अफताब शिवदासानी बॉलीवुड में भले ही ज्यादा नाम नही कर सके लेकिन वो अपनी निजी लाइफ के कारण हमेशा चर्चा में रहते है,कॉमेडी फिल्मो में अपने काम से पहचाने जाने वाले अफताब ने ग्रेंड मस्ती,आवारा पागल दीवाना,क्या कुल है हम जैसी कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है.आफताब एक शानदार अभिनेता है इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन फिर भी वे बॉलीवुड में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए.अब आफताब बॉलीवुड में ज्यादा सक्रीय नहीं है लेकिन हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ नजर आ जाते है.इन तस्वीरों को लोग खूब पसंद करते है.
ये खूबसूरत कपल एक रेस्टोरेंट में लंच के लिए पहुंचा,इस दौरान मीडिया कैमरों ने उन्हें स्पॉट किया.आफताब ब्लैक ऑउटफिट और सफ़ेद कलर के शुज में पहने हुए काफी कूल लग रहे थे.वही उनकी पत्नी निन दुसांज हमेशा की तरह बहुत हॉट और खूबसूरत दिख रही थी.
इन दोनों के साथ अभिनेता तुषार कपूर भी नजर आये जो बाद में इनके साथ लंच में कंपनी देने पहुंचे थे,आफताब और तुषार बहुत अच्छे दोस्त है,इन दोनों ने बहुत सी फिल्मो में साथ काम किया है.आफताब अपनी पत्नी को बहुत प्यार करते है और अक्सर इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोरती है.
Post A Comment:
0 comments: