बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों मेहनत करती हैं. लेकिन बोल्ड और फिट दिखने वाली तारा सुतारिया जिम में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती. तारा सुतारिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि अभी उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है. तारा सुतारिया खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करती है. लेकिन वह जिम नहीं जाती.
तारा सुतारिया ने बताया- मैं कसरत नहीं करती या जिम नहीं जाती. मैं बचपन से ऐसी ही रही हूं. मैंने हमेशा वही किया जो मैं करना चाहती थी. मैं जिम जाने के दबाव में या उस तरह का शरीर रखने में भरोसा नहीं रखती, जिसकी लोग आपसे अपेक्षा करते हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी पाचन क्रिया बहुत अच्छी है. इसीलिए मैं सब कुछ खाती हूं और मैं डाइट भी नहीं करती हूं.
मैं एक साधारण पृष्ठभूमि से आती हूं और अपने काम को लेकर काफी पेशेवर हूं. मुझे पता है कि क्या सही है और क्या गलत. इसीलिए आप अनुशासन में रहिए और आपको पता है कि आपके आप सही कर रहे हैं और क्या गलत, क्योंकि यह आपके खुद के लिए है.
तारा सुतारिया ने आगे कहा कि मेरा पसंदीदा भोजन बिरयानी है. मुझे बिरयानी खाना बहुत अच्छा लगता है. लेकिन शूटिंग के दौरान में इससे दूर रहती हूं. जब शूटिंग चल रही होती है तो मैं ज्यादा चावल खाने से बचती हूं. सफेद चीनी और चावल मैं नहीं खाती हूं, जब मैं कैमरे के सामने होती हूं तो, क्योंकि यह चीजें उन्हें मोटा करती हैं. शूट से पहले वह केवल स्वस्थ खाना खाती हैं.
Post A Comment:
0 comments: