शर्मिन सहगल ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मलाल' से बतौर लीड अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। शर्मिन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी है। लेकिन शर्मिन फिल्मों में नहीं आना चाहती थी। बल्कि वे डॉक्टर बनना चाहती थी। इस बात का खुलासा शर्मिन ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। शर्मिन ने बताया, 'मैं डॉक्टर बनना चाहती थी। कॉलेज के दिनों में मैंने थिएटर किया, यही से मैंने फिल्मों में करियर बनाने का सोचा। स्टेज पर मुझे देखकर लोग हंसते थे, क्योंकि उस वक्त मेरा वजन 94 किलो था। एक्ट्रेस बनने का ख्वाब डरावना था, क्योंकि ग्लैमर वर्ल्ड में प्रतिभा से ज्यादा आपकी मौजूदगी देखी जाती है।'
जानिए विस्तार से -
वजन कम करने में लगे 6-7 साल
इंटरव्यू में शर्मिन ने कहा की 10 साल की उम्र से ही उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा था। 17 साल की उम्र में ही उनका वजन 94 किलो हो गया था। लोग उन्हें देखकर हंसते थे। जिसके बाद उन्होंने वजन कम कर फिट होने का फैसला लिया। शर्मिन कहती है की उन्हें वजन कम करने में 6-7 साल लगे। शर्मिन अब बिलकुल फिट है। और वे अब महज 49 किलो की है।
शर्मिन ने ऐसे घटाया वजन
इंटरव्यू के दौरान शर्मिन ने अपनी वेट लॉस जर्नी भी शेयर की। बकौल शर्मिन 'मैंने खाना कम कर दिया था और एक्सरसाइज शुरू कर दी थी। मैं ज्यादातर समय खड़ी रहती थी यहां तक की फिल्म 'मैरीकॉम' की शूटिंग के समय तो सेट पर मैं दिन में महज 15 घंटे तक खड़ी की खड़ी ही रहती थी। सिर्फ लंच ब्रेक के लिए बैठती थी।'
संजय लीला भंसाली को कर चुकी असिस्ट
शर्मिन 'राम लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर चुकी है। इस दौरान वे सेट पर सारा दिन काम करती रहती थी ताकि उनका वजन कम हो जाए। शर्मिन को इसका फायदा भी मिला और उन्होंने बहुत कम समय में बहुत ज्यादा वजन घटा लिया।
4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मलाल
शर्मिन की डेब्यू फिल्म 'मलाल' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में वे जावेद जाफरी के बेटे मीजान के साथ काम कर रही है। ये मीजान की भी डेब्यू फिल्म है। मंगेश हदावले के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन महज 45 लाख रुपए का बिजनेस किया है।
Post A Comment:
0 comments: