जिम ऑउटफिट में बेहद हॉट लग रही है जाह्नवी कपूर,देखे एक्सक्लूसिव तस्वीरें - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जिम ऑउटफिट में बेहद हॉट लग रही है जाह्नवी कपूर,देखे एक्सक्लूसिव तस्वीरें

जिम ऑउटफिट में बेहद हॉट लग रही है जाह्नवी कपूर,देखे एक्सक्लूसिव तस्वीरें

<-- ADVERTISEMENT -->


jhanvi kapoor gym outfit-backtobollywood
जाह्नवी कपूर हमेशा खुद को चर्चा में रखने का एक भी मौका हाथ से गंवाना नहीं चाहती है,लेकिन इस बार जाह्नवी को अपनी गलती का एहसास हो गया है,जब जाह्नवी जिम के लिए गाडी से उतरी तो उसे इस बात का एहसास नहीं था की पैपराजी की भीड़ उनका इंतजार कर रही है.दरअसल जाह्नवी बेफिक्र होकर कार से उतरी थी लेकिन जैसे ही उन्होंने मीडिया कैमरों को देखा तो उनके चेहरे का रंग उड़ गया.
jhanvi kapoor gym outfit-backtobollywood
इसकी वजह थी उनका जिम ऑउटफिट जो काफी छोटा था,जाह्नवी मीडिया कैमरे को देखते ही सहम गई और शर्माने लगी.
jhanvi kapoor gym outfit-backtobollywood
इन कपड़ो में जाह्नवी खुद को बेहद असहज महसूस कर रही थी,ऐसा उनके चेहरे के हाव भाव से प्रतीत हुआ,जाह्नवी ने जल्दी-जल्दी जिम की और कदम बढाए,और दोड़कर जल्दी से जिम की और जाने की कोशिश करने लगी. लेकिन इतनी देर में मीडिया कैमरों ने अपना काम कर लिया था,और जाह्नवी के कई सारे फोटो कैमरे में क्लिक कर लिए,जिसके बाद वो पुरी तरह शर्म से लाल हो गई.
jhanvi kapoor gym outfit-backtobollywood
लेकिन जाह्नवी जब जिम से बाहर निकली तो ऐसी गलती दौबारा नहीं की और लौटते वक्त उनका अंदाज बदल गया था,वो बहार आते वक्त काफी गंभीर और जागरूक नजर आ रही थी,आते वक्त जाह्नवी ने खुद को क्रोप टॉप से ढका हुआ था. जिम से निकलते वक्त जाह्नवी ने कैमरों को देखा भी नहीं और पूरी तरह उन्हें इग्नोर किया और जल्दी से कार में बैठकर घर की तरफ रवाना हो गई.
jhanvi kapoor gym outfit-backtobollywood


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: