराबाद में ही है। इस कंपनी के तहत कई फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है। साल 2017 में आई कैदी नंबर 150, साई रा नरसिम्हा रेड्डी और आचार्य जैसी फिल्में इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी हैं। फिल्मों की बात करें तो राम चरण एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। (ram charan movies) वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण जल्द ही (ram charan new movies) RC 15 लेकर आ रहें हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर धूम मचाएंगी।
Kangana Ranaut plays Male Character: कंगना रनौत बॉलीवुड में लीडिंग एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। कंगना को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 17 साल हो चुके है। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। लिहाजा अब वह डायरेक्शन और प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी उतर चुकी हैं। उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाओं के लिए उनके अभिनय को हमेशा सराहा गया है। हाल ही कंगना को लेकर एक एक्ट्रेस ने बयान दिया है।
कंगना ने अरविंद गौर से सीखी एक्टिंग
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में काम कर चुकी एक्ट्रेस मोनिका चौधरी ने कंगना को लेकर एक किस्सा बताया है। मोनिका ने जाने-माने थिएटर डायरेक्टर अरविंद गौर से शादी की। कंगना रनौत ने दिल्ली में अरविंद गौर से एक्टिंग सीखी थी। एक इंटरव्यू में मोनिका ने कहा, 'गौड़ हमेशा कंगना के बारे में बात करते हैं। उन्होंने कहा कि कंगना बहुत मेहनती हैं। चंडीगढ़ में पढ़ाई के दौरान उन्होंने ड्रामा में काम किया।"
कंगना ने निभाया मेल एक्टर का किरदार
मोनिका ने आगे कहा, "एक बार एक नाटक था जिसमें मेल एक्टर बीमार पड़ गया और कंगना ने उसे रिप्लेस किया। कोई भी एक्टर उसके लिए तैयार नहीं था। उन्होंने (कंगना) सारी लाइनें याद कीं और मूंछ लगाकर मेल किरदार निभाया।" मोनिका ने कहा कि अरविंद इस बारे में बात करते हैं कि कैसे एक एक्टर को कंगना की तरह अवसरों का फायदा उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वो भी कंगना की तरह चुपचाप सीखने में यकीन रखती हैं और अपनी तैयारियों को छिपा कर रखती हैं।
कंगना के परिवार ने एक्टिंग को लेकर किया था विरोध
बता दें, कंगना का जन्म 1987 में हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुआ था। वह बचपन से ही एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं। लेकिन जब उनके परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने सोलह साल की उम्र में घर छोड़ दिया। घर छोड़ने के बाद कंगना दिल्ली चली गईं जहां उन्होंने मॉडलिंग में किस्मत आजमाना शुरू किया। अपने मॉडलिंग करियर के जरिए ही उन्हें बड़े पर्दे पर आने का मौका मिला।
पहली फिल्म में ही कंगना ने जीता अवॉर्ड
उन्होंने साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्हें इस साल बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म में उनके काम की काफी सराहना हुई और उनके अभिनय के दम पर उन्हें एक के बाद एक फिल्में ऑफर होती गईं। अब वो जल्द ही दर्शकों के लिए फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर आएंगी।
Actor Name | Character Play |
Rohit Roy | ACP Samir Sinha |
Jeetendra Madnani urf Jeet | Chengiz |
Joynal | N/A |
Izaz Sk | N/A |
Shataf Figar | N/A |
Susmita Chatterjee | N/A |
“The one who conquers the unknown Aparajit and Abhay, who has no beginning and no limit is Changiz” After this, the action scene of Actor Jeet is shown.
Disclaimer- { STOP PIRACY }
BackToBollywood.com never encourage their visitors to visit any pirated movie downloading sites. The above article is only for informative purposes. According to the Indian demonstration, copying of Original Content is not appreciable. All the website mentioned above is pirated and we do not recommend downloading movies from these websites. If you wish to download and watch movies from these websites, Please download them at your own risk.
Through the website BackToBollywood.com, you are informed that – only the review of this Movie and series is being given through this post. You cannot download movies through this website. This is not a Movie and series downloading website.