BackToBollywood

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Recent PostAll the recent news you need to know

Animal Movie On CastleApp – Available in 1080p/720p/480p HDRIP

 Animal Movie On CastleApp – Available in 1080p/720p/480p HDRIP |  Animal Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p]


Animal Movie On CastleApp

Animal Movie Wikipedia

सबसे बहुप्रतीक्षित Bollywood Movie, "Animal", भारत और विश्व में अपनी आधिकारिक शुरुआत के करीब है। सबसे आकर्षक कलाकारों से सजी, Animal में Ranbir Kapoor को मुख्य किरदार के रूप में दिखाया गया है, इसके बाद Anil Kapoor, Booby Deol और Rashmika Mandanna जैसे नाम हैं।

Movie Name : Animal

Genre : Action, Crime, Drama, Thriller

Release Date : Dec 01, 2023

Language : Hindi , English

Source Quality: 720p 480P 360P

Rating : 7.7

Sandeep Reddy Vanga द्वारा निर्देशित, Animal मूवी पिता और पुत्र के बीच टूटते रिश्ते को दर्शाती है। इसके बाद, बेटा (Ranbir Kapoor) प्रतिशोध की तलाश में है, अंडरवर्ल्ड में शामिल हो जाता है और एक रईस से गैंगस्टर बेटे में बदल जाता है।

Animal Movie Details

Release Date01 December, 2023
GenreAction/Drama
DirectorSandeep Reddy Vanga
EditorSandeep Reddy Vanga
Art DirectorSagar Mali
Co-ProducerShiv Chanana/Firuzi Khan
WriterSandeep Reddy Vanga

Animal मूवी का आधिकारिक प्रीमियर 11 नवंबर 2023 को पूरे भारत में होगा, और फिल्म सिनेमा प्रिंट में पायरेटेड स्रोतों के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचेगी। हालाँकि, आप CastleApp ऐप के माध्यम से HDRip में Animal देख सकते हैं।

अन्य मूवी स्ट्रीमिंग ऐप्स के विपरीत, कैसलऐप स्ट्रीमर्स को 720p, 1080p और 4k सहित विभिन्न रिज़ॉल्यूशन में Animal मूवी देखने की अनुमति देगा। इसके अलावा, कोई विज्ञापन नहीं होगा और मूवी चलने का समय मूल रहेगा, जो कि 3:05 घंटे है।

ऋतिक बने शमशेर पठानिया, फर्स्ट लुक देख फैंस बोले WOW, फाइटर तोड़ेगी एनिमल और जवान के सभी रिकॉर्ड

Fighter First Look: ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी।'फाइटर' से ऋतिक रोशन का पहला लुक सामने आ चुका है। जिसे देखकर फैंस एक्ससाइटेड नजर आ रहे हैं। ये फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। 'फाइटर' के पहले लुक को शेयर कर ऋतिक रोशन ने पैटी उर्फ स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के अपने रोल के बारे में भी बताया। एक्टर ने लिखा, "स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, कॉल साइन: पैटी, डेजिग्नेशन: स्क्वाड्रन, पायलट, यूनिट: एयर ड्रेगन्स, फाइटर फॉरएवर'।


फिल्म की कहानी
ऋतिक रोशन के इस पोस्टर में दिखाया गया है कि वह एक पायलट के रोल में नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक्शन और देशभक्ति के इर्दगिर्द घूमने वाली कहानी है। फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन के लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया। लोग इस पर कमेंट कर ऋतिक के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रणबीर संग इंटिमेट सीन ने खोली एनिमल की जोया की किस्मत, छीन ली रश्मिका की गद्दी


ऋतिक- दीपिका की केमिस्ट्री
फिल्म फाइटर में पहली बार ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण स्क्रीन शेयर करेंगी। जिसके कारण इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म फाइटर के अलावा ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी जिसके लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा।

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का खुला बड़ा राज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

Animal OTT Release Date: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा देखने को मिला रहा है। अभी तक फिल्म ने 250 से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। अब फैंस के लिए फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। क्रिस्टोफर कनगराज नाम के एक्स अकाउंट में बताया गया है कि एनिमल का स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है। जिसके चलते आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स यूजर्स को यह फिल्म देखने को मिल सकती है। हालांकि यह ऑफिशियल नहीं है। लेकिन लियो और जवान, जिनके स्ट्रीमिंग पार्ट्नर नेटफ्लिक्स थे। वह हाल ही में इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और टॉप 10 फिल्मों में शुमार है। संदीप वांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी बाप बेटे के प्यार पर है, जो कि एकदम घनघोर वाला है। इस एक्शन फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है, जो कि फिल्म ने पहले ही दिन हासिल कर ली है।

Animal Box Office: 'एनिमल' मंडे को लाई आंधी, चौथे दिन 400 करोड़ की कमाई कर रचा इतिहास

Box Office Collection: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन हो गए हैं। फिल्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। पहले दिन से ही शोज़ हाउसफुल हैं और 'एनिमल' लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती दिख रही हैं। ये फिल्म बंपर पर बंपर कमाई करती जा रही है। मानों कलेक्शन की एक तरह से सुनामी ला रखी है। एनिमल ने महज 4 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार एनिमल के मंडे के आंकड़े जारी किए हैं। फिल्म ने एक बार फिर इतिहार रच दिया है।

एनिमल ने चौथे दिन रचा इतिहास (Animal Box Office Collection Day 4)
Sacnilk ने जो एनिमल के मंडे के नंबर्स बताए हैं। उसके मुताबिक फिल्म ने विशाल कलेक्शन करते हुए मंडे 4 दिसंबर रिलीज के चौथे दिन 39.9 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन किया है। जो वीक डेज और खासकर पहले सोमवार के लिहाज से बम्पर माना जाएगा। कुल मिलाकर फिल्म ने 4 दिनों में 241.43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

'एनिमल' ने सोमवार को हिन्दी में 36 करोड़, तेलुगू में 3.5 करोड़, तमिल में 30 लाख और कन्नड़ में 9 लाख रुपए की कमाई की है। अब फिल्म धीरे-धीरे जवान (Jawan) और पठान (Pathan) जैसी बड़ी फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ रही है।

जानिए क्यों Ranbir Kapoor के पैर चाटना चाहते हैं राम गोपाल वर्मा? Animal को लेकर कह दी बड़ी बात

Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म का अलग ही क्रेज है। इसके रिव्यू हर कोई दे रहा है। इस बीच राम गोपाल वर्मा ने 'एनिमल' के बारे में ऐसा कुछ कहा है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। राम गोपाल वर्मा ने भारद्वाज रंगन के ब्लॉग पर 'एनिमल' की समीक्षा की है। डायरेक्टर ने कहा, “बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद 'एनिमल' को लेकर काफी संघर्ष किया जाएगा और मुझे सच में विश्वास है कि यह अपनी ईमानदारी से सांस्कृतिक बदलाव ला सकती है।”

इस दौरान राम गोपाल वर्मा ने अपने रिव्यू में कई स्पॉइलर दिए हैं। उन्होंने ‘एनिमल’ के एक प्री-इंटरवल सीक्वेंस की तुलना माइकल जैक्सन के 'बीट इट’ से की है। साथ ही राम गोपाल वर्मा ने फिल्म में रणबीर के न्यूड सीन की भी सराहना की और कहा, “ये एक और टैलेंटेड पल वह है जब विजय न्यूड होकर चलता है और जश्न मनाता है..फ़क्कक।”

राम गोपाल वर्मा बोले- “रणबीर कपूर का पैर चाटना चाहता हूं”
उन्होंने आगे संदीप रेड्डी वांगा की सराहना की और कहा, “अरे संदीप वांगा, आप अपने पैरों की एक तस्वीर भेजें ताकि मैं कई कारणों से उन्हें छू सकूं। मैं तुम्हारे मुंह को चूमना चाहता हूं और रणबीर कपूर के दोनों पैरों को चाटना चाहता हूं। ट्रेलर से मैं चिंता में था कि रणबीर कुछ हद तक टॉप पर जा सकते हैं, लेकिन यह पहली बार है कि मैं एक फिल्म निर्माता और सिर्फ एक दर्शक के रूप में, फिल्म देखने के बाद पूरी तरह से खुश हूं।”

संदीप रेड्डी को चूमना चाहते हैं राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा, “मैंने अपने पूरे करियर में किसी एक्टर की इतनी अधिक पकड़ कभी नहीं देखी है, मैं उस एक सीन की भी तारीफ कर रहा हूं, जहां वह तृप्ति को अपना जूता चाटने के लिए कहते हैं। एनिमल देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि संदीप और बाकी मास कमर्शियल डायरेक्टर्स के बीच अंतर यह है कि वे सभी मानते हैं कि दर्शक उनसे बहुत नीचे हैं, और उनका मानना है कि सभी दर्शक बिल्कुल उनके जैसे हैं।”

Sam Bahadur की कमाई में रविवार को जबरदस्त उछाल, तीसरे दिन की सबसे अधिक क्लेकशन

Sam Bahadur 3 Days Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार रखा है। रविवार को फिल्म की कलेक्शन में बड़ी वृद्धि देखी गई है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के कारण बॉक्स ऑफिस पर हुए नुकसान के बीच ‘सैम बहादुर’ ने तीन दिनों के भीतर भारत में 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के दिन 6.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 9 करोड़ रुपये का क्लेकशन किया। अब तीसरे दिन की कमाई की रिपोर्ट सामने आई है।

यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। जिन्होंने पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान को अलग कर बांग्लादेश को बनाने में इंदिरा गांधी के साथ-साथ उनकी अहम भूमिका निभाई थी। जहां इंदिरा गांधी ने राजनीतिक धुरी पर अपनी जिंदगी का एक अहम फैसला लिया, तो वहीं सैम मानेकशॉ ने सेना के सबसे आला अफसर के रूप में उनके निर्णय को सफल कर इतिहास रच दिया।

जानिए ‘सैम बहादुर’ की तीसरे दिन की कमाई
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रविवार को तगड़ी कमाई की। पहले दिन 6.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की और दूसरे दिन करीब 9 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छी उछाल दिखी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैम बहादुर’ ने तीसरे दिन 10.30 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने तीन दिनों में 25.55 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘सैम बहादुर’ की शोज में जबरदस्त ऑक्यूपेंसी
रविवार को 'एनिमल' के क्रेज के सामने ‘सैम बहादुर’ की ऑक्यूपेंसी जबरदस्त देखने को मिली, भारतीय फिल्म व्यापार पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, पुणे में 87.50 प्रतिशत, मुंबई में 67 प्रतिशत, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र या एनसीआर 60.50 में प्रतिशत, बेंगलुरु में 59.50 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 57.25 प्रतिशत, चेन्नई में 51.50 प्रतिशत थे। जबकि जयपुर में 49.75 प्रतिशत और कोलकाता में 49 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दिखी।

'Animal' और 'सैम बहादुर' के सामने ‘टाइगर 3’ की कमाई है जिंदा, रविवार को हुआ तूफानी कलेक्शन

Tiger 3 Box Office Collection Day 21

Tiger 3 Box Office Collection Day 21: सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं। फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। 

शुक्रवार को फिल्म ‘एनिमल और ‘सैम बहादुर’ रिलीज हुई है, जिसके बाद से ‘टाइगर 3’ की कमाई में गिरावट जरुर आई है। लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, जो कि एक अच्छी बात है। आइये जानते हैं कि ‘टाइगर 3’ ने 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है।

जानिए ‘टाइगर 3’ ने 21वें दिन कितना किया कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 21वें दिन टाइगर 3 ने 1.15 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में कलेक्शन 280.19 करोड़ की कमाई सलमान खान की फिल्म की हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 456.81 करोड़ हो गया है और इंडिया ग्रॉस 336.01 करोड़ हो गया है।

जानिए ‘टाइगर 3’ की कुल कमाई

‘टाइगर 3’ की कुल कमाई की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़, 17वें दिन 2.05 करोड़, 18वें दिन 2 करोड़,19वें दिन 1.85 करोड़ और 20वें दिन 1.20 करोड़ की कमाई भारत में की है।

Animal रविवार को बॉक्स ऑफिस पर लाई सुनामी, रणबीर ने कई रिकॉर्ड्स कर डाले ध्वस्त

Animal Box Office Collection Day 3

Animal Box Office Collection Day 3: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। क्योंकि ‘एनिमल’ का क्रेज सातवें आसमान पर है। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और हर दिन फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म रविवार को 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और प्रेम चोपड़ा भी हैं। वहीं अब तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

तीसरे दिन यानी रविवार को ‘एनिमल ने’ सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा दिया है। 'एनिमल' ने बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले हैं। इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ये फिल्म 'जवान' से बस 4 करोड़ ही पीछे रह गई है। बस थोड़े से आंकड़ों के लिए ये फिल्म बॉलीवुड की अब तक सबसे बम्पर कमाई करने वाली फिल्म बनने से चूक गई।

जानिए एनिमल की तीसरे दिन की कमाई

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' ने रविवार को अब तक की सबसे अधिक कमाई की है। इस फिल्म ने तीसरे बॉक्स ऑफिस पर 72 .50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो जबरदस्त है। इसी के साथ 'एनिमल' की कुल कमाई 202.57 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं जवान की तीसरे दिन की कमाई के बारे में बात करें तो शाहरुख की फिल्म ने तीसरे दिन 77.83 करोड़ का बिजनेस किया था।

शाम के शोज में जबरदस्त ऑक्यूपेंसी

'एनिमल' की ऑक्यूपेंसी रविवार को जबरदस्त देखने को मिली, हिन्दी सिनेमाघरों में 79.05% ऑक्यूपेंसी नजर आई, लेकिन सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी शाम के शोज में दिखे जिसमें 86.42% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। इसके अलावा सुबह के शोज में 65.53%, दोपहर के शोज में 84.58% और रात के शोज में 86.42% की ऑक्यूपेंसी दिखी।

Ranbir Kapoor की Animal ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे चल रहे थियेटर फिर भी टिकट की मारामारी

Animal Midnight Early Morning Shows

Animal Midnight Early Morning Shows: रणबीर कपूर Maha Loot Deal LIVE 🔴 की फिल्म ‘एनिमल’ का क्रेज सातवें आसमान पर है। संदीप रेड्डी वांगा की इस धमाकेदार फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटर्स के सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म देखने के लिए लोगों को टिकट नहीं मिल रही है। 

बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है। मुंबई में एनिमल का क्रेज कुछ ऐसा है कि थिएटर्स में फिल्म की टिकटें कम पड़ गई हैं। इस वजह से अब थिएटर मालिकों ने आधी रात और जल्दी सुबह के शोज की बुकिंग खोल दी है।

24 घंटे देखने को मिलेगी ‘एनिमल’

मुबंई के थिएटरों में 'एनिमल' के शो देर रात 1 बजे, 2 बजे तक चल रहे हैं और सुबह की शो 5:30 बजे से शुरू हो रही है। इसका मतलब 24/7 ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 116 करोड़ रुपये की कमाई की है।

वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ रुपये कमाए थे और दूसरे दिन 66 करोड़ की कमाई की रही। वहीं इन दो दिनों में एनिमल का टोटल कलेक्शन 129.80 करोड़ रुपये हो गया है। 

‘एनिमल’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘जवान’ जब रिलीज हुई थी उस वक्त इसकी हाइप पीक पर थी लेकिन उस हाइप को तोड़ते हुए ‘एनिमल’ आगे निकल गई है।


Amazon todays deal

hh



सलमान खान की 'टाइगर 3' ने वीकेंड में मचाया धमाल, 20वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किया करोड़ों का कलेक्शन

Tiger 3 Box Office Collection Day 20

Tiger 3 Box Office Collection Day 20: 'टाइगर 3' को रिलीज हुए पूरे 20 दिन हो गए हैं। फिल्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में थिएटर्स में दर्शक कम आ रहे हैं पर टिकट सस्ती मिलने की वजह से फैंस सलमान खान की फिल्म को मिस करना नहीं भूले हैं। 

माना जा रहा था कि फिल्म जल्द बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी, ऐसा नहीं हुआ है। फिल्म हर दिन कम पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। अब Sacnilk जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ो का हिसाब-किताब बताती है उसके अनुसार बुधवार को 'टाइगर 3' ने शानदार कमाई की है।

फिल्म 20 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बना कर रखे हुए है। सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) के बाद टाइगर सीरीज के पार्ट 3 ने सभी भाषाओं में अपने 20वें दिन एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर 1.97 करोड़ कमाए हैं। 

19 दिनों में फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 280.24 करोड़ की कमाई की है। टाइगर 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 456.5 करोड़ के पार पहुंच गया है। उम्मीद है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म इस वीकेंड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।