बॉलीवुड में अपने अभिनय से अलग पहचान बनाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों जुहू में अपने आलीशान फ्लैट में शिफ्ट हो चुकी है.हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी आलिया भट्ट ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है.जिसमे आलिया ने अपने नए फ्लैट का विडियो शेयर किया है,ये फ्लैट मुंबई के जुहू स्थित पोश इलाके में है.एक्ट्रेस ने इस फ्लैट को साल 2017 में खरीदा था,अब वो यहाँ अपनी बहन शाहीन के साथ रहने जा चुकी है.
Third party image reference
आलिया ने दो दिन पहले अपने यूट्यूब चाइनाल पर 'मूविंग डे वी ब्लॉग' नाम से विडियो अपलोड किया था,और कैप्शन में लिखा "दोस्तों मुझे इस विडियो में अपने नये घर में देखिये,यहाँ शिफ्ट होने की पूरी प्रक्रिया मेरे लिए एक शानदार अनुभव थी."
Third party image reference
अपने माता-पिता के घर से बाहर जाने और सबकुछ अपने दम पर करने का अनुभव बयान करते हुए आलिया ने कहा "अपने घर से बाहर जाना और मेरे लिए एक अलग अनुभव रहा,क्योकि ये मेरे लिए पहली बार था,मैं अपने घर से दूर मेरे खुद के घर पर जा रही हूँ.शुरुआत में मैं अकेले ही यहाँ शिफ्ट हो रही थी लेकिन जब मैंने अपनी बहन को कहा तो वो भी आने के लिए राजी हो गई.अब हम दोनों यहाँ खूब मस्ती करने वाले है."
https://youtu.be/aGT_EeoMteI
Post A Comment:
0 comments: