Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Society. Show all posts

शादी से पहले ही पिता बनने जा रहे हैं हार्दिक पांड्या, शेयर की गर्भवती मंगेतर की तस्वीर तो कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. हार्दिक पांड्या ने अपनी मंगेतर नताशा की बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर कर बताया कि जल्द ही उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है.

hardik pandya natasa

हार्दिक ने लिखा- नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला ह. .हम जल्द ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित है. हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश है और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं.

hardik pandya natasa

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस कपल को बधाइयां मिलने लगी. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने लिखा- आप दोनों को शुभकामनाएं. आपके परिवार में तीसरे सदस्य के लिए बहुत सारा प्यार और दुआएं.

hardik pandya natasa

भारतीय टीम के कई अन्य क्रिकेटरों ने भी हार्दिक और नताशा को बधाई दी जिनमें ईशान किशन, चहल, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. हार्दिक और नताशा को बॉलीवुड के सितारों की तरफ से भी बधाइयां मिली. नताशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी उन्हें बधाई देते हुए दिलवाली इमोजी बनाई और लिखा कि भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहे.

सोनू सूद को मसीहा बनाने में नीति गोयल का है सपोर्ट, जानिए कौन है यह महिला


सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बन गए हैं. हर कोई उनको सलाम कर रहा है. वह मुंबई और आसपास के इलाके में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं. सोनू सूद के इस काम में एक महिला भी उनका सपोर्ट कर रही हैं, जो उनकी बचपन की दोस्त नीति गोयल है.


पंजाब केसरी को दिए इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी फ्रेंड के साथ मिलकर फूड ड्राइव शुरू की जिसके जरिए वह मजदूरों तक खाना पहुंचा रहे हैं. सोनू सूद की यह खास दोस्त टीम के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए काम कर रही है. सोनू और नीति पंजाब के रहने वाले हैं और दोनों बचपन के दोस्त हैं.


सोनू को इस काम में नीति का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. हर कोई सोनू के साथ-साथ नीति गोयल की भी सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहा है. नीति गोयल अब कई रेस्टोरेंट की ओनर हैं. उनके बलूचिस्तान, अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान में रेस्टोरेंट है.

नीति

नीति के पिता सुबोध गुप्ता देश के टॉप 100 उद्योगपतियों में हुआ करते थे. लेकिन 2017 में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. नीति के दो बच्चे हैं. नीति जो काम कर रही है वह काबिले तारीफ है. वह दूसरी महिलाओं को भी प्रेरणा दे रही हैं.

आर माधवन ने उन सितारों को किया सलाम जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने स्वदेश लौट आए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया है. उनकी इस मुहिम को मशहूर अभिनेता आर माधवन का भी समर्थन मिला है. आर माधवन ने पीएम मोदी की इस पहल की तारीफ करते हुए खास अंदाज में अपना समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने आने वाली फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट से जुड़ा एक पोस्टर शेयर करते हुए विदेशों के प्रख्यात कॉलेजों से पढ़ाई कर भारत वापस लौटे दिग्गजों का आभार व्यक्त किया.

r madhavan

आर माधवन ने एक पोस्टर शेयर कर भारतीय वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के साथ इसरो के संस्थापक और भारतीय स्पेस प्रोग्राम के जनक विक्रम साराभाई, इसरो के चेयरमैन रह चुके सतीश धवन, यू.आर राव और आईएएस रहे टी. एन. शेषन का शुक्रिया अदा किया.

r madhavan

उन्होंने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पीएमओ इंडिया और नंबी नारायणन को भी टैग किया. आर माधवन की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी और बताया कि वह आर माधवन को नंबी नारायणन के रूप में देखने को बहुत उत्साहित हैं.

r madhavan

बता दें कि आर माधवन की अगली फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट इसरो के मशहूर वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है, जिसका लेखन और निर्देशन दोनों की जिम्मेदारी आर माधवन ने ली है.

लॉकडाउन के बीच तनाव से जूझ रही टीवी अभिनेत्री ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर छोड़ा दर्द भरा संदेश

television-actress-preksha-mehta-commit-suicide-due-to-depression-amid-lockdown

लॉकडाउन की वजह से तनाव से जूझ रही टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने खुदकुशी कर ली. प्रेक्षा मेहता लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही मुंबई से अपने घर इंदौर वापस लौट गई थी. हालांकि उनके पास काम नहीं था. उन्हें बेरोजगारी की चिंता सता रही थी. आखिरकार वह हिम्मत हार गई और उन्होंने सोमवार रात को अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.

television-actress-preksha-mehta-commit-suicide-due-to-depression-amid-lockdown

प्रेक्षा मेहता केवल 25 साल की थी और वह क्राइम पेट्रोल, मेरी दुर्गा, लाल इश्क जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी थी. इसके अलावा उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन में देखा गया था. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दर्द भरा पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना.

television-actress-preksha-mehta-commit-suicide-due-to-depression-amid-lockdown

प्रेक्षा ने आत्महत्या तो रात में ही कर ली थी. लेकिन उनके घर वालों को इस बारे में सुबह पता चला. घरवाले तुरंत प्रेक्षा मेहता के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक वह इस दुनिया को छोड़ कर जा चुकी थी. प्रेक्षा ने कोई सुसाइड नोट तो नहीं छोड़ा है. लेकिन अभी तक आत्महत्या का कारण भी पता नहीं चला है.

television-actress-preksha-mehta-commit-suicide-due-to-depression-amid-lockdown

बता दे कि कुछ दिनों पहले ही टीवी के एक और कलाकार मनमीत ग्रेवाल ने भी तनाव की वजह से आत्महत्या कर ली थी. उनके ऊपर लाखों रुपए का कर्जा था और वह बेरोजगारी से परेशान थे.

क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस का सुसाइड से पहले आखिरी Whatsapp स्टेटस- सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना

crime-petrol-actress-preksha-mehta-cxommits-suicide-at-indore-in-mp

सोमवार की रात को टीवी की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. परिवार वालों को रात में इस बात की जानकारी नहीं हुई. जब वह सुबह प्रेक्षा के कमरे में पहुंचे तब उन्हें उन्होंने फांसी के फंदे पर अपनी बेटी का लटकता हुआ शव देखा. इसके बाद घरवाले उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस छानबीन कर रही है. प्रेक्षा के पिता ने बताया कि वह लॉकडाउन से पहले ही इंदौर वापस आ गई थी. हालांकि उनके पास काफी समय से कोई काम नहीं था.

crime-petrol-actress-preksha-mehta-cxommits-suicide-at-indore-in-mp

लॉकडाउन बढ़ने की वजह से उन्हें बेरोजगारी की चिंता सता रही थी. वह तनाव में थी. इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. बता दें कि प्रेक्षा क्राइम पेट्रोल, लाल इश्क जैसे सीरियलों में भी नजर आ चुकी है. इसके अलावा वह अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन में छोटे से रोल में भी नजर आई थी.

crime-petrol-actress-preksha-mehta-cxommits-suicide-at-indore-in-mp

प्रेक्षा टीवी सीरियलों के अलावा थिएटर के लिए भी काम करती थी. बता दें कि प्रेक्षा ने आत्महत्या करने से ठीक पहले व्हाट्सएप स्टेटस भी लगाया था, जो बहुत ही भावुक कर देने वाला है. उन्होंने लिखा था- सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना.

लता के गाने से रानू बनीं स्टार, पर आज भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे इस सॉन्ग के गीतकार

आप लोगों ने लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा है जरूर सुना होगा। हाल ही में इस गाने को एक बहुत ही साधारण और गरीब महिला ने गाया और वह लोगों के दिलों में बस गई। रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर अपना जीवन-यापन करने वाली रानू मंडल ने लता मंगेशकर का यह गाना गाया। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
ranu-mondal-sung-lata-mangeshkar-song-become-star-but-lyricist-santosh-anand
सोशल मीडिया की वजह से ही रानू मंडल को उनका असली हक मिला। रानू मंडल को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिल गया है। हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का गाना तेरी मेरी कहानी रानू मंडल ने ही गाया है। बता दें कि रानू मंडल जैसा ही एक संगीतकार आज भी गुमनामी की जिंदगी जी रहा है। आइए जानते हैं उस संगीतकार के बारे में
ranu-mondal-sung-lata-mangeshkar-song-become-star-but-lyricist-santosh-anand
हम बात कर रहे हैं संतोष आनंद की जो बहुत ही अच्छे गाने लिखते हैं। हाल ही में संतोष आनंद एक कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। वहां पर उन्होंने कहा कि लोग मुझे फोन करके यह कह रहे हैं कि भीख मांगने वाली महिला ने आपका गाना गाकर बॉलीवुड में जगह बना ली। लेकिन मेरे पास तो स्मार्टफोन ही नहीं है कि मैं उस महिला द्वारा गाया हुआ गाना सुन सकूं।
ranu-mondal-sung-lata-mangeshkar-song-become-star-but-lyricist-santosh-anand
1995 के बाद मैंने फिल्मों में गीत लिखना बंद कर दिया। बेटे और बहू की मौत खुद को घर में कैद कर लिया। लेकिन मेरे दोस्तों ने रिक्वेस्ट की तो फिर मैंने मंचों पर दोबारा गीतों को सुनाना स्टार्ट किया। लेकिन अब उन सॉन्ग्स में वह बात नहीं है। हमारे जैसे कलाकारों पर बाजार हावी है। अपना खर्चा चलाने के लिए कवि सम्मेलन में हिस्सा लेता हूं। मैंने अपने पूरे जीवन में संघर्ष किया है। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी के साथ मेरी जोड़ी सबसे बेस्ट रही।

यूट्यूब के सुपरस्टार छोटू दादा की एक दिन की सैलरी है इतनी, जानकर दंग रह जाओगे

यूट्यूब पर बहुत पॉपुलर है छोटू दादा
chotu dada
यूट्यूब आज के जमाने में एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिसके भरोसे आज लाखों लोग घर बैठे कमाई कर रहे है।सोशल मीडिया पर पॉपुलर होना कोई आसान काम नही है उसके लिए बहुत ज़्यादा मेहनत और एक्टिंग दोनों लगती है। हम बात करने जा रहे है यूट्यूब के पॉपुलर छोटू दादा के बारे में जिनकी हर वीडियो छाई हुई है। इतने पॉपुलर होने के बाद भी छोटू दादा किसी को भी सेल्फ लेने देते है। उन्हें आज तक किसी बात का घमंड तक नहीं आया।
chotu dada

जिंदगी में हर इंसान को मुश्किलों का सामना करना पढता है। जो इन मुश्किलों का सामना करता है कामयाबी खुद उसके पास चलकर आती है। छोटू दादा जिन्होंने खंदेसी मोवी के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। शुरू-शुरू में इन्होने ढेर मुश्किलों का सामना किया लेकिन बाद में इन्हें फैंस की तरफ से भरपूर प्यार मिला।

छोटू दादा के एक दिन की सैलरी

इनका यूट्यूब चैनल सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहता है क्योंकि इनके फैंस इनकी हर वीडियो का इंतजार करते है। यूट्यूब से इनकी कमाई बहुत ज़्यादा होती है। क्या आप लोगों को पता है छोटू दादा जिनका असली नाम शफीक नातया है वह एक दिन में कितना कमाते है तो चलिए आपको बताते है।
chotu dada

छोटू दादा एक खंदेसी मोवी में काम करने के लिए 1 लाख 25 हजार तक चार्ज लेते है। इन्होने अपने करियर में 200 से ज़्यादा खंदेसी मोवी की। इनकी 1 दिन की कमाई 1.50 लाख तक है। अभी हाल ही में छोटू दादा ने अपनी शादी बड़ी धूम-धाम से की है इस शादी में बहुत से लोग शामिल हुए।

रानू मंडल ने मारी बॉलीवुड में एंट्री, आवाज इतनी मीठी कि रातों रात हुई वायरल

ranu mondal latest pic
इन दिनों सोशल मीडिया पर रानू मंडल खूब वायरल हो रही है। बात ये है कि इनकी आवाज इतनी मीठी और मधुर हैं जो कि लता मंगेशकर जी से मिलती हैं। सोशल मीडिया पर इनका गाया हुआ गाना भी खूब वायरल हुआ। इन्होनें एक प्यार का नगमा हैं गाना गाया। अब इनको हिमेश रेशमिया बॉलीवुड मे आये हैं। हिमेश की फिल्म के लिये इन्होनें अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया है।
ranu mondal latest pic
हिमेश रेशमिया ने अपनी आगामी फिल्म हैपी हार्डी के लिये इनसे तेरी मेरी गाना रिकॉर्ड किया है।हिमेश रेशमिया ने कहा कि एक बार सलमान के पापा सलीम सर ने मुझे कहा था कि यदि कभी भी तुम्हे कोई भी टेलन्ट दिखे तो उसे खुद से दर मत जाने देना।हिमेश रेशमिया ने कहा कि रानू जी मुझे एक दैवीय शक्ती के रूप में मिली है।रानू जी को मुझे ईश्वर ने गिफ्ट दिया है।मेरी फिल्म के गाने से उन्हे हर जगह पहचान मिलेगी।
ranu mondal latest pic
रानू जी स्टेशन पर भिख मांग कर अपने परिवार का गुजारा करती थी।एक बार ऐसे ही इनकी आवाज का 30 सैकेण्ड का वीडियो वायरल हो गया और वो रातों रात स्टार बन गई।वाकई में रानू जी की आवाज बहुत ही प्यारी हैं। दुनिया में ऐसे ना जाने कितने टेलन्ट छुपे हुए हैं बस उन्हे बाहर लाने की कोशिश की जानी चाहिए।दोस्तों आप जरुर सुनना रानू मंडल का गाना, बहुत ही प्यारी आवाज है, सुनकर कम्मेंट करके जरुर बताना।

झारखंड: 3 साल की बच्‍ची से गैंगरेप पर फूटा अनुष्‍का शर्मा का गुस्‍सा, बोलीं- कड़ी सजा मिले

झारखंड के जमशेदपुर में पिछले सप्ताह टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से 3 साल की बच्ची को दो लोगों ने किडनैप कर लिया जिसके बाद उसका रेप किया और फिर उस बच्ची का सिर काट दिया। यह हर किसी के लिए झकझोर देने वाली घटना है। बुधवार के दिन पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया। मंगलवार के दिन पुलिस को टेल्को थाना क्षेत्र से सिर कटी हुई लाश मिली थी। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बयान दिया। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि एक 3 साल की बच्ची अपनी मां के साथ रेलवे स्टेशन पर सो रही थी। उसका अपहरण हुआ और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म करने के बाद उसका सिर काट कर हत्या कर दी गई।
यह जानवरों जैसी और वीभत्‍स घटना है। मैं इस घटना से अंदर तक हिल चुकी हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द से जल्द ही उस बच्ची को न्याय मिलेगा। मैं यह आशा कर रही हूं कि दुष्कर्मी को बहुत ही कड़ी सजा मिलेगी, जिससे अगली बार कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचेगा।
इस घटना पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैं नहीं जानता कि हम किस दुनिया में जी रहे हैं। मैं सरकार से यह विनती करता हूं कि ऐसा कोई कानून पारित होना चाहिए जिससे दुष्कर्मियों को बिल्कुल भी छूट ना मिले। उनको सीधे मृत्यु दंड की सजा मिले।

धरती पर ही उतर आया स्वर्ग, ऐसा ही लगेगा जब देखेंगे आकाश अंबानी की शादी की यह तस्वीरें


इंडिया के अरबपति उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च को मुंबई स्थित जिओ वर्ल्ड में हुई। पिछले काफी महीनों से इस शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही थी। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिसे देखने के बाद आप को ऐसा ही लगेगा कि धरती पर ही स्वर्ग उतर आया।

akash ambani marriage

अंबानी की शादी में फ्लोरल डेकोर पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। आपको बता दिया कि इस शादी में बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को इनवाइट किया गया था।

akash ambani marriage

आकाश अंबानी की शादी में यूके जैसे बड़े देशों से भी कई वीआईपी लोग आए थे। आकाश अंबानी की शादी का हिस्सा शाहरुख खान, आमिर खान, कैटरीना कैफ,आलिया भट्ट,विद्या बालन, करण जोहर, मनीष मल्होत्रा जैसे कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी बने थे।

akash ambani marriage

आकाश अंबानी की शादी की है तस्वीरें किसी स्वर्ग से कम नहीं है। आप सभी को पता ही होगा कि कुछ महीनों पहले ही मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी की शादी हुई उस दौरान भी अंबानी परिवार ने शादी के डेकोरेशन से सभी का दिल जीत लिया था और करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे।
akash ambani marriage

आपको बता दें कि आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता उनकी बहन ईशा अंबानी के साथ स्कूल में पढ़ चुकी है और वह भी एक करोड़पति की बेटी है।अभी भी शादी का जश्न खत्म नहीं हुआ है 11 मार्च को एक ग्रैंड रिसेप्शन होने वाला है।

बड़ा ही रॉयल था आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का जयमाला कार्यक्रम, देखे तस्वीरें

jaimala-akash-shloka-ambani
2 महीने पहले ही उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पिरामल के साथ बड़े धूमधाम से की थी. ईशा अंबानी की शादी लोगों के लिए यादगार रहेगी. अब मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी की शादी हीरा कारोबारी की बेटी श्लोका मेहता से की है. 

jaimala-akash-shloka-ambani

हम आपको बता दें कि 9 मार्च को हुए शादी में बॉलीवुड के सभी बड़े कलाकारों के साथ राजनीतिक हस्तियां भी शिरकत किए थे. आकाश अंबानी की शादी की सारी रीति रिवाज मुंबई स्थित जिओ ट्रेड सेंटर में संपन्न हुई. इस मौके पर मुकेश अंबानी का निवास स्थान एंटीलिया को एक सुंदर दुल्हन की तरह सजाया गया था. जैसा कि आप तस्वीरों में देख पा रहे हैं कि अंबानी फैमिली के साथ आकाश और श्लोक श्लोक बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. 

jaimala-akash-shloka-ambani

आकाश अंबानी अपनी बचपन की दोस्त स्लोका अंबानी के साथ अपनी शादी में डांस करते हुए भी नजर आए. ऐसे में आकाश और श्लोका के जयमाल की तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में जहां एक तरफ है आकाश काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं दूसरी तरफ से श्लोका शादी के जोड़ों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.

jaimala-akash-shloka-ambani

जयमाल के दौरान एक दिलचस्प बात यह भी हुई कि आकाश श्लोका को बड़ी ही प्यार भरी नजरों से देख रहे थे. इन दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी. वही जब सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें वायरल हुई तो आम जनता भी इनकी जोड़ी की जमकर तारीफ करने लगे. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि स्लो का बहुत लकी है जो उसे अंबानी जैसी परिवार की बहू बनने का मौका मिला.

jaimala-akash-shloka-ambani

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोगों ने अपनी शादी में सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहन रखा था, इसमें भी बेहद खूबसूरत लग रही थी. इतना ही नहीं जयमाल से पहले उनकी एक रॉयल एंट्री भी की गई थी. इसमें वह एक शानदार पालकी में सवार होकर अपने होने वाले पति आकाश के पास पहुंची. इसके बाद दूल्हे आकाश ने उनके गले में वरमाला पहनाई. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अंबानी परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है . शादी के दौरान पूरा माहौल बेहद पॉजिटिव और खुशनुमा नजर आ रहा था.
jaimala-akash-shloka-ambani

आकाश अंबानी की शादी में विश्व के बड़े बड़े बिजनेसमैन सहित राजनीतिक हस्तियां भी शिरकत की थी. हमेशा की तरह यहां बॉलीवुड सितारे काफी ताता लगा हुआ था. इस दौरान ऐश्वर्या राय, करण जोहार, करिश्मा कपूर, जूही चावला, करीना कपूर, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, जैकी श्रॉफ, आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे आए हुए थे. शादी का पूरा कार्यक्रम अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया में संपन्न हुआ. 
jaimala-akash-shloka-ambani

इंडियन एयरफोर्स की स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों को अक्षय कुमार ने दिया करारा जवाब

akshay-kumar-on-airstrike
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें करीब 44 जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) ने जवाबी कार्यवाही करते 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक में करीब 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी। लेकिन एयर स्ट्राइक के बाद से ही इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजियां शुरू हो गई है। दरअसल, विपक्षी राजनीतिक पार्टियां सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे है। वहीं इंडियन एयरफोर्स की स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों और एयरफोर्स की बहादुरी पर शक करने वालों को अक्षय कुमार ने करारा जवाब दिया है।

जानिए क्या कहा अक्षय ने -

जवानों की वजह से हम चैन-सुकून में

akshay-kumar-on-airstrike
अक्षय (Akshay Kumar) ने अपने इंटरव्यू में एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों को जमकर लताड़ सुनाई। अक्षय ने कहा- 'हमारे जवान सीमा पर अपनी जान पर खेलकर हमारी रक्षा करते है। ऐसे में उनकी बहादुरी पर सवाल उठाने वालों पर लानत है। इंडियन एयरफोर्स से एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना किसी भी तरीके से जायज नहीं है। जवान हमारे लिए अपनी जिंदगी को खतरे में डालते है ताकि हम लोग चैन-सुकून से रह सकें। हम उनसे सबूत कैसे मांग सकते है।'

अक्षय ने की थी पुलवामा शहीदों की मदद

akshay-kumar-on-airstrike
अक्षय ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आर्थिक सहायता भी की थी। अक्षय ने शहीद जवान जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को 15 लाख रुपए दिए थे। इसके अलावा उन्होंने गृह मंत्रालय के कैम्पेन 'भारत के वीर' के जरिए शहीदों के परिवार के लिए 5 करोड़ रुपए डोनेट किए थे। अक्षय ने कहा ट्विटर पर लिखा, 'हम पुलवामा में हुए आतंकी हमले को कभी भूल नहीं सकते है। पूरा देश गुस्से में है और यह एक्शन लेने का वक्त है। शहीदों को सम्मान और मदद करने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता।'

विंग कमांडर अभिनंदन जहां फंसे हैं उस कहानी पर फिल्म बनवा चुके हैं पूर्व एयर चीफ मार्शल पिता

विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan ) पाकिस्तान में फंसे हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अभिनंदन (Abhinandan) के पिता सिमकुट्टी वर्द्धमान (Simhakutty Varthaman) पूर्व एयर मार्शल (Air Marshal) हैं। पूर्व एयर मार्शल वर्द्धमान ने बिल्कुल ऐसे ही हालातों के ऊपर फिल्म बनाई थी, जहां फिलहाल उनके बेटे फंसे हुए हैं।

विंग कमांडर अभिनंदन

2017 में रिलीज हुई दक्षिण भारतीय फिल्म ‘कातरु वेलियिदाई’ की कहानी एयरफोर्स के ऊपर ही आधारित है, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया था। इस फिल्म में वरुण चक्रपाणि 1999 कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मन देश की सीमा में घुस जाते हैं और उनका फाइटर जेट क्रैश हो जाता है, जिसके बाद उनको पाकिस्तानी सेना पकड़ लेती है और उन्हें खूब प्रताड़ित किया जाता है।

abhinandan- back to bollywood

पाकिस्तान के कब्जे में रहते हुए वरुण अपने परिवारवालों को याद करते हैं। इस फिल्म के लिए अभिनंदन के पिता पूर्व एयर मार्शल वर्द्धमान ने मणिरत्नम के सलाहकार की भूमिका निभाई थी। सिमकुट्टी वर्द्धमान वायुसेना की पूर्वी कमान के एयर मार्शल रह चुके हैं। उनको 4000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है। कारगिल में हुए युद्ध के समय सिमकुट्टी वर्द्धमान ग्वालियर स्थित वायुसेना अड्डे के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर थे।

abhinandan- back to bollywood

एयरशो में विमान हादसे में जान गंवाने वाले साहिल के दोस्त हैं विंग कमांडर अभिनंदन

विंग कमांडर अभिनंदन जो पाकिस्तान में फंसे हुए हैं, उनके दोस्त कुछ समय पहले हुए एयरशो में विमान हादसे के दौरान शहीद हो गए। हिसार के निवासी विंग कमांडर साहिल को विदाई देने अभिनंदन 21 फरवरी को हिसार गए थे। अभिनंदन और साहिल गांधी के बीच बहुत गहरी दोस्ती थी। जिस हेलीकॉप्टर से साहिल का पार्थिव शरीर हिसार एयरपोर्ट तक लाया गया, उस हेलीकॉप्टर से ही अभिनंदन हिसार गए थे और साथ ही उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

भारत ने लिया पुलवामा हमले का बदला, अक्षय ने कहा- घर में घुस के मारो

indian-air-force-violated-loc-pakistan-alleges-indias-attack-on-pok-indias-attack-live-updates

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हमारे देश के 44 से भी ज्यादा जवान शहीद हुए। इसका बदला भारतीय वायु सेना ने 26 जनवरी को करीब 3:30 बजे के आसपास एयर स्ट्राइक करके लिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना ने जमकर बम गिराए।

indian-air-force-violated-loc-pakistan-alleges-indias-attack-on-pok-indias-attack-live-updates

आतंकवादियों के कायराना हरकत की वजह से पूरा भारत देश बदले की आग में जल रहा था, लेकिन अब सेना ने इसका बदला ले लिया है। जिसके कारण बॉलीवुड जगत से लेकर क्रिकेट जगत के सितारों तक भारतीय सेना की तारीफ सुनने को मिल रही है।


हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी एक हैरान कर देने वाला ट्वीट किया है जिसकी वजह से फैन उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे। अक्षय ने ट्वीट में लिखा कि,'Proud of our #IndianAirForce fighters for destroying terror camps. अंदर घुस के मारो ! Quiet no more! #IndiaStrikesBack'। इस ट्वीट में अक्षय कुमार ने इंडियन एयरफोर्स की तारीफ की और आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने के लिए भी बोला।

indian-air-force-violated-loc-pakistan-alleges-indias-attack-on-pok-indias-attack-live-updates

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि अजय देवगन, अनुपम खेर,परेश रावल, मुग्धा गोडसे जैसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ने इंडियन आर्मी और नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना ने 300 आतंकवादियों को मारने के अलावा वहां के लॉन्चिंग पैड भी तबाह कर दिए हैं और जिसकी वजह से पाकिस्तान को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।