Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सलमान की 'दबंग 3' को देख फैंस ने कह डाली ऐसी बातें, जानिए क्या रहे पब्लिक के रिव्यू

Box office: सलमान की 'दबंग 3' को देख फैंस ने कह डाली ऐसी बातें, जानिए क्या रहे पब्लिक के रिव्यू

<-- ADVERTISEMENT -->




dabangg 3 public review first day first show
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (salman khan )की मोस्ट अवेटेड़ फिल्म दबंग 3 (dabangg 3)रिलीज़ हो रही है। फिल्म को लेकर भाईजान के फैंस में ज़बरदस्त क्रेज़ है। पोस्टर, ट्रेलर और प्रोमो ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है। आइये जानते हैं दबंग 3 आपका मनोरंजन कर पाएगी या नहीं।

कहानी

dabangg 3 public review first day first show
दबंग 3 (dabangg 3) की कहानी चुलबुल पांडे (सलमान खान) के दबंग बनने की कहानी है। दबंग और दबंग 2 में चुलबुल पांडे की दबंगई दिखी थी दबंग 3 मे बताया गया है कि चुलबुल पांडे बहुत ही नेक और सीधा इंसान था, पर हालत उसे दबंग बना देते हैं।
dabangg 3 public review first day first show

dabangg 3 public review first day first show
कहानी अतीत मे जाती है जहां चुलबुल को खुशी (सई मांजरेकर) से प्यार होता है। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। दोनों कि जिंदगी मे बहुत खुशियां होती हैं। लेकिन इनकी ख़ुशनुमा ज़िंदगी को तब नज़र लग जाती है जब बाली सिंह (सुदीप) की एंट्री होती है। बाली सिंह के कारण ही चुलबुल दबंग बनता है।
dabangg 3 public review first day first show
बाली सिंह और चुलबुल के बीच क्या दुश्मनी होती है? क्या चुलबुल को अपना प्यार खोना पड़ता है? क्या दबंग बाली से बदला ले पाता है ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको दबंग 3 देखनी पड़ेगी।

अदाकारी

सलमान खान ने हमेशा की तरह इस बार भी पूरा ध्यान रखा है कि उनके फैंस को फिल्म का भरपूर मज़ा आए। चुलबुल पांडे के दो अंदाज़ फिल्म मे देखने मिलते हैं। दोनों अंदाज़ मे सलमान प्रभावित करते हैं। 
dabangg 3 public review first day first show
सबसे बड़ी बात सई मांजरेकर संग सलमान की केमिस्ट्री जचती है। सई ने दबंग 3 से शुरुआत की है। सई ने साबित कर दिया है कि उनमे अदाकारी कि प्रतिभा है। सोनाक्षी सिन्हा भी छाप छोडने मे कामयाब रही हैं। बतौर मक्खी अरबाज़ खान भी लुभाते हैं। किच्चा सुदीप बहुत प्रभावित करते हैं। बतौर खलनायक उन्होने दमदार अदाकारी की है। बाकी के कलाकारों ने भी अच्छा अभिनय किया है।


निर्देशन और छायांकन

प्रभु देवा निर्देशन काबिले तारीफ है। महेश लिमये का छायांकन भी शानदार है।

संगीत

फिल्म का संगीत साजिद वाजिद ने दिया है। फिल्म रिलीज़ से पहले ही कई गाने हिट हो चुके हैं। देखने मे भी वो अच्छे लगते हैं। बैकग्राउंड स्कोर बहुत अच्छा है।

खास बातें

सलमान खान का स्वैग।
ज़बरदस्त एक्शन और कॉमेडी।
मसाला फिल्मों के शौकिनों के लिए ईद।
अंत तक बांधे रखती है।
पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
कमजोर कड़ियां
फिल्म करीब 20 मिनट छोटी हो सकती थी।
ऐसी कहानी आपने पहले भी देखी होगी।
गाने अधिक लगते हैं।

प्रेडिक्टेबल है।
देखें या ना देखें
यह फिल्म आपका भरपूर मनोरंजन करती है। आप इसे अपने पूरे परिवार संग ज़रूर देखें।

रेटिंग – 3.5/5

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood

Movie Review

Salman Khan

Post A Comment:

0 comments: