बॉलीवुड अपनी चकाचौंध भरी जिंदगी मे कई राज छुपाए बैठे है। एक तरफ जहां बॉलीवुड मे काम कर रहे एक्टर करोड़ों कमाकर अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रहे है, वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे एक्टर है, जो सालों तक फेमस रहने के बाद अब अपनी गुमनामी की जिंदगी जी रहे है। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे मे बताते है, जो अब अपनी जिंदगी कंगाल होकर जेल मे बिता रहा है।
इस एक्टर का नाम है राजपाल यादव, जिन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 मे फिल्म 'दिल क्या करे' से की थी, और अब तक लगभग 113 फिल्मों मे काम कर चुके है। अपनी शानदार कॉमेडी से इन्होने सालों तक फैंस को खूब हंसाया। इनका क्रेज फैंस के बीच इतना ज्यादा था कि राजपाल यादव एक साल मे 10 से अधिक फिल्मों मे काम कर लेते थे।

कभी इनकी कॉमेडी पर लोगों की हंसी नही रुकती थी, लेकिन आज राजपाल यादव अपनी गुमनामी की जिंदगी जेल मे बिता रहे है। इस साल नवंबर के अंत मे कोर्ट ने इन्हे 5 करोड़ का कर्ज ना चुका पाने की वजह से 3 महीने की सजा सुनाई है। यह कर्ज उन्होने साल 2010 मे अपनी फिल्म 'अता पता लापता' के लिए लिया था।

फिल्म 'अता पता लापता' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही, जिसने राजपाल यादव के जीवन मे उथल पुथल मचा दी, और इनकी हालत इतनी खराब हो गई कि 5 करोड़ का कर्ज चुका नही सके, और अब उन्हे जुर्माने के रूप मे 11.20 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा इनकी पत्नी पर भी चेक बाउंस होने के 7 अलग अलग केस चल रहे है।
इन सब बातों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सबको हंसाने वाले कॉमेडियन राजपाल यादव अब पूरी तरह कंगाल हो चुके है। उनकी हालत बहुत खराब है। फिल्मी दुनिया से अब तक कोई अभिनेता इनकी मदद को आगे नही आया है। साथी कलाकारों को इनकी मदद जरूर करनी चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: