सलमान ने कई मौके दिए इस एक्ट्रेस को,लेकिन हिट नही हो पाई, अब नही मिल रहा फिल्मो मे काम - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सलमान ने कई मौके दिए इस एक्ट्रेस को,लेकिन हिट नही हो पाई, अब नही मिल रहा फिल्मो मे काम

सलमान ने कई मौके दिए इस एक्ट्रेस को,लेकिन हिट नही हो पाई, अब नही मिल रहा फिल्मो मे काम

<-- ADVERTISEMENT -->


salman-khan-actress-daisy-shah-flop-carrier
सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार होने के साथ-साथ एक ऐसे इंसान भी है जिसने कितने ही लोगो का करियर बना दिया है,जिसमे से कई लोग सफल हुए तो कई असफल.ये कहे की सलमान बॉलीवुड के गॉडफादर है तो गलत नहीं होगा,ये वो शख्स है जो हमेशा दुसरो की मदद के लिए आगे रहता है.इनकी लाइफ में कई एक्ट्रेस आई और गई और कुछ तो स्टार बन गई जैसे कटरीना कैफ.लेकिन आज हम बात करने जा रहे है डेजी शाह की जिसे सलमान खान ने अपनी फिल्म 'जय हो' में बतौर अभिनेत्री के रूप में मौका दिया, ये फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई और डेजी शाह ने भी खूबसूरत अभिनेत्री के रूप में नाम कमाया.
salman-khan-actress-daisy-shah-flop-carrier
डेजी शाह बतौर अभिनेत्री के रूप में साल 2014 में फिल्म 'जय हो' में सलमान खान की हिरोइन के रूप दिखी थी,लेकिन आपको बतादे की डेजी शाह बॉलीवुड में साल 2003 से छोटे बड़े रोल करती आई है,जिसे आप 'तेरे नाम' फिल्म में लगन लगी गाने में ग्रुप में डांस करते देख चुके है,इन्होने तेलुगु फिल्मो में भी काम किया है.
salman-khan-actress-daisy-shah-flop-carrier
फिल्म जय हो में इनके पिंकी के किरदार को लोगो ने खूब सराहा था,सलमान खान की खास दोस्त मानी जाने वाली डेजी शाह ने हॉट फिल्म 'हेट स्टोरी-3' में भी एक छोटा रोल किया था,इसके बाद एक बार फिर नहे सलमान खान का साथ मिला फिल्म 'रेस 3' में,इस फिल्म में डेजी का रोल छोटा भले ही था लेकिन लोगो ने पसंद किया.
salman-khan-actress-daisy-shah-flop-carrier
सलमान अपनी खूबसूरत दोस्त का हर समय ख़याल रखते है उन्हें काम देते है लेकिन डेजी अपना नाम नही बना पाई और आज आलम यह है की उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल पा रहा है,इसलिए ये हिरोइन जल्द ही गुजराती फिल्म में काम करने जा रही है.और साथ ये कयास भी लगाए जा रहे है की उन्हें बॉलीवुड का कोई प्रोजेक्ट जरुर हाथ लगा है.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: