

Smita Patil: बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में एक स्मिता पाटिल का जन्मदिन है उनका जन्म 17 अक्टूबर 1955 को हुआ था वह आज भले ही हमारे बीच न हो उन्हें दुनिया को अलविदा कहे 37 साल हो चुके हैं पर आज हम सबके बीच उनकी फिल्में और यादगार गाने हैं .

तो स्मिता पाटिल का 68वां बर्थडे है उसी को लेकर आज हम उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से आपको बताने जा रहे हैं वैसे तो स्मिता अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही राज बब्बर के साथ लिवइन में रहना हो या फिर शादी करना हो वह हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ ही खबरों के बीच में घिरी रही। पर आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ और किस्से बताएंगे जो शायद ही आपको पता हों।
…तो इस वजह से रोई थी स्मिता
'नमक हलाल' फिल्म हर किसी को याद होगी तो वहीं उसका गाना ‘आज रपट जाए’ जिसमें स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन का रोमांस दिखाया गया था गाने में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल पर कहीं रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे। बल्कि पूरा गाना ही इनके पूरे रोमांस से भरा हुआ है कभी अमिताभ, स्मिता की साड़ी खींचते हैं, तो कभी छाते के नीचे दोनों का रोमांस होता है। ऐसे कई सेंसेशनल सीन पूरे गाने में फिल्माए गए हैं।
Smitha Patil Dance: ये गाना आज भी दर्शकों में बेहद पॉपुलर है पर क्या आपको मालूम है स्मिता को ये गाना करना बिल्कुल पसंद नहीं आया था। जैसे-तैसे स्मिता ने ये गाना कर तो लिया पर घर जाने के बाद वह खूब रोई थी वह खुद से ही नफरत करने लगीं थी उन्हें खुद पर घिन्न आ रही थी कि वो ऐसे सीन कैसे कर सकती हैं। उन्हें डर था कि ऑडियंस उन्हें ऐसे सीन में पसंद करेगी या नहीं। वह काफी समय पर सदमें में रही बिल्कुल गुमसुम हो गई थीं। क्योंकिं ये गाना उन्होंने सिर्फ डायरेक्टर के कहने पर किया था बाद में अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया और फिर वह ठीक हुईं।
स्मिता पाटिल का फिल्मी सफर काफी छोटा रहा पर उन्हे आज भी हर कोई याद करता है उनका निधन बेटे प्रतीक बब्बर के जन्म के 15 दिन बाद हुआ था वह राज बब्बर की पत्नी थी वह 31 साल ही उम्र में ही दुनिया को छोड़ गईं थी।
.webp)
अमिताभ ने रखी थी यह शर्त
साल 2000 की शुरुआत में ब्रिटिश टेलीविजन गेम शो 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर' के भारतीय रूपांतरण की मेजबानी के लिए बिग बी से बात कि गई थी। उस समय अमिताभ की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, लेकिन वह छोटे पर्दे का रुख करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। यही कारण रहा कि अमिताभ ने अपना आखिरी निर्णय लेने से पहले केबीसी के निर्माण करने वाले सिद्धार्थ बसु से कहा- वह पहले लंदन के एल्सट्री स्टूडियो में ओरिजनल शो की लाइव रिकॉर्डिंग देखेंगे, फिर अपना फैसला सुनाएंगे।
सिद्धार्थ बसु ने किया था खुलासा
क्रिस टैरेंट के जरिए होस्ट किए गए गेम शो को देखने के बाद अमिताभ ने अपना मन बना लिया, और इसके साथ जुड़ गए। इस बात का खुलासा साल 2021 में सिद्धार्थ बसु ने किया, जो केबीसी के कई सीजन का निर्माण कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ बसु ने बताया था, 'किसी भी मेगास्टार ने भारत में या कहीं और टीवी शो की मेजबानी नहीं की है। इरादा सबसे बड़े धमाके को संभव बनाने का था। अमिताभ बच्चन को टीवी करने के बारे में अपना मन बनाने में कुछ समय लगा। आम तौर पर उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी जा रही थी। हालांकि, उन्होंने अपना मन बनाने से पहले लंदन में मूल शो की रिकॉर्डिंग देखने का फैसला किया और फिर इसे करने के लिए हां कर दिया।'
केबीसी 15' के साथ लौटेंगे बिग बी
अमिताभ बच्चन इस वर्ष के अंत में 'कौन बनेगा करोड़पति 15' को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केबीसी के अलावा, 80 वर्षीय एक्टर को साल 2009 में विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन तीन' की मेजबानी करते देखा जा चुका है।





