Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Dilip Joshi. Show all posts

जेठालाल से तारक मेहता तक, हर एपिसोड के लिए इतनी फीस लेते हैं कलाकार


सब टीवी के मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लोग बहुत पसंद करते हैं. यह कॉमेडी सीरियल पिछले 12 सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल के कलाकार काफी मोटी फीस लेते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

जेठालाल यानी दिलीप जोशी

 जेठालाल यानी दिलीप जोशी

दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाने के लिए हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख लेते हैं. हालांकि पहले उनको लगभग 60-70 हजार की सैलरी मिलती थी.

तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा

तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा

तारक मेहता के किरदार के लिए शैलेश लोढ़ा को लगभग एक लाख की फीस मिलती है.

बाबूजी यानी अमित भट्ट

बाबूजी यानी अमित भट्ट

जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट को लगभग 70 से 80 हजार की फीस लेते हैं.

पोपटलाल यानी श्याम पाठक

पोपटलाल यानी श्याम पाठक

पोपटलाल के किरदार के लिए श्याम पाठक को हर एपिसोड के हिसाब से 50 से 60 हजार की फीस मिलती है.

तनुज महाशब्दे यानी अय्यर भाई

तनुज महाशब्दे यानी अय्यर भाई

तनुज को इस किरदार के लिए लगभग 65 से 75 हजार की फीस मिलती है.

मुनमुन दत्ता यानी बबिता जी

 मुनमुन दत्ता यानी बबिता जी

मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.

घनश्याम नायक यानी नट्टू काका

घनश्याम नायक यानी नट्टू काका

नट्टू काका के किरदार के लिए घनश्याम नायक को लगभग 30 हजार मिलते हैं.

दिलीप जोशी समेत इन कॉमेडियन की पत्तियां लाइमलाइट से रहती हैं दूर, जीती है आम जिंदगी

किसी भी व्यक्ति को हंसाना सबसे मुश्किल काम है. एक अच्छा कॉमेडियन वही होता है जो अब लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कॉमेडियन है जो लोगों को बहुत हंसाते हैं. यह कॉमेडियन हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन कुछ कॉमेडियन ऐसे हैं जिनकी पत्नियां लाइमलाइट से दूर ही रहती है.

दिलीप जोशी और जयमाला जोशी

दिलीप जोशी और जयमाला जोशी

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी का 26 मई को जन्मदिन होता है. दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है जो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती है.

कीकू शारदा और प्रियंका शारदा

कीकू शारदा और प्रियंका शारदा

कीकू शारदा जाने-माने कॉमेडियन कीकू शारदा ने 2003 में प्रियंका शारदा से शादी की थी. हालांकि प्रियंका लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती.

अली असगर और सिद्दीका असगर

 अली असगर और सिद्दीका असगर

अली असगर को तो आप सब जानते ही होंगे जो जाने-माने कॉमेडियन है. अली असगर की पत्नी का नाम सिद्दीका है जो लाइमलाइट से दूर रहती है.

सुनील ग्रोवर और आरती ग्रोवर

सुनील ग्रोवर और आरती ग्रोवर

सुनील ग्रोवर को लोग गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी के नाम से भी जानते हैं. हालांकि सुनील ग्रोवर की पत्नी आरती ग्रोवर लाइमलाइट में नहीं रहती.

जॉनी लीवर और सुजाता लीवर

जॉनी लीवर और सुजाता लीवर

जॉनी लीवर बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन है. लेकिन उनकी पत्नी सुजाता बहुत कम ही लाइमलाइट में आती है.

तारक मेहता के 'जेठालाल' दिलीप जोशी ने 10 सालों में वो किया जो कोई नहीं कर सकता

सब टीवी के मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को तो आप सब जानते ही होंगे. दिलीप जोशी 12 सालों से इस सीरियल में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं और वह घर घर में मशहूर है. लगभग किसी भी कॉमेडी शो के लिए एक दशक से ज्यादा समय तक चलना बहुत बड़ी बात है. लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि किरदार को इस कदर शिद्दत से निभाना कि लोग असल जिंदगी में उसी के बलबूते पर आपको जानने लगे.

 Dilip Joshi

दिलीप जोशी भी इस मामले में बहुत ज्यादा लकी है. दिलीप जोशी को लोग उनके असली नाम से नहीं बल्कि जेठालाल के नाम से ज्यादा जानते हैं. बच्चा-बच्चा दिलीप जोशी को जेठालाल कहता है. हालांकि एक समय ऐसा था जब वह साल भर तक बेरोजगार रहे.

 Dilip Joshi

दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था. दिलीप जोशी फिल्म मैने प्यार किया में सलमान खान के साथ नजर आए थे. वह नौकर के किरदार में दिखाई दिए थे. इसके बाद दिलीप जोशी सलमान की फिल्म हम आपके हैं कौन में भी दिखाई दिए थे.

 Dilip Joshi

दिलीप जोशी को फिर 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब तक दिलीप जोशी कॉमेडी रोल के लिए कई बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत चुके हैं.

जब बबीता जी पर बुरी तरह से भड़क गए थे जेठालाल, कहा था बुरा-भला

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टीवी पर प्रसारित होते हुए 12 साल से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन आज भी इस शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. शो के किरदार जेठालाल और बबिता जी तो बहुत मशहूर है. जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी और बबिता जी का किरदार मुनमुन दत्ता निभा रहे हैं. ऑनस्क्रीन इन दोनों की ट्यूनिंग जितनी अच्छी है, उतनी ही अच्छी ऑफस्क्रीन भी है.

dilip joshi

ऐसा कहा जाता है कि तारक मेहता में बबीता जी के किरदार के लिए दिलीप जोशी मुनमुन दत्ता को ऑडिशन देने के लिए कहा था, क्योंकि दिलीप जोशी पहले भी उनके साथ काम कर चुके थे. दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. लेकिन एक बार ऐसी खबरें आई थी कि दिलीप जोशी किसी वजह से मुनमुन दत्ता पर भड़क गए थे. 2017 में ऐसी खबरें आई थी कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के बीच बिल्कुल नहीं बनती है.

dilip joshi

यह सब तारक मेहता के सेट पर हुए एक वाक्ये की वजह से हुआ था. खबरों के मुताबिक दिलीप जोशी चाहते थे कि मुनमुन दत्ता उनके कुछ फ्रेंड्स के साथ तस्वीरें खिंचवाई. उनके दोस्तों ने उनसे मुनमुन को मनाने के लिए आग्रह किया. ऐसा कहा जाता है कि मुनमुन दत्ता ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो दिलीप जोशी नाराज हो गए.

dilip joshi

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक जेठालाल ने बबीता को बताया कि उन्होंने अपनी यूनिट की गलत इमेज को दुनिया के सामने रख दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वे छोटी छोटी बातों पर एटीट्यूड दिखाना बंद कर दे. हालांकि इसके बदले में मुनमुन ने कोई बात नहीं कही. इन दोनों के बीच अनबन की खबरें 2017 में खूब चली थी.

जब इस वजह से प्रोड्यूसर ने पोपटलाल से कहा- छोड़ दो शो....

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक दशक से भी ज्यादा समय से टीवी पर प्रसारित हो रहा है. इस शो को हर कोई पसंद करता है. लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा उस समय सुर्खियों में आ गया था जब पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक को कथित तौर पर शो छोड़ने के लिए कह दिया गया था. खबरों के मुताबिक 2017 में श्याम पाठक की प्रोडक्शन टीम से बहस हो गई थी.

Dilip Joshi

दरअसल दिलीप जोशी एक कार्यक्रम के लिए लंदन गए थे. ऐसे में शूटिंग शेड्यूल प्रभावित ना हो इसके लिए निर्माताओं ने कलाकारों के शूटिंग पैटर्न को उसी हिसाब से बदल दिया. जब दिलीप लंदन पहुंचे तो भीड़ ने जेठालाल और पोपटलाल को एक साथ मंच पर देखने के लिए आग्रह किया. फैंस दोनों को एक साथ मंच पर मस्ती करते देखना चाहते थे.

Dilip Joshi

ऐसे में दिलीप जोशी ने श्याम को फोन किया और उन्हें बताया कि फैंस क्या मांग कर रहे हैं. दिलीप जोशी के प्रस्ताव को श्याम पाठक ने स्वीकार कर लिया. लंदन में दोनों ने अच्छे से स्टेज पर परफॉर्म किया. लेकिन मुंबई आने के बाद सेट पर चीजें बिगड़ गई, क्योंकि श्याम पाठक ने स्पष्ट रूप से शो के निर्माताओं और टीम को अपनी यात्रा के बारे में जानकारी नहीं दी थी, जिससे शूटिंग शेड्यूल में दिक्कत आई और इस वजह से निर्माता गुस्से में आ गए.

Dilip Joshi

इसी वजह से निर्माता असित कुमार मोदी और श्याम पाठक के बीच बहस हो गई. असित मोदी ने तो श्याम पाठक को शो छोड़ने के लिए भी कह दिया था. बाद में श्याम पाठक को अपनी गलती का एहसास हुआ और श्याम पाठक ने उनसे माफी मांग ली.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'बाबूजी' जेठालाल से हैं 6 साल छोटे, हर एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी फीस

कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. लोगों को यह सीरियल बहुत पसंद आता है. इस शो का हर किरदार लोगों को अच्छा लगता है. शो मे सबसे ज्यादा जेठालाल के किरदार को पसंद किया जाता है, जो दिलीप जोशी निभाते हैं. इसके अलावा बाबूजी के किरदार से अमित भट्ट ने भी लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली है.

Dilip Joshi,

अमित भट्ट सीरियल में जेठालाल के पिताजी के रोल में नजर आते हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि असल जिंदगी में जेठालाल के पिता की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट उनसे 4 साल छोटे हैं. दिलीप जोशी असल जिंदगी में 53 साल के हैं जबकि अमित भट्ट 47 साल के हैं.

Dilip Joshi,

अमित भट्ट सलमान खान की फिल्म लव यात्री में भी नजर आए हैं. अमित भट्ट एक एपिसोड के लिए के लिए लगभग 70 से 80 हजार लेते हैं. अमित भट्ट शादीशुदा है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.

Dilip Joshi,

अमित भट्ट टीवी सीरियलों के अलावा स्टेज शो में भी परफॉर्म करते हैं. वह गुजराती सिनेमा के दिग्गज स्टार है. उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में काम किया है.