हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री स्मिता पाटिल को कभी नहीं भूला जा सकेगा. महज 10 साल के करियर में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, उसे शायद ही कोई हासिल कर पाए. स्मिता पाटिल का निधन 71 साल की उम्र में 13 दिसंबर 1986 को हो गया था. स्मिता पाटिल अपने फिल्मी करियर के दौरान राज बब्बर के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थी.
स्मिता पाटिल की एक्टिंग की तो हर कोई तारीफ करता था. लेकिन राजबब्बर के साथ संबंधों को लेकर उनकी हमेशा आलोचना की गई. उनके ऊपर तो लोगों ने राज बब्बर और नादिरा का घर तोड़ने का इल्जाम भी लगाया था. इसी वजह से उनकी मां भी उन्हें सुनाती थी. स्मिता पाटिल की मां इस रिश्ते के खिलाफ थी. लेकिन स्मिता ने अपनी मां की बात कभी नहीं सुनी.
ऐसा कहा जाता है कि फिल्म भीगी पलकें की शूटिंग के दौरान स्मिता और राज बब्बर के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. राज बब्बर स्मिता से कहते थे कि वह अपनी पत्नी नादिरा को तलाक देकर उनसे शादी कर लेंगे. हालांकि नादिरा ने राज बब्बर को तलाक नहीं दिया. इसी वजह से राज बब्बर ने बिना तलाक लिए ही स्मिता से शादी कर ली.
स्मिता की आखिरी इच्छा थी कि जब भी उनकी मृत्यु हो तो उनको सुहागन की तरह तैयार किया जाए. इसी वजह से जब वह मर गई तो उनका शव सुहागन की तरह सजाया गया था. स्मिता ने जब प्रतीक बब्बर को जन्म दिया तो उसके कुछ समय बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और फिर कुछ दिन बाद उनका निधन हो गया.
Post A Comment:
0 comments: