बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में सारा ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जो काफी धमाल मचा रही हैं. इन तस्वीरों में वह अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर दोनों भाई-बहनों के बीच की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. इन दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 तस्वीरें शेयर की जिनमें दोनों भाई-बहन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और जमकर पोज दे रहे हैं.

एक तस्वीर में सारा अपने भाई को जीभ चिढ़ाती नजर आ रही हैं. वहीं कुछ तस्वीरों में इब्राहिम अली खान शर्टलेस नजर आ रहे हैं, जिनको देखकर सारा हैरान-परेशान वाले मजेदार एक्सप्रेशन दे रही हैं. सारा अली खान के करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया. इसके बाद वो फिल्म सिंबा में भी नजर आई.
सारा के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा सारा अली खान के पास फिल्म कुली नंबर वन की रीमेक है, जिसमें वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी. सारा ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इसके अलावा सारा अपनी फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
Post A Comment:
0 comments: