Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Evergreen. Show all posts

Jaya Bachchan ने खोले अपने और बहु Aishwarya के रिश्ते के राज, जानें सास-बहू में है कितना प्यार

Jaya Bachchan ने खोले अपने और बहु Aishwarya के रिश्ते के राज

बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय रखती रही है। पूरा बच्चन परिवार बॉलीवुड का सबसे चर्चित परिवार है, जिनके रिश्तों को लेकर समय समय पर चर्चा की जाती रही है। आमतौर पर मीडिया और पैपराजी पर भड़ने वाली जया बच्चन घर में काफी अनुशासन के साथ रहती है। वैसे उनके और उनकी बहू ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर भी कई तरह की बाते सामने आती रही है। इस बार खुद जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय को लेकर बड़ा बयान दिया है।
 
ऐश्वर्या राय को लेकर जया बच्चन ने कहा कि उन्हें वो अपनी बहू नहीं मानती है। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा कि उनके पति अमिताभ बच्चन भी ऐश्वर्या राय को अपनी बहू नहीं मानते है। जया बच्चन का कहना है कि ऐश्वर्या को दोनों ही अपनी बेटी की तरह मानते है। वहीं ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिश्ते को लेकर जया बच्चन ने कहा कि ऐश्वर्या और मेरा रिश्ता दोस्ती का भी है। अगर उनकी कोई बात मुझे पसंद नहीं आती तो मैं साफ तौर पर ये बता देती हूं।
 
उन्होंने आगे कहा कि मैं पीठ पीछे राजनीति करने वालों में से नहीं हूं। अगर कोई बात गलत लगती है या असहमति होती है तो मैं सीधे बता देती हूं। सिर्फ यही नहीं अगर ऐश्वर्या असहमत होती हैं तो वो भी बताती हैं। मगर बहू होने के नाते वो थोड़ा लिहाज करती हैं जबकि मैं सास होने के नाते सीधे बोल देती हूं।
 
दोनों मिलकर साथ करती हैं ये काम

जया बच्चन ने बताया कि दोनों को साथ में बैठकर घर पर समय बीताना काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि हमें घर पर बैठकर फालतू बातें करना बहुत पसंद है। हम दोनों जब भी कभी साथ होते हैं तो एक दूसरे के साथ समय बीताना पसंद करते है। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है। उन्होने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन मां बताया है। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या का पूरा ध्यान रखती है। वो किसी नर्स की तरह अपनी बेटी पर नजर रखती है और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखती है। 

बुरी लत की वजह से इंडस्ट्री को मिला था शानदार विलेन! जानिए प्राण का ये दिलचस्प किस्सा

Pran Birthday Special

Pran Birthday Special: बॉलीवुड के लीजेंडरी दिवंगत एक्टर प्राण हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने निगेटिव और पॉजीटिव दोनों तरह की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। रौंगटे खड़े कर देने वाला डॉयलग बोलने का स्टाइल, ऐसी खतरनाक मुस्कान की किसी को भी उनसे नफरत हो जाए, कुछ इसी तरह अपने किरदारों में डूब जाया करते थे प्राण। 

12 फरवरी, 1920 को पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में पैदा हुए प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद है। आज इस मशहूर विले की 103वीं बर्थ एनिवर्सरी है। प्राण के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की दास्तान किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। आइए जानते हैं कि कैसे ये कलाकार हिंदी फिल्मों की दुनिया में शामिल हुआ था।

फोटोग्राफर बनना चाहते थे प्राण

प्राण ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन विलेन के रूप में वह सिनेमा जगत के बड़े-बड़े सितारों पर भारी पड़ेंगे। वे इसी उधेड़बुन में रहते थे कि जीवन में कुछ खास करना है, मगर करना क्या है, ये समझ नहीं आता था। पढ़ने में मन न लगने के कारण मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़कर दी थी। इसके बाद वो पहुंच गए दिल्ली और फोटोग्राफर बनने का विचार बनाकर एक स्टूडियो में नौकरी की और इसी सिलसिले में पहले शिमला फिर लाहौर का रुख किया।

अपनी इस लत की वजह से बने एक्टर

कहते हैं कि प्राण साहब को सिगरेट की लत थी। एक बार वह एक पान की दुकान पर बड़े स्टाइल में सिगरेट के धुएं उड़ा रहे थे। उस वक्त वहां पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लेखक मोहम्मद वली भी मौजूद थे। वह प्राण का स्टाइल देख उनसे काफी प्रभावित हुए। तब वह अपनी फिल्म 'यमला जट' के लिए एक लड़के की तलाश में थे। इसी सिलसिले में उन्होंने प्राण को अगले दिन मिलने के लिए बुलाया।

'यमला जट' थी पहली फिल्म

प्राण को कभी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी। ऐसे में उन्होंने मोहम्मद वली की बात को भी गंभीरता से नहीं लिया और वह उनसे मिलने नहीं गए। इसके कुछ दिनों बाद ही प्राण की मुलाकात फिर वली से हुई। लेकिन इस बार वह उनसे मिलने के लिए इंकार नहीं कर पाए और आखिरकार मुलाकात करने के लिए उनके पास पहुंच गए। प्राण को 'यमला जट' के लिए साइन कर लिया गया।

विलेन समझकर नफरत करते थे लोग

1940 में यह फिल्म आई और खासी सफल भी रही। इसके बाद प्राण साहब का सिनेमा में जो सफर शुरू हुआ, तो फिर उन्होंने सफलता मिले या विफलता पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने खासतौर पर खलनायक की भूमिका को इतने जबरदस्त ढंग से पर्दे पर उतारा कि लोगों को उनसे नफरत होने लगी, और यही तो एक कलाकार की खूबसूरती है कि उसका किरदार लोगों को सच लगने लगे।

बदमाश और गुंडा समझकर डरने लगे थे लोग


एक इंटरव्यू में प्राण ने बताया था, "फिल्म 'उपकार' से पहले सड़क पर मुझे लोग देख लेते तो 'ओ बदमाश', 'ओ लफंगे', 'अरे गुंडे' कहकर फब्तियां कसते थे। जब मैं परदे पर दिखता था तो बच्चे मां के पल्लू में मुंह छुपा लेते थे। फिर मनोज कुमार ने 'उपकार' में मेरी छवि बुरे आदमी से एक अच्छा आदमी की बना दी।"

हीरो से ज्यादा फीस लेते थे प्राण

प्राण को एशिया के सबसे बेहतरीन खलनायकों में से एक माना जाता है। बॉलीवुड में प्राण अपनी फीस के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते थे। उस वक्त ये खबरें थी कि उन्हें राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस मिलती थी। 1960 से 70 के दशक में प्राण की फीस 5 से 10 लाख रुपए होती थी।

भारत सरका ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

फिल्म इंडस्ट्री में प्राण का लगभग छह दशक लंबा करियर रहा और इस दौरान उन्होंने साढ़े तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 'मधुमति', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'उपकार', 'शहीद', 'पूरब और पश्चिम', 'राम और श्याम', 'जंजीर', 'डॉन', 'अमर अकबर एंथनी', 'जॉनी मेरा नाम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में प्राण ने शानदार काम किया। इसलिए तो भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया। यही नहीं, भारतीय सिनेमा में योगदान के लिये 2013 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

जया ने रेखा को घर पर बुलाया, डिनर करवाया, फिर कही ऐसी बात जिसे सुनकर हैरान रह गई थी एक्ट्रेस

जया बच्चन आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रही है. जया बच्चन भले ही फिल्मों से दूर हूं. लेकिन एक समय वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री थी. जया और अमिताभ की शादी 1973 में हुई. हालांकि कुछ समय बाद अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें आने लगी.

jaya bachchan

एक दिन जया बच्चन को भी इस बारे में पता चल गया. इसके बाद जया बच्चन ने रेखा को डिनर पर बुलाया जिसके बाद सब कुछ बदल गया. अमिताभ बच्चन उस दिन शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए हुए थे .जया ने मौका देखकर रेखा को घर बुला लिया.

jaya bachchan

जब रेखा के घर पहुंची तो जया ने उनका स्वागत किया. उन्हें डिनर करवाया. दोनों के बीच बहुत सारी बातें हुई. लेकिन दोनों के बीच अमिताभ का जिक्र नहीं हुआ. जब रेखा लौटने लगी तो जया ने दरवाजे पर रेखा को कहा- चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोडूंगी.

jaya bachchan

यह बात सुनकर रेखा हैरान रह गई. इस दौरान रेखा ने जया से कुछ नहीं कहा. अमिताभ को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने रेखा से दूरी बनाना शुरू कर दिया. बता दें कि रेखा और अमिताभ बच्चन ने आखिरी बार फिल्म सिलसिला में एक साथ काम किया था. यह फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इसके बाद दोनों को कभी एक साथ नहीं देखा गया.

रेखा से ब्रेकअप, पत्नी से तलाक, फिर स्मिता के प्यार में पड़े ये एक्टर, फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ के थे चर्चे

रेखा से ब्रेकअप, पत्नी से तलाक, फिर स्मिता के प्यार में पड़े ये एक्टर, फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ के थे चर्चे

Raj Babbar Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रह चुके राज बब्बर (Raj Babbar) इन दिनों इंडस्ट्री से दूर राजनीति में अपनी किस्मत चमका रहे हैं। फिल्मी करियर के दौरान एक्टर सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। आज हम आपको उनकी जिंदगी के उन पहलुओं के बारे में बताएंगे, जो आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा…

पत्नी से तलाक लेकर की थी स्मिता से शादी
राज बब्बर ने अपने लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट और यादगार फिल्में दी हैं। उनकी जोड़ी जिस भी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन पर आई, हर किसी ने उसे पंसद किया। राज बब्बर और खूबसूरत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के साथ फैंस ने उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया है।

कहा जाता है कि साथ में काम करते-करते राज बब्बर खुद भी स्मिता की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे और उन्हें दिल दे बैठे थे। वहीं स्मिता भी राज बब्बर को पंसद करती थी। लेकिन दोनों के प्यार के बीच राज बब्बर की शादी अड़चन बन गई थी। इसके बाद दोनों ने लिव-इन में रहने का फैसला किया और उन्होंने स्मिता की खातिर अपनी पहली पत्नी को तलाक देे दिया, फिर स्मिता से शादी कर ली।

स्मिता की मौत के बाद सहारा बनीं रेखा
दोनों के प्यार की कहानी शादी के बाद भी पूरी नहीं हो पाई। खबरों के अनुसार स्मिता पाटिल ने जब अपने पहले बच्चे राज बब्बर को जन्म दिया, तो कुछ समय बाद उनकी हालत खराब हो गई और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। स्मिता की मौत से राज बब्बर पूरी तरह से बिखर चुके थे। वहीं रेखा भी अमिताभ बच्चन से ब्रेकअप की वजह से इमोशन ट्रामा से गुजर रहीं थीं। ये वही वक्त था जब दो टूटे दिल करीब आए। दोनों अपने जीवन के सूनेपन से परेशान थे, ऐसे में इनके बीच नजदीकियां बढ़ गई थी पर फिर थोड़े समय बाद दोनों अलग हो गए।

स्मिता की मौत से सदमे में थे राज बब्बर
राज बब्बर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'हां इस रिश्ते ने मेरी काफी मदद की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन दोनों का रिश्ता ज्यादा गहरा तो नहीं रहा लेकिन दोस्ती से ज्यादा ही रहा थ।।” वहीं द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में राज बब्बर ने स्मिता के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘ उसकी मौत से मैं सदमे में था। लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और अपने काम में दिल लगाया। हालांकि, मेरे जख्मों को भरने में काफी वक्त लग गया था।

कभी बनीं कामसूत्र की टीचर तो कभी निभाया तवायफ का किरदार, ये हैं रेखा की 5 बोल्ड फिल्में


बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की जिंदगी हमेशा से विवादों में घिरी रही है. रेखा ने अपना फिल्मी करियर 1970 में रिलीज हुई फिल्म सावन भादो से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. रेखा को अपने करियर के दौरान बोल्ड किरदार भी निभाने पड़े, जो शायद कोई और नहीं निभा पाता.

कामसूत्र


इसमें रेखा ने बहुत ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे. इस फिल्म के जरिए रेखा को बहुत ज्यादा सफलता मिली. इस फिल्म में रेखा ने कामसूत्र पढ़ाने वाली टीचर का किरदार निभाया था.

उत्सव

इस फिल्म में रेखा ने वसंतसेना की भूमिका निभाई थी, जो एक रखैल होती है और एक गरीब आदमी से रिश्ता बनाती है. इस फिल्म में रेखा ने शेखर सुमन के साथ बहुत ज्यादा बोल्ड सीन दिए.

खून भरी मांग


इस फिल्म में रेखा ने जो किरदार निभाया था उससे सब लोग काफी हैरान रह गए थे. रेखा ने पहले अधजल चेहरे वाली औरत का किरदार निभाया. जबकि बाद में फिल्म में उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.

खिलाड़ियों का खिलाड़ी

इस फिल्म में रेखा ने अक्षय कुमार के साथ बहुत ही ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे. इस फिल्म के बाद अक्षय और रेखा के अफेयर की खबरें आने लगी थी.

आस्था

इस फिल्म में रेखा ने ओम पुरी और नवीन निश्चल के साथ काफी इंटीमेट सीन दिए थे. यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया.

रेखा को 15 की उम्र में 25 साल बड़े अभिनेता के साथ करना पड़ा था किसिंग सीन, रातों-रात मचा दिया था तहलका


रेखा बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री है. उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन वह विवादों में भी बहुत ज्यादा रही. रेखा ने अपनी पहली फिल्म से ही सुर्खियां बटोर ली थी. रेखा ने अपना करियर फिल्म अंजाना सफर से शुरू किया था, जिसकी शूटिंग 1969 में शुरू हुई थी. लेकिन यह फिल्म 10 साल बाद दो शिकारी के नाम से रिलीज हुई.


इस फिल्म में रेखा ने एक सीन दिया था जिससे वह रातोंरात मशहूर हो गई थी. इस सीन में रेखा को विश्वजीत को किस करना था. उस समय रेखा केवल 15 साल की थी. लेकिन मजबूरी के चलते उन्होंने इतनी छोटी उम्र में खुद से 25 साल बड़ी हीरो के साथ किसिंग सीन देकर खूब तहलका मचाया था.


फिल्म के सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाने की कोशिश की थी. जब यह मामला कोर्ट में पहुंचा तो कमेटी ने जांच के बाद कहा- किसिंग सीन दो लोगों का पर्सनल मामला है. अगर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है तो किसी तीसरे को भी नहीं होनी चाहिए. यह मामला इतना बढ़ गया था कि अमेरिका की लाइफ मैगजीन में इस पर कवर स्टोरी छपी थी, जिसका टाइटल था- द किसिंग क्रायसिस ऑफ इंडिया.


इस मैगजीन को फोटो चाहिए थी. इसके लिए रेखा और विश्वजीत को दोबारा बुलाकर किस सीन शूट करवाया गया था. खबरों के मुताबिक यह सीन रेखा को बिना बताए शूट किया गया था. विश्वजीत रेखा को 5 मिनट तक किस करते रहे और वह कुछ नहीं बोली. डायरेक्टर राजा नवाठे ने भी कट नहीं बोला था और यह सीन चलता रहा.

Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी से पहले बिग बॉस में ये 7 भोजपुरी सितारे मचा चुके हैं गदर, बदल गई किस्मत

मनोलिसा

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 सो शुरू हो चुका है। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी धमाल मचा रही हैं, जो भोजपुरी स्टार हैं। मनीषा से पहले भी कई भोजपुरी कलाकारों ने बिग बॉस में धांसू एंट्री मारी है। मनीषा पहली कंटेस्टेंट नहीं हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री या बिहार से आई हैं। इससे पहले भी कई भोजपुरी कलाकार बिग बॉस में आकर अपनी किस्मत पलट चुके हैं। आइए जानते हैं उन सभी के बारे में...

मनोलिसा

मनोलिसा

मनोलिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद बिग बॉस में कदम रखा। इस रियलिटी शो का सीजन 10 मोनालिसा के नाम से ही जाना जाता है।


विक्रांत सिंह

विक्रांत सिंह

मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह भी इस शो में आए। उन्होंने सीजन 10 में आकर नेशनल टीवी पर मोनालिसा से शादी की थी।


खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे। हालांकि, वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। खेसारी कम वक्त में ही बाहर हो गए।


अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में धमाकेदार एंट्री की। अक्षरा के अंदाज को हर किसी ने पसंद किया।
मनीषा रानी
मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री मारी है, जो शो में सबके साथ फ्लर्ट कर रही हैं। मनीषा खुलकर अपनी बातें रख रही हैं।

रवि किशन
रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आए थे और शो में उनके खेल के दर्शकों ने खूब पसंद किया। वह इस सीजन के रनरअप रहे थे।


संभावना सेठ
संभावना सेठ ने दूसरे सीजन में हंगामा खड़ा कर दिया था। उनकी लड़ाइयां शो में काफी याद की गईं।


मनोज तिवारी
संगीत की दुनिया से राजनीति में उतरे मनोज तिवारी भी बिग बॉस के घर का हिस्सा रह चुके हैं। सीजन 4 में मनोज का जबरदस्त खेल देखने के लिए मिला।


दिनेश लाल यादव (निरहुआ)
इस लिस्ट में दिनेश लाल यादव भी हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ के नाम से जाने जाते हैं। दिनेश सीजन 6 का हिस्सा रहे थे।

रेखा हैं इस सुपरस्टार की बेटी, पिता से करती थीं नफरत, अंतिम संस्कार में भी नहीं हुई थी शामिल

Emini Ganesan Birthday Special Know About His Life Story

रेखा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन की बेटी हैं. जेमिनी गणेशन ने तमिल सिनेमा में मुख्य रूप से काम किया. रेखा की मां पुष्पावली और जेमिनी गणेशन का विवाह नहीं हुआ था. इसी वजह से रेखा अपने जन्म के साथ ही विवादों में घिर गई. इसी वजह से रेखा अपने पिता से नफरत करती थी.

Emini Ganesan Birthday Special Know About His Life Story

रेखा ने अपनी बायोग्राफी रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में यह बताया था कि उनकी मां पुष्पावली बिन ब्याही मां बन गई थी. पुष्पावली साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री थी. वहीं उनके पिता जेमिनी गणेशन साउथ के बड़े सुपरस्टार थे. लेकिन उन्होंने कभी रेखा को अपना नाम नहीं दिया. जेमिनी गणेशन ने चार शादियां की. लेकिन कभी भी रेखा की मां से शादी नहीं की.

Emini Ganesan Birthday Special Know About His Life Story

रेखा के जन्म के बाद जेमिनी गणेशन के दो और बच्चे हुए. इसी वजह से पुष्पावली का करियर भी खत्म हो गया. रेखा को अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए ही बचपन से काम करना पड़ा. उन्होंने 13 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. जेमिनी गणेशन चाहते तो रेखा को आसानी से फिल्मों में काम दिलवा सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.


इसी वजह से रेखा अपने पिता से नफरत करने लगी. शायद यही वजह रही कि रेखा अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. रेखा इस दौरान कुल्लू मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रही थी. उनके पिता का निधन 22 मार्च 2005 में हुआ था. लेकिन रेखा अपने पिता के अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंची थी.

32 सालों से रेखा की परछाई बनकर रह रही है ये महिला, जाने आखिर कौन है ये


बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म रंगुला रत्नम से की थी. उन्होंने इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. लोगों को यह जानने में हमेशा दिलचस्पी रहती है कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं. रेखा की सेक्रेटरी फरजाना को लेकर भी लोगों के मन में सवाल रहते हैं.

Rekha Farzana her secretary

रेखा और फरजाना के बीच के रिश्ते के बारे में लोग जानना चाहते हैं. फरजाना के बारे में ना जाने क्या-क्या लिखा गया. लेकिन इसमें कितनी हकीकत है, यह आज हम आपको बताते हैं. आपने रेखा के साथ एक महिला को अक्सर देखा होगा जिसे रेखा की परछाई कहा जाता है. इस महिला का नाम फरजाना है. यह लगभग 32 सालों से रेखा के साथ है.

Rekha Farzana her secretary

एक पत्रकार मोहनदीप ने अपनी किताब में रेखा की सेक्रेटरी फरजाना को लेकर कई बातें लिखी थी. इस किताब के मुताबिक, रेखा का उनकी सेक्रेटरी फरजाना से बहुत करीबी रिश्ता है. फरजाना हमेशा पुरुषों की तरह कपड़े पहनती हैं. मोहनदीप ने अपनी किताब में रेखा के बेडरूम से जुड़ी कई बातें लिखी. उन्होंने बताया कि रेखा के बेडरूम में कोई नहीं जा सकता. लेकिन फरजाना को उनके कमरे में आने-जाने की खुली छूट है.

Rekha Farzana her secretary

वहीं पत्रकार मालविका संघवी ने भी कहा था कि रेखा फरजाना के बिना नहीं रह सकती. फरजाना को पता है कि रेखा को किस चीज से परेशानी है. इन बातों में कितनी सच्चाई है, यह तो हमें नहीं पता. लेकिन रेखा अपनी सेक्रेटरी फरजाना को अपनी बहन की तरह मानती हैं.

ऐतिहासिक फिल्म पाकीजा का बनेगा रीमेक, माहिरा नहीं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस निभाएंगी मीना कुमारी का किरदार

ऐतिहासिक फिल्म पाकीजा का बनेगा रीमेक

1972 में आई ऐतिहासिक फिल्म पाकीजा ( Pakeezah ) का रीमेक बनने जा रहा है। इस फिल्म में पाकिस्तानी अदाकारा मीरा जी लीड किरदार निभाएंगी। पहले इस फिल्म में दिवंगत अदाकारा मीना कुमारी ने लीड किरदार अदा किया था। मीना के अलावा फिल्म में अशोक कुमार( ashok kumar ), राज कुमार ( raaj kumar ) ने मुख्य किरदार अदा किया था। मूवी को मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही ( Kamal Amrohi ) ने लिखा था । वहीं अमरोही ने इसे निर्देशिन और प्रोड्यूस भी किया था ।

w4tw.jpg

मीरा जी ने हाल में आज समा डिजिटल ( SAMAA Digital ) के साथ बातचीत में बताया, 'मैं पाकीजा का किरदार निभाने जा रही हूं।' उन्होंने आगे बताया कि वह इस प्रोजेक्ट पर पिछले 13 सालों से काम कर रही हैं, जबकि शूटिंग मार्च, 2023 से शुरू होगी । उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का निर्माण यूएस बेस्ड प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है, जिसे रेड लिपस्टिक कहा जाता है। इसकी कास्टिंग अभी भी प्रोसेस में है। इससे पहले, ऐसी अफवाहें थीं कि एक्ट्रेस माहिरा खान ये रोल प्ले करेंगी।

fwef.jpg

गौरतलब है कि कमाल अमरोही ने इस मूवी पर 1956 से काम करना शुरू किया था। इस मूवी को रिलीज करने में काफी दिक्कतें आई थीं। अमरोही की पर्सनल लाइफ में कई गलतफहमियों की वजह से इसे रोक दिया गया था। वहीं 1969 में मीना के गंभीर रूप से बीमार होने पर इस फिल्म को तेजी से काम किया गया । हालांकि रिलीज होने के बाद यह फिल्म फ्लॉप हो गई। साल 1972 में रिलीज होने के लगभग एक महीने बाद मीरा कुमारी की मौत हो गई थी। इसके बाद यह मूवी सुपरहिट हो गई थी ।

प्रियंका ही नहीं उर्मिला मातोंडकर के पति भी हैं 10 साल छोटे, आज मना रहीं अपना 49वां जन्मदिन

प्रियंका ही नहीं उर्मिला मातोंडकर के पति भी हैं 10 साल छोटे

छम्मा छम्मा गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की है। 90 के दशक की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल उर्मिला मातोंडकर 4 फरवरी 2023 को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने समय में इंडस्ट्री पर अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और डांस से लाखों दिलों पर राज किया है। भले आज एक्ट्रेस फिल्मों से दूर है लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक अलग ही पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया और अपने दमदार अभिनय से सभी को प्रभावित किया। उर्मिला की प्रोफेशनल लाइफ की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी उतार-चढ़ाव से भरी रही।

राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' से मिली पहचान

उर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'नरसिम्हा' से की थी। लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान राम गोपाल वर्मा की 'रंगीला' से मिली थी। इस फिल्म ने अभिनेत्री को सुर्खियों में ला दिया और उनके करियर को आसमान छू लिया। रामगोपाल वर्मा के साथ उनकी फिल्में 'दौड़' और 'सत्या' भी सफल रहीं और उनकी भूमिका ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई। लेकिन जब उन्होंने राम गोपाल वर्मा के साथ अपने सफल करियर की शुरुआत की, उसी निर्देशक के साथ उनकी निकटता उनके करियर के लिए समस्याजनक साबित हुई।

इस वजह से पड़ा उर्मिली के करियर पर असर

90 के दशक में राम गोपाल वर्मा अपने गुस्से और अहंकार के लिए बदनाम हो गए थे। बॉलीवुड में उनकी किसी न किसी से अनबन रहती थी। राम गोपाल वर्मा से उर्मिला की नजदीकियों ने उन्हें बाकी बॉलीवुड से अलग कर दिया। इसके बाद उर्मिला को बॉलीवुड में करियर की शुरुआत में जो सफलता मिली, वह कभी नहीं मिल सकी। यहां तक कि राम गोपाल वर्मा से भी उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। कई दिग्गजों का मानना है कि उर्मिला अपने समय की सबसे ताकतवर और खूबसूरत एकट्रेस थीं।

2016 में की बिजनेसमैन से शादी

रिश्तों की बात करें तो उर्मिला मातोंडकर को अपना सच्चा साथी खोजने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। उर्मिला मातोंडकर ने 2016 में कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर से शादी की थी। मोहसिन उर्मिला से उम्र में 10 साल छोटे हैं लेकिन दोनों के बीच बॉन्डिंग कमाल की है। उर्मिला मातोंडकर पहली बार मोहसिन से 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी रिद्धि मल्होत्रा की शादी में मिली थीं। मोहसिन को उर्मिला से प्यार हो गया और उन्होंने एक्ट्रेस को ग्रैंड फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। दोनों आज खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं।

फिल्मों के बाद राजनीति में सक्रिय हुईं उर्मिला

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने रंगीला, जुदाई, सत्या, चमत्कार, मासूम, भूत, कुंवारा, दौड़, कौन, इंडियन, एक हसीना थी, प्यार तूने क्या किया जैसी शानदार फिल्में की है। उन्हें आखिरी बार 2018 की फिल्म 'ब्लैकमेल' में देखा गया था। उर्मिला मातोंडकर ने समय के साथ धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बना ली और आज ये एक्ट्रेस राजनीति में काफी सक्रिय हैं। साल 2019 में उर्मिला ने कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। चुनाव हारने के बाद उर्मिला ने 2020 में शिवसेना ज्वाइन कर ली थी।

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेज़ को कहा गया 'घर तोड़ने वालीं', शादीशुदा मर्दों से रहा अफेयर

bollywood_actresses

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं, जिनके प्यार की मिसाल दी जाती है। जो एक-दूसरे के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। वहीं, कुछ कपल के बीच उम्र का काफी फासला है हालांकि प्यार के आगे कोई चीज मायने नहीं रखती है। इसके अलावा इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज़ भी हैं, जिन्होंने पहले से शादीशुदा मर्दों को अपना जीवनसाथी बनाया। तो आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेज़ के बारे में बताएंगे जिन्होंने तलाकशुदा आदमियों से शादी की है।

रानी मुखर्जी


रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की लव स्टोरी काफी वक्त तक लोगों से छुपी रही। दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं की। लेकिन 21 अप्रैल, 2014 को दोनों ने इटली में जाकर शादी की। जिसके बाद दोनों के रिश्ते पर मुहर लगी। शादी में बेहद ही करीबी लोग शामिल हुए थे। हालांकि जब दोनों की मुलाकात हुई, तब आदित्य शादीशुदा थे। आदित्य ने साल 2000 में पायल खन्ना से शादी की थी। लेकिन 9 साल बाद साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया। रानी और आदित्य एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन रानी पर लोगों ने घर का तोड़ने का आरोप लगाया। जिसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि तलाक के बाद उन्होंने आदित्य को डेट किया था।

rani_mukherji.jpg

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की राज कुंद्रा से पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। शिल्पा परफ्यूम ब्रांड एस-2 का प्रमोशन करने गई थीं। इस प्रमोशन में राज ने उनकी मदद की। जिसके बाद दोनों करीब आए। राज पहले से शादीशुदा थे लेकिन इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। उसी दौरान राज की पहली पत्नी कविता ने आरोप लगया था कि शिल्पा की वजह से राज उन्हें और न्यूबॉर्न बच्ची को छोड़ कर चले गए। कविता ने शिल्पा पर शादी तोड़ने का आरोप लगाया था। हालांकि शिल्पा ने कहा था कि वह कभी कविता से नहीं मिली। उनकी राज से जब मुलाकात हुई तब वह कविता से अलग हो चुके थे। बता दें कि राज और शिल्पा ने साल 2009 में शादी की थी।

shilpa.jpg

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात फिल्म अलोन के दौरान हुई थी। शूटिंग के वक्त ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरीं। वहीं, रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि करण की यह तीसरी शादी थी। उनकी पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से की थी। साल 2008 में हुई उनकी ये शादी 10 महीने ही टिक पाई। उसके बाद करण ने एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी की। ये शादी भी ज्यादा टिक नहीं पाई। ऐसा कहा गया कि बिपाशा के लिए करण ने जेनिफर को छोड़ दिया। ऐसे में उनके ऊपर भी घर तोड़ने का आरोप लगा।

bipasha.jpg

अमृता अरोड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा का सिक्का फिल्मों में नहीं चल पाया। जिसके वजह से वह फिल्मों से दूर हो गईं। उसके बाद साल 2009 में उन्होंने शकील लदाक से शादी की। शकील पहले से शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी निशा राणा थीं। निशा और अमृता के बीच अच्छी दोस्ती थी। लेकिन जब शकील ने निशा से तलाक लिया तो निशा ने अमृता पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि अमृता पहले उनके कपड़े और दूसरे सामान पहना करती थीं और अब उन्होंने मेरा पति चुरा लिया।

amrita_arora.jpg

बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जो शादी से पहले हुईं प्रेग्रेंट

बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जो शादी से पहले हुईं प्रेग्रेंट

नई दिल्ली। हाल ही में एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने शादी के महज डेढ़ महीने बाद ही अपने प्रेग्नेंसी की न्यूज़ सुना दी। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुईं। दीया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। वैसे आपको बात दें केवल दीया मिर्जा ही इकलौती एक्ट्रेस नहीं जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हुईं हों। इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। जो पहले प्रेग्नेंट हुईं और फिर बाद में उन्होंने शादी की है। तो चलिए आज आपको हम कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारें में बतातें हैं।

Sridevi

श्रीदेवी

गुज़रे जमाने की मशहूर अदाकरा श्रीदेवी भी शादी से पहले प्रेग्रेंट हो गई थीं। वह उस दौरान फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर संग रिलेशन में थीं। जब बोनी कपूर ने अपनी पहली बीवी से तलाक लिया। तब श्रीदेवी और बोनी कपूर ने शादी की। खबरों की मानें तो शादी के वक्त श्रीदेवी को सांतवा महीना चल रहा था।

Sarikaa

सारिका

सुपरस्टार कमल हसन के वैसे कई अफेयर्स रहे हैं। पहले से शादीशुदा होते हुए कमल सारिका को अपना दे बैठे थे। वह उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। बताया जाता है कि सारिका भी शादी से पहले ही गर्भवती हो गई थीं। कमल और सारिका की दो बेटियां हैं। एक नाम श्रुति और दूसरी का नाम अक्षरा है।

mahima chaudhary

महिमा चौधरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिला चौधरी ने बड़ी ही जल्दबाजी में शादी की घोषणा की थी। उन्होंने साल 2009 में अपने बॉयफ्रेंड बॉबी मुखर्जी संग शादी की। बताया जाता है कि उस दौरान महिमा प्रेग्नेंट थीं।

 

 

Amrita Arora

अमृता अरोड़ा

एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने भी बेहद ही जल्दबाजी में शादी की। उन्होंने शकील लदाक संग शादी की। जिसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सबको बता दी।

Neha Dupia

नेहा धूपिया

इस लिस्ट में नेहा धूपिया नाम आना ज्यादा हैरानी की बात नहीं है। बताया जाता है कि जब नेहा एक्टर अंगद बेदी को डेट कर रही थीं। तभी वह प्रेग्नेंट हो गई। इस बात से नेहा और अंगद के परिवार वाले काफी नाराज़ थे। जिसके बाद दोनों ने जल्दबाजी में गुरुद्वारे में शादी। आज नेहा और अंगद एख बेटी के माता पिता हैं।

Neena Gupta

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के रिलेशनशिप के बारें में हर कोई जानता है। दोनों ने शादी ने की लेकिन दोनों की एक बेटी है। कुछ सम य बाद ही नीना और रिचर्ड अलग हो गए। दोनों की बेटी का नाम मसाबा है। मसाबा की देखभाल नीना ने अकेले ही की है। साथ ही आज मसाबा एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर हैं और वह खुद के ब्यूटी प्रोडक्ट भी बनाती हैं।

शेखर सुमन ने बेटे अध्ययन संग कंगना रनौत की प्रेम कहानी पर तोड़ी चुप्पी, कह दी चौंकाने वाली बात

shekhar_suman_for_the_first_time_react_on_adhyayan_suman_and_kangana_ranaut_affairs

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते कई बार सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई बार एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ जाती हैं तो कई बार अपने अफेयर को लेकर लाइमलाइट बटोरती हैं। यूं तो एक्ट्रेस का नाम अब तक बी-टाउन के कई स्टार्स के साथ जुड़ा। ऋतिक रोशन संग उनके अफेयर और ब्रेकअप के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं। एक समय ऐसा भी था जब कंगना का नाम अध्यन सुमन (Adhyayan Suman) संग जुड़ा। खबरें थीं कि दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं। अब पहली बार एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने अपने बेटे अध्यन सुमन और कंगना रनौत के अफेयर पर अपनी राय रखी है।

शेखर सुमन ने किए कई खुलासे

एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्यन सुमन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी वजह उनका एक्ट्रेस कंगना रनौत संग अफेयर है। दरअसल, शेखर सुमन ने अपने बेटे अध्यन और कंगना के रिलेशनशिप पर पहली बार कई खुलासे किए हैं। हाल ही में शेखर सुमन एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देने पहुंचे। यहां एक्टर ने कई सारी बातें कीं। इन बातों के दौरान ही उन्होंने अध्यन और कंगना के अफेयर पर भी बात की।

88.png

दोनों के अफेयर के खिलाफ नहीं थे शेखर सुमन

शेखर सुमन ने मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू के दौरान अध्यन सुमन और कंगना रनौत के अफेयर पर कहा, 'मैं सब जानता था, लेकिन हरदम बस शांत रहता था। मैं कभी भी उनके रिलेशन के खिलाफ भी नहीं था।' शेखर सुमन ने आगे कहा, 'इस ब्रेकअप के लिए न अध्यन सुमन और न ही कंगना रनौत को दोष देना चाहता हूं। ये लाइफ का एक फेस था, इसमें कोई कामयाब होता है, तो कोई फेल।'

4.png

सीरियस रिलेशनशिप में थे कंगना और अध्यन

शेखर सुमन के इस बयान के बाद से ही कंगना रनौत और अध्यन सुमन के अफेयर के पुराने किस्से एक बार फिर गॉसिप गलियारों में गूंजने लगे हैं। जाहिर है कि साल 2008-2009 के बीच कंगना और अध्यन रिलेशनशिप में थे। दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

3.png

अध्यन ने कंगना पर लगाया था जादू-टोने का आरोप

अध्ययन सुमन ने कंगना और अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए बताया था कि एक्ट्रेस ड्रग लेती थीं। उनका रिश्ता कड़वाहट भरा था। अध्ययन सुमन ने बताया था कि कंगना उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करती थीं। उन्होंने कहा था कि वे उस वक्त केवल 20 साल के थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस पर जादू-टोने का आरोप भी लगाया था। अध्यन ने कहा था कि एक बार कंगना उन्हें एक ज्योतिषी के पास ले गई। जहां उन्हें कमरे में बंद करके कुछ मंत्र पढ़ने को कहा गया। बाद में एक टैरो कार्ड रीडर ने बताया कि मैं किसी पहाड़ी इलाके के काले जादू के असर में हूं।

2.png

इस फिल्म से करीब आए थे कंगना और अध्यन

गौरतलब है कि शेखर सुमन के बेटे अध्यन सुमन (Adhyayan Suman) ने साल 2008 में फिल्म 'हाल-ए-दिल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। एक्टर इसके बाद कई और फिल्मों में दिखाई दिए। उन्होंने 'राज- द मिस्ट्री कंटीन्यू' में काम किया। इस फिल्म में कंगना रणौत भी थीं। इसी फिल्म के दौरान कंगना और अध्ययन का अफेयर शुरू हुआ था। आपको बता दें कि अध्यन एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। लेकिन वे उस सफलता को हासिल नहीं कर पाए हैं, जो उनके पिता ने की है।

'गदर' फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप!

'गदर' फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

बॅालीवुड इंडस्ट्री की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक 'गदर: एक प्रेम कथा' ( gadar: ek prem katha ) की बेशुमार सफलता के बाद अब 'गदर 2' ( gadar 2 ) जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में सनी देओल ( sunny deol ) और सकीना के रोल में अमीषा पटेल ( ameesha patel ) नजर आएंगी। गदर फिल्म 15 जून 2002 को सिनमेघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था। लेकिन इस मूवी से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। आइए एक नजर डालते हैं।

'गदर' फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप!

'गदर' फिल्म की कहानी सच्ची है। यह बूटा सिंह नाम के शख्स की कहानी है। इस फिल्म के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह दुनिया की इकलौती ऐसी फिल्म है जिसके 10 करोड़ टिकट बिके थे। यह उस समय की ब्लॅाकबस्टर फिल्मों में से एक रही है।

बताया जाता है कि'गदर'में तारा सिंह के रोल पहले सनी देओल नहीं बल्कि गोविंदा ( Govinda ) को ऑफर किया गया था वहीं सकीना के रोल के लिए काजोल ( Kajol ) पहली पसंद थी। लेकिन काजोल को डेट्स नहीं मिल पा रही थीं। इस कारण से अमीषा पटेल फाइनल की गई।

'गदर' फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप!

'गदर' को भारत में 350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। 5.05 लोगों ने इस मूवी को भारत में देखा है। 'गदर' ने भारत में 76.88 करोड़ और वर्ल्डवाइड 143 करोड़ की कमाई की थी। अब देखना होगा हिस्ट्री क्रिएट कर चुकी गदर का अगला भाग गदर 2 सिनेमाघरों में कितनी सक्सेसफुल साबित होती है।

Kirron Kher: पहले शादी टूटने के बाद अनुपम खेर पर आया एक्ट्रेस किरण खेर का दिल

Kirron Kher: पहले शादी टूटने के बाद अनुपम खेर पर आया एक्ट्रेस किरण खेर का दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर आज यानी की 14 जून को अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस किरण खेर ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर से शादी की है। बता दें कि दोनों की शादी के 37 साल पूरे हो गए हैं। यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि थिएटर करने के दौरान किरण और अनुपम खेर एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर किरण खेर के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में...

जन्म और शिक्षा
पंजाब के चंडीगड़ में एक सिख परिवार में 14 जून 1955 को किरण खेर का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से ही पूरी की है। किरण खेर बैडमिंटन की काफी अच्छी खिलाड़ी हैं। एक्ट्रेस किरण खेर ने बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेला है।

इन फिल्मों का रहीं हिस्सा
साल 1983 में किरण खेर ने बॉलीवुड का रुख किया। जिसके बाद साल 1996 में किरण खेर ने अमरीश पुरी के साथ श्याम बेनेगल की फिल्म ‘सरदारी बेगम’ में काम किया। इस फिल्म के लिए किरण खेर को स्पेशल जूरी अवार्ड से नवाजा गया। फिर उन्होंने ऋतुपर्णा घोष की बंगाली फिल्म बैरीवाली में काम किया। इस फिल्म के लिए किरण खेर को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। लेकिन साल 2002 में किरण खेर अपनी एक्टिंग की असली छाप संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में छोड़ी। 

इस फिल्म में किरण खेर की एक्टिंग की काफी सराहना की गई। इसके बाद वह कई फिल्मों जैसे देवदास, कर्ज, हम, मै हूं ना, दोस्ताना, कभी अलविदा ना कहना, मंगल पांडे, रंग दे बसंती, वीर-जारा, मिलेंगे-मिलेंगे, कमबख्त इश्क, कुर्बान, फना, एहसास, अजब गजब लव, खूबसूरत, टोटल सियापा आदि फिल्मों का हिस्सा रहीं। वहीं जब किरण खेर के फिल्मी सफर में उतार-चढ़ाव चलने लगा तो उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया। इस दौरान उन्होंने कई टीवी शो किए।

अनुपम खेर और किरण की शादी
साल 1985 में अनुपम खेर और किरण ने सात फेरे ले लिए। बता दें कि किरण खेर की अनुपम खेर से दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी गौतम बेरी के साथ हुई थी। वहीं वह साल 1981 में एक बेटे सिकंदर की मां बनी थीं। लेकिन साल 1885 में उन्होंने पहले पति गौतम बेरी से तलाक ले लिया। जिसके बाद अनुपम खेर ने किरण से शादी कर उनके बेटे सिकंदर को अपना सरनेम दिया। हालांकि उस दौरान अनुपम खेर इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। वह दोनों दोनों ने चंडीगढ़ में थिएटर में साथ थे और काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। थिएटर करने के दौरान उन्होंने कई नाटकों में साथ काम किया है। थिएटर के समय में दोनों के प्यार की शुरूआत हुई।

अनुपम खेर से ज्यादा अमीर हैं किरण 
किरण खेर ने कई फिल्मों में काम करने के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। बता दें कि किरण खेर फेमस शो 'इंडिया गॉट्स टैलेंट' की जज रह चुकी हैं। हर कोई किरण खेर की एक्टिंग और एक्सप्रेशन का दीवाना है। लोकसभा चुनाव के लिए दिए हलफनामे के अनुसार एक्ट्रेस के पास पति अनुपम खेर से ज्यादा संपत्ति है। एफिडेविट के अनुसार, एक्ट्रेस के पास 30 करोड़ से अधिक संपत्ति है।