इस एक्टर पर 20 औरतों ने लगाया था हैरेसमेंट का आरोप, अब की 18 साल छोटी मॉडल से शादी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इस एक्टर पर 20 औरतों ने लगाया था हैरेसमेंट का आरोप, अब की 18 साल छोटी मॉडल से शादी

Sohel Shet- इस एक्टर पर 20 औरतों ने लगाया था हैरेसमेंट का आरोप, अब की 18 साल छोटी मॉडल से शादी

<-- ADVERTISEMENT -->



बॉलीवुड मे कई अभिनेता है, जिनको बॉलीवुड मे कुछ खास पहचान नही मिली, लेकिन रियल लाइफ मे किए गे कारनामें अक्सर इन्हे चर्चा मे ला देते है। ऐसे ही एक एक्टर है सुहेल सेठ। जो हाल ही मे #MeToo अभियान से चर्चा मे आए थे। इस एक्टर पर एक या दो नही बल्कि लगभग 20 औरतों ने हैरेसमेंट का आरोप लगाया था, जिसमें बिग बॉस सीजन 8 मे नजर आ चुकी बोल्ड मॉडल डायेंड्रा सोरस भी शामिल थी। इस आरोप की वजह से टाटा ग्रूप ने इन्हे अपने ब्रांड कंसल्टंट के पद हटा दिया था।



अब एक बार फिर से यह एक्टर चर्चा मे बना हुआ है। बॉम्बे टाइम्स से खबरें आ रही है कि इस 55 साल के एक्टर ने 18 साल छोटी मॉडल लक्ष्मी मेनन से शादी कर ली है। लक्ष्मी मेनन की उम्र 37 साल है। यह दोनो पिछले एक साल से साथ थे। इन दोनो ने इसी साल अक्टूबर मे सगाई की थी, और सगाई के बाद ही दोनो एक वेकेशन पर चले गए थे ।आपको बता दे कि सुहेल सेठ 'गुजारिश' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी कुछ फिल्मों मे काम  कर चुके है।



<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

controversy

Post A Comment:

0 comments: