शादी के 7 साल बाद ये टीवी अभिनेत्री बनी माँ, पति है बॉलीवुड अभिनेता - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

शादी के 7 साल बाद ये टीवी अभिनेत्री बनी माँ, पति है बॉलीवुड अभिनेता

शादी के 7 साल बाद ये टीवी अभिनेत्री बनी माँ, पति है बॉलीवुड अभिनेता

<-- ADVERTISEMENT -->


ye-rista-kya-kehlata-hai-actress-priyanka
लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम प्रियंका कलंतरी के घर खुशियाँ लौट आई है,इस एक्ट्रेस ने 7 साल बाद बेटे को जन्म दिया.प्रियंका के पति विकाश कलंतरी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.फैन्स के साथ खुशखबरी देते हुए विकास काफी खुश नजर आ रहे थे,उनका पूरा परिवार नए मेहमान के आने से ख़ुशी से झूम उठा है.
ye-rista-kya-kehlata-hai-actress-priyanka
विकास ने प्रियंका के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा है की हमारे घर लड़के ने कदम रखा है,बेटा और माँ दोनों स्वस्थ है,मैं भी काफी उत्साहित हूँ.इस पोस्ट पर फैन्स तो के अलावा जाने माने सेलिब्रिटी भी उन्हें बधाई दे रहे है.प्रियंका के इस ख़ुशी के मौके पर निया शर्मा,दीपिका कक्कड़,सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी जैसी एक्ट्रेस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजे है.
ye-rista-kya-kehlata-hai-actress-priyanka
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम प्रियंका कलंतरी पिछले कुछ समय से अपने बेबी बंप की तस्वीरें लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रही थी,उन्होंने अपने कैप्शन में यह भी लिखा था की "मेरे नन्हे बेबी को अंदर रखने के पुरे सफ़र ने मुझे दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान बनाया है और केवल एक माँ ही इस एहसास को समझ सकती है."
ye-rista-kya-kehlata-hai-actress-priyanka
आपको बताते चले की विकास और प्रियंका ने साल 2012 में शादी रचाई थी,पिछले 7 सालो में उनके घर अब बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है इस खबर को सुन पूरा परिवार जश्न की तैयारी में है.बतादे की प्रियंका की सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके काम को दर्शको ने काफी पसंद किया था,इसके आलावा उन्हें 'रंग बदलती ओढ़नी' और 'पलकों की छाँव' जैसे लोकप्रिय सीरियल में भी देखा जा चूका है.वही विकास भी बॉलीवुड के एक्टर है जिन्हें फिल्म 'नकाब' और 'नई पड़ोसन' में काम किया है.



<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: