अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और सफलतम सुपरस्टार्स में से एक है। अक्षय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल, फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की है।
अक्षय भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए है। दिलचस्प बात तो ये है की अक्षय इस लिस्ट में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय एक्टर है। इस लिस्ट में सिंगर टेलर स्विफ्ट ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं अक्षय इस लिस्ट में 35वें पायदान पर है।
जानिए विस्तार से -
1 साल में कमाए 444 करोड़
फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार अक्षय पिछले एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर है। अक्षय ने जून 2018 से जून 2019 तक 444 करोड़ रुपए कमाए है। अक्षय ने कमाई के मामले में रिहाना, जैकी चैन, स्कारलेट जोहानसन और ब्रैडली कूपर जैसे इंटरनेशनल स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दे अक्षय फिल्मों के अलावा विज्ञापन फिल्मों से भी तगड़ी कमाई करते है।
अक्षय की फिल्में कर रही अच्छा बिजनेस
अक्षय साल 2018 में '2.0', 'पैडमैन', 'गोल्ड' जैसी फिल्मों में नजर आए थे। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं इस साल अक्षय 'केसरी' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
वर्क फ्रंट
वहीं बात करे अक्षय के वर्क फ्रंट की तो अक्षय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4', 'गुड न्यूज', 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'सूर्यवंशी' में बीजी है। 'मिशन मंगल' इसी साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है।
Post A Comment:
0 comments: