489 करोड़ की फीस लेता है यह एक्टर, 2 प्राइवेट प्लेन, 3 पत्नियां और करोड़ों का है मालिक - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

489 करोड़ की फीस लेता है यह एक्टर, 2 प्राइवेट प्लेन, 3 पत्नियां और करोड़ों का है मालिक

489 करोड़ की फीस लेता है यह एक्टर, 2 प्राइवेट प्लेन, 3 पत्नियां और करोड़ों का है मालिक

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड मे किसी अभिनेता को फिल्म की फीस के रूप मे 100 करोड़ रुपए भी नही मिलते, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हॉलीवुड एक्टर के बारे मे बताएंगे, जो अपनी फिल्मों से पूरी दुनिया मे मशहूर है। इसकी फिल्में पूरी दुनिया मे दमदार कमाई करती है। इस अभिनेता का नाम है टॉम क्रूज।


Pic Credit- Camera Press
टॉम क्रूज फिल्मों मे अपने खतरनाक एक्शन स्टंट्स के लिए जाने जाते है। खासकर इनकी स्पाई थ्रिलर फिल्म फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉशिबल' पूरी दुनिया मे फेमस है। इसके अलावा भी टॉम क्रूज कई बेहतरीन एक्शन फिल्मों मे काम कर चुके है।


टॉम क्रूज का बचपन काफी कठिनाइयों से गुजरा जब वो केवल 11 साल के थे। तब उनके माता-पिता लग हो गए थे। इस दौरान टॉम ने अपना खर्च चलाने के लिए माली की नौकरी की अपनी पढ़ाई के दौरान 14 सालों मे टॉम ने कुल 15 स्कूल बदले थे।


आपको बता दे कि टॉम अब तक 3 शादियां कर चुके है, और इनकी तीनों पत्नियों से इनका तलाक हो चुका है। इनकी पहली पत्नी मिमी रोजर्स से इनका तलाक फरवरी 1990 को हुआ, और दिसंबर 1990 मे उन्होने दूसरी शादी निकोल किडमैन से की। फरवरी 2001 मे इन्होने निकोल से भी तलाक ले लिया।


तीसरी शादी 8 नवंबर 2006 को अभिनेत्री केटी होम्स के साथ हुई, और इन दोनो की एक बच्ची है, जिसका नाम सूरी क्रूज है। साल 2012 मे यह दोनो भी अलग हो गए।


नेट वर्थ पोर्टल के मुताबिक टॉम क्रूज के पास करीब 3772 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास 12.5 करोड़ की बुगाती बेरॉन कार है, जो उनकी सबसे फेवरेट है। इसके अलावा इनके पास 2 प्राइवेट प्लेन भी है। आपको बता दे कि 'मिशल इम्पॉशिबल 6' के लिए उन्होने 70 मिलियन डॉलर यानी करीब 489 करोड़ रुपए की फीस मिली थी।




<-- ADVERTISEMENT -->

Hollywood

Post A Comment:

0 comments: