बॉलीवुड में इन दिनों अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला कपल है तो वो है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत,इन दोनों की केमेस्ट्री ने सबको हैरान करके रखा है,इनकी खुबसूरत जोड़ी फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रही है.अपने पति की तरह ही मीरा भी फिटनेस फ़िक्र हो गई है,इन दिनों दोनों कपल जिम में खूब पसीना बहा रहे है.मीरा तो रोज जिम जाने लगी है इनकी तस्वीरें आये दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है.अभी हाल ही में दोनों को जिम के बाहर स्पॉट किया गया.
इस दौरान मीरा अपने ब्लू स्किनफिट ऑउटफिट में बेहद स्टाइलिस्ट लग रही थी, बिना मेकअप मीरा का लुक एकदम परफेक्ट लग रहा था,वो भले ही मीडिया कैमरों को इंग्नोर करते नजर आई लेकिन इनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई.वही मीरा के पति शाहिद वाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक लोअर में बड़े कूल लग रहे थे. जहाँ मीरा मीडिया कैमरे को देखकर गाड़ी की और जाती दिखती है,वही शाहिद मीडिया को देखकर एक से एक पोज में दिखाई देती है.
अब बात करे शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की तो बीते समय में शाहिद और कियारा अडवाणी की फिल्म 'कबीरसिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की,इस फिल्म ने वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़े ही है लेकिन वीक डे में भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पोंस मिला.
Post A Comment:
0 comments: