रोहित शर्मा संग अफेयर और पति पर हत्या की कोशिश के आरोप सहित ये हैं सोफिया हयात के 5 बड़े विवाद - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रोहित शर्मा संग अफेयर और पति पर हत्या की कोशिश के आरोप सहित ये हैं सोफिया हयात के 5 बड़े विवाद

रोहित शर्मा संग अफेयर और पति पर हत्या की कोशिश के आरोप सहित ये हैं सोफिया हयात के 5 बड़े विवाद

<-- ADVERTISEMENT -->


बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सोफिया हयात का नाता विवादों से पुराना है. वह अपने बॉयफ्रेंड संग बोल्ड तस्वीरें शेयर करने की वजह से विवादों में फंसी थी. सोफिया को बॉलीवुड में कुछ खास पहचान नहीं मिली. सोफिया हयात का आज जन्मदिन है. आपको बता दें कि सोफिया की जिंदगी विवादों से घिरी रही है.

Sofia Hayat Birthday Special She Revealed Affair With Rohit Sharma

एक यूजर ने पूछा था एक रात का रेट

सोफिया को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने मैसेज किया था. यूजर ने पूछा था कि अभिनेत्री का एक रात का बुकिंग रेट क्या है, तो फिर सोफिया में उस यूजर को जवाब देते हुए कहा- पहले अपनी मां से और फिर अपनी बहन से और फिर अपनी पत्नी से पूछो. वह तुम्हें एक रात का रेट बता देंगी.

रोहित शर्मा के साथ रिलेशनशिप का खुलासा

Sofia Hayat Birthday Special She Revealed Affair With Rohit Sharma

सोफिया ने यह खुलासा किया था कि उन्होंने रोहित के साथ काफी वक्त बिताया और रोहित उनको डेट भी कर चुके हैं. सोफिया ने कहा था- रोहित मुझ पर दिलो जान से मरते थे और हम दोनों का रिश्ता बहुत करीबी था. हमने साथ में समय बिताया. लेकिन एक दिन दोस्तों के बीच उन्होंने मुझे अपना फ्रेंड बताकर परिचय दिया तो मेरा दिल टूट गया और हम दोनों अलग हो गए.

पति पर लगाए थे गंभीर इल्जाम

Sofia Hayat Birthday Special She Revealed Affair With Rohit Sharma
सोफिया हयात ने अपने पति पर गंभीर इल्जाम लगाए थे. उन्होंने कहा था कि उनके पति उन्हें जान से मारना चाहते थे. इसके बाद उन्होंने अलग होने का निर्णय किया.

जब सोफिया बन गई नन

Sofia Hayat Birthday Special She Revealed Affair With Rohit Sharma

सोफिया ने मई 2016 में यह खुलासा किया कि वह नन बन गई है. उन्होंने अपना सिलिकॉन ब्रेस्ट भी रिमूव करवाया था. उन्होंने यह भी दावा किया था कि वह रातों-रात नन नहीं बनी, बल्कि अपने रिश्ते से प्रताड़ित होने के बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

controversy

Post A Comment:

0 comments: