Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Recent PostAll the recent news you need to know

अनुष्का और विराट देने वाले हैं गुड न्यूज, घर गूंजेगी किलकारी, वामिका बनेंगी बड़ी दीदी?

Virat Kohli-Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस जरूर खुश हो जाएंगे। खबर आ रही है कि ये तीन लोगों का परिवार अब जल्द 4 होने वाला है। अनुष्का, विराट और बेटी वामिका के बाद अब चौथा सदस्य भी घर आने जा रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं। दोनों का दूसरा बेबी आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का का दूसरा ट्राइमेस्टर चल रहा है। दोनों ऑफिशयली टाइम आने पर इस न्यूज को फैंस के साथ शेयर करेंगे।

विराट बोले- जल्द करेंगे अनाउंस (Anushka Sharma Pregnant)
रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा काफी समय से किसी पब्लिक इवेंट में नहीं जा रही हैं। वह सब इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहतीं कि अभी से सब मीडिया के सामने आए। बता दें, अनुष्का और विराट को हाल ही में मैटरनिटी क्लिनिक में भी स्पॉट किया गया था, लेकिन उन्होंने पैपराजी से रिक्वेस्ट की फोटोज ना शेयर करने की ये वादा करते हुए कि वे जल्द ही अनाउंसमेंट करेंगे।

बेटी का चेहरा नहीं दिखाया (Virat Kohli and Anushka Sharma Parents)
अब तक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका का चेहरा मीडिया में अब तक रिवील नहीं किया है। दोनों कपल बेटी को लेकर काफी इमोशनल है और वह अक्सर मीडिया से बेटी का चेहरा ना दिखाने के लिए रिक्वेस्ट करते नजर आए हैं। विराट ने खुद भी इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि हमने डिसाइड किया है कि हम अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाएंगे तब तक जब तक कि वह खुद इसे समझ नहीं जाती और खुद सोशल मीडिया पर आने का डिसाइड नहीं करती। कई बार जब तीनों को साथ में स्पॉट किया जाता है तो पैपराजी बेटी को कैप्चर नहीं करते हैं और अगर क्लिक करते भी हैं तो बेटी का चेहरा नहीं दिखाते हैं।

Gadar 2 Box Office: ‘गदर 2’ ने नहीं मानी हार, 50वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर लहराया परचम

Gadar 2 Box Office: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की स्टारर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो चुके हैं। बावजूद इसके फिल्म मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) को जबरदस्त टक्कर दे रही है। गदर 2 को शुक्रवार को 50 दिन बीत चुके हैं। इतने लंबे समय तक किसी फिल्म का थिएटर्स पर टिक्के रहना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। Sacnilk की अर्ली ट्रेड के अनुसार फिल्म ने 50वें दिन यानी शुक्रवार 29 सितंबर को भी शानदार कलेक्शन किया है आईये जानते हैं फिल्म के कलेक्शन क्या रहा…

500 करोड़ का आंकड़ा आसाम से किया पास (Gadar 2 Box Office Collection Day 50)
फिल्म गदर 2 अनिल शर्मा (Anil Sharma) के डायरेक्शन में बनी फिल्म है ये फिल्म साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का सिक्वल है जो 22 साल बाद गदर 2 बनकर आया है। जैसे पहली फिल्म ने करोड़ों की कमाई की थी वहीं गदर 2 ने भी करोड़ो में नोट झापे हैं। अब यह फिल्म पहले जैसी कमाई नहीं कर रही, लेकिन धीमी रफ्तार से ही सही इसने 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, बात करें 50वें दिन के कलेक्शन की, तो शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने 20 लाख तक की कमाई की है।

गदर 2 का कायम है 50वें दिन भी डंका (Gadar 2 Beat Pathaan)
सनी देओल के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म गदर 2 साबित हुई है। रिलीज के इतने दिनों बाद भी यह लाखों में कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान (Pathaan) मूवी ने हिंदी में 524.53 करोड़ कमाए थे। जबकि, गदर 2 ने 524.75 करोड़ की कमाई कर यह रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है कि यह हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।

Jawan Box Office Day 23: ‘जवान’ की नहीं थमी आंधी, 23वें दिन फिल्म की हुई बल्ले-बल्ले

Jawan Box Office: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

Jawan Box Office: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है जवान को रिलीज हुए अभी 23 ही दिन हुए हैं और जवान (Jawan) ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। फिल्म इतनी जल्दी 500 करोड़ की क्लब में एंट्री भी मार चुकी है। हालांकि वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन बेहद कम हुआ था पर फिर भी वीकेंड पर फिल्म से मेकर्स उम्मीद लगाए बैठे हैं कि फिल्म इस वीकेंड पर 600 करो़ड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। जिस वजह से मेकर्स ने एक पर एक टिकट फ्री भी कर दी है। Sacnilk के ट्रेड एनालिसिस के मुताबिक फिल्म ने 23वें दिन भी वीकडेज के अनुसार अच्छा कलेक्शन किया है और फिल्म धीरे-धीरे ही सही पर बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है।

जवान ने किया 23वें दिन जबरदस्त कलेक्शन (Jawan Box Office Collection Day 23)

Sacnilk की अर्ली ट्रेड एनालिसिस के अनुसार 23वें दिन शुक्रवार यानी 29 सितंबर को शाहरुख खान की जवान ने 5.27 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का अब कुल कलेक्शन 587.15 करोड़ हो गया है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा टच कर जाएगी। वहीं, दुनियाभर में 'जवान' 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

जवान से डायरेक्टर एटली (Atlee) ने बॉलीवुड डेब्यू किया है जवान में वह साउथ का मसाला लेकर आए जिसके बाद ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई है। एटली के काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। साथ ही साउथ में भी जवान को बहुत प्यार मिला है और ये फिल्म अभी भी दर्शकों के लिए एक क्रेज बनी हुई है फिल्म को शाहरुख के फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन स्टारर पूजा एंटरटेनमेंट की 'गणपत' के शानदार टीजर ने लोगों के उड़ाए होश

Tiger Shroff’s Ganapath teaser

Tiger Shroff’s Ganapath teaser: पूजा एंटरटेनमेंट, ने आख़िरकार अपनी मच अवेटेड फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' के टीज़र को जारी कर दिया है। फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्म में वह सब डाला है, जो दर्शक किसी भी इंटरनेशनल फिल्म में देखना पसंद करते हैं, और यह एक खास बात है जो फिल्म को अलग बनाने के साथ, दर्शकों का फूल ऑन एंटरटेनमेंट का वादा करती है।

पूजा एंटरटेनमेंट की ओर से जारी किये गए टीजर में 'गणपत' की दुनिया की एक बेहद रोमांचक झलक है, यह अंतरराष्ट्रीय मानकों को टक्कर देने वाला सिनेमाटिक अनुभव है। प्रोडक्शन हाउस फिल्म के जरिए फिल्मनिर्माण की सीमाओं को बढ़ाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है। इस फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स, ग्रैंड स्केल, और एक शानदार कहानी के साथ, "गणपत" भारतीय सिनेमा में एक गेम-चेंजर है।

जैकी भगनानी ने की है नई कोशिश

इस फिल्म के साथ जैकी भगनानी ने भारतीय सिनेमा में शायद ही कभी देखे जाने वाले पैमाने पर एक भव्य सिनेमाई प्रयास किया है। यह शानदार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस दर्शकों को एक कभी न महसूस किये गए अनुभव में ले जाने का वादा करती है।

ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने फिल्म को लेकर अपना उत्साह जताते हुए कहा है, "हम अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक को सभी के सामने लाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' को बेहद जुनून और एक अलग दृष्टिकोण के साथ बनाया गया है। यह फिल्म एक ऐसी दुनिया में जा रहा है, जहां आज तक किसी और फिल्म को नहीं लेकर जाया गया है और दर्शकों के लिए इस फिल्म में काफी सरप्राइज मौजूद है।"

टीज़र ने रिलीज होते ही इस ग्रैंड अनुभव को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए ऑडियंस की बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। सभी लोग इस विश्व स्तरीय सिनेमैटिक दृश्य का अनुभव करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पूजा एंटरटेनमेंट प्रस्तुत 'गणपत : ए हीरो इज़ बॉर्न' गुड कंपनी के सहयोग से, विकास बहल द्वारा निर्देशित है, फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने बनाई है। यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।

Salaar vs Dunki: प्रभास और शाहरुख के बीच मचेगा घमासान, ‘सालार’ और ‘डंकी’ दिसंबर में उड़ाएंगे गर्दा

Salaar Vs Dunki

Salaar Vs Dunki: आदिपुरुष' के बाद साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के फैंस को उनकी आने वाली अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस भी उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) को लेकर काफी उत्साहित हैँ। ऐसे में बता दे, इस बार बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा तहलका मचने वाला है दोनों सुपरस्टार की फिल्में ‘सालार’ और 'डंकी’ एक ही दिन 22 दिसंबर (22 December) को रिलीज होने जा रही है। सालार के डायरेक्टर केजीएफ' फेम प्रशांत नील है वहीं, डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं। दोनों ही डायरेक्टर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के धुंरधर हैं।

प्रभास की सालार इस दिन होगा रिलीज (Salaar and Dunki Release on 22 December)

सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज होनी थी पर फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम करने का फैसला लेते हुए उन्होंने इसकी तारीख आगे बढ़ा दी। आज यानी शुक्रवार 29 सितंबर को प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने आखिरकार फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है और इसके मुताबिक ये फिल्म शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' से क्लैश करेगी। साथ में उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया है उसमें लिखा है, "जल्द ही आ रहा है! सलार सीज फायर वर्ल्डवाइड रिलीज 22 दिसंबर, 2023 को।"

शाहरुख खान की डंकी के साथ होगी सालार की एंट्री (Salaar Vs Dunki Release Date same)

'सलार' इस साल के आखिर में क्रिसमस वीकेंड के पर सिनेमाघरों में शाहरुख खान की 'डंकी' से क्लैश करेगी। पिछले साल ‘डंकी’ रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए राजकुमार हिरानी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, "शाहरुख खान आखिर हमने एक साथ फिल्म बनाने का फैसला ले ही लिया। डंकी की अनाउंसमेंट करते हुए बेहद एक्साइटेड हूं। अगले क्रिसमस पर आपके पास आ रहा हूं। बता दें कि डंकी में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगीं।


'चंद्रमुखी 2' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कंगना की फिल्म ने दर्ज कराई अच्छी उपस्थिति

Chandramukhi 2 box office collection day 1

Chandramukhi 2 box office collection day 1: इस गुरुवार, 28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'चंद्रमुखी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक ओपनिंग की है। पी वासु के डायरेक्शन में बनी 'चंद्रमुखी 2' तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। राघव लॉरेंस और कंगना रनौत के लीड रोल वाली इस फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़, 50 लाख की ओपनिंग की है। 'चंद्रमुखी 2' के साथ ही गुरुवार को 'वैक्सीन वॉर' और 'फुकरे 3' भी रिलीज हुई है। शाहरुख खान की 'जवान' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में कंगना की फिल्म को अच्छा मुकाबला मिल रहा है।

'चंद्रमुखी 2' ब्लॉकबस्टर तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका लीड रोल में थे। 'चंद्रमुखी 2' में कंगना राजा के दरबार में डांस करने वाली नर्तकी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में राघव लॉरेंस ने राजा वेट्टैयान राजा का किरदार निभाया है।


'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम, पहले दिन किया जबरदस्त कलेक्शन

Fukrey 3 box office collection day 1

Fukrey 3 box office collection day 1: इस गुरुवार रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है। 'फुकरे 3' ने पहले दिन 8 करोड़, 50 लाख का कलेक्शन किया है। 'फुकरे 3' की कमाई का ये आंकड़ा इसलिए भी जबरदस्त है क्योंकि गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला हुआ है। 'फुकरे 3' के साथ ही गुरुवार को 'वैक्सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2' भी रिलीज हुई है। वहीं शाहरुख खान की 'जवान' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में 'फुकरे 3' की ओपनिंग को अच्छा कहा जा सकता है।

'फुकरे 3' इस सीरीज की तीसरी फिल्म है। फुकरे सीरीज की पहली दो फिल्में जबरदस्त हिट रही हैं। फिल्म 'फुकरे 3' का डायरेक्शन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है। फिल्म में रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पुलकित सम्राट मुख्य रोल में हैं।

भारत पहुंची पाक टीम तो रईस डायरेक्टर ने सरकार से पूछा- पाकिस्तान के एक्टर्स को भी बुला लें क्या?

वर्ल्डकप में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आ चुकी है। 7 साल बाद पाकिस्तान की टीम भारत आई है। पाक क्रिकेटर्स के भारत पहुंचने के बाद फिल्म डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने सरकार से पूछा है कि क्या अब पाकिस्तान के एक्टर और संगीतकार भी भारत आ सकते हैं। राहुल ने ट्विटर पर इस बारे में अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा, पाकिस्तानी क्रिकेटर ऑफिशियली भारत आ गए हैं। अब क्या हम भी पाकिस्तानी एक्टर्स को अपनी फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए न्योता दे सकते हैं और पाक संगीतकारों को यहां प्रफॉर्म करने के लिए बुला सकते हैं?

भारत पहुंची पाक टीम तो रईस डायरेक्टर ने सरकार से पूछा- पाकिस्तान के एक्टर्स को भी बुला लें क्या?

राहुल की फिल्म से किया था माहिरा ने बॉलीवुड डेब्यू

राहुल ढोलकिया को शाहरुख खान के लीड रोल वाली फिल्म 'रईस' के डायरेक्शन के तौर पर पहचाना जाता है। साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। रईस के रिलीज होने से पहले ही भारत-पाक के रिश्ते बिगड़े और पाक कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया। बीते 6 साल में किसी पाक कलाकार ने भारत में फिल्मों में काम नहीं किया है।

जवान-गदर 2 का तूफान हुआ शांत! 'फुकरे 3', 'द वैक्‍सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2', के बीच अब जंग

Box Office collection Report Thursday

Box Office collection Report Thursday: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ और सनी देओल की गदर 2 फिल्म की कमाई अब दिनों दिन कम होती जा रही है। जवान की सुनामी में गदर 2 की कमाई के मामले में कमर टूट गई थी। लेकिन अब बॉक्स ऑफिस कलेक्‍शन में कई सारी फिल्में पैसा कमाने के दौड़ में शामिल हो गई हैं।

आइए जानते हैं कौन से फिल्में जवान को दे रही टक्कर

गुरुवार को सुबह के शोज में दर्शकों का रुझान 'फुकरे 3' और शाहरुख खान की 'जवान' की ओर ज्‍यादा दिखा है। जबकि एडवांस बुकिंग के मामले में विवेक अग्‍न‍िहोत्री की 'द वैक्‍सीन वॉर' बुरी तरह पिछड़ी है। यह फिल्‍म पूरी तरह से स्‍पॉट बुकिंग के भरोसे थ‍िएटर्स में उतरी है।

ओपनिंग डे पर 4-6 करोड़ कमा सकती है 'चंद्रमुखी 2'

Chandramukhi 2 Box Office Prediction: तमिल हॉरर फिल्‍म 'चंद्रमुखी 2' मूल रूप से तमिल भाषा में ही रिलीज हुई है। जबकि हिंदी, मराठी में भी इसे गिने-चुने स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है। राघव लॉरेंस स्‍टारर इस फिल्‍म के पहले पार्ट को दर्शकों ने बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स दिया था। फ्रेंचाइजी की इस दूसरी फिल्‍म की एडवांस बुकिंग से महज 2.60 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ओपनिंग डे पर सुबह के शोज में स्‍पॉट बुकिंग का रेस्‍पॉन्‍स थोड़ा ठंडा रहा है। ऐसे में 'चंद्रमुखी 2' पहले दिन 4-6 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन करती हुई नजर आ रही है।

फुकरे 3' को मिलेगी बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत?

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'फुकरे 3' का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कॉमेडी से भरपूर 'फुकरे 3' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो पहले दिन 'फुकरे 3' बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर सकती है। इसकी कमाई पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8-10 करोड़ के बीच में कारोबार हो सकती है।

'द वैक्सीन वॉर'

'द कश्मीर फाइल्स' की अपार सफलता के बाद अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आए हैं। कोरोना काल के दौरान भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई को-वैक्सीन की कहानी दर्शाती इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीद हैं।

वैक्सीन वॉर के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े की तरफ तो ये मूवी पहले दिन 5-7 करोड़ के बीच में कारोबार से खाता खोल सकती है। इस फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और अनुपम खेर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इसके हिसाब से देखा जाए तो इस बॉक्स ऑफिस क्लैश में संभावित प्रीडिक्शन के आधार पर 'फुकरे 3' फिल्म 'द वैक्सीन वॉर', जवान और अन्य फिल्मों पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 20वें दिन जवान ने 5 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 571.28 करोड़ हो गया है। वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 1015 करोड़ पार कर चुका है। जबकि इंडिया ग्रॉस 680.25 करोड़ हो चुका है।

'डंकी की रिलीज डेट तो फिक्स है...' शाहरुख ने क्या प्रभास को दी क्लैश की चुनौती?

Shah Rukh Khan on Dunki Release date

Shah Rukh Khan on Dunki Release date: इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज हो रही है। हाल ही में प्रभास के लीड रोल वाली 'सालार' को भी मेकर्स ने क्रिसमस पर रिलीज करने का संकेत दिया है। इसके बाद दोनों स्टार्स की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश की चर्चा है। इस बीच दोनों में से किसी एक फिल्म की रिलीज डेट बदलने की भी बातें शुरू हो गई। इस सबके बीच शाहरुख ने साफ कर दिया है कि 'डंकी' की रिलीज डेट में कोई चेंज नहीं होने वाला है।

शाहरुख खान बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उनसे एक यूजर ने सवाल किया कि वो डंकी की रिलीज डेट बदल तो नहीं देंगे। इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, 'डंकी तो फिक्स ही है। और क्या करूं, माथे पर गुदवा लूं?



शाहरुख ने प्रभास को दिया जवाब?

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में शाहरुख और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। काफी पहले ही फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज करने का ऐलान मेकर्स कर चुके हैं। प्रभास की फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' सितंबर में रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। सालार को भी 22 दिसंबर को रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में 22 दिसंबर को दोनों फिल्मों में भिड़ंत तय है। इस भिड़ंत की चर्चा के बीच शाहरुख खान का ये कमेंट एक तरह से सालार के मेकर्स को दो-टूक जवाब भी माना जा रहा है।