Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

स्मिता पाटिल की मौत का आज तक नहीं सुलझा रहस्य, अर्थी पर दुल्हन की तरह सजाया गया था पार्थिव शरीर

Smita Patil Birthday Special Smita Patil Death Mystery Never Open. स्मिता पाटिल की मौत का आज तक नहीं सुलझा रहस्य, अर्थी पर दुल्हन की तरह सजाया गया था पार्थिव शरीर .

<-- ADVERTISEMENT -->




Smita Patil Death Special Smita Patil Death Mystery Never Open

स्मिता पाटिल का फिल्मी करियर 10 सालों का ही रहा. लेकिन वह अपनी फिल्मों से ज्यादा राज बब्बर के साथ अपने संबंधों की वजह से चर्चा में रही. स्मिता पाटिल का महज 31 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी अचानक मौत से सब हैरान रह गए. आज भी उनकी मौत का रहस्य नहीं सुलझा है. स्मिता पाटिल के नाम रखने के पीछे की कहानी भी दिलचस्प है.

Smita Patil Death Special Smita Patil Death Mystery Never Open

दरअसल उनकी मां विद्या ताई पाटिल ने उनके चेहरे की मुस्कान देखकर ही उनका नाम स्मिता रख दिया. आगे चलकर उनकी यही मुस्कान उनके व्यक्तित्व की पहचान बनी. स्मिता पर्दे पर जितनी गंभीर और सहज दिखती थी, वह असल जिंदगी में उतनी ही ज्यादा शरारती थी.

Smita Patil Death Special Smita Patil Death Mystery Never Open

स्मिता पाटिल की जीवनी लिखने वाली मैथिली राव ने बताया कि स्मिता को वायरल इंफेक्शन की वजह से ब्रेन इंफेक्शन हो गया. जब प्रतीक पैदा हुआ तो वह घर आ गई. लेकिन जल्द ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि वह अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थी. वह कहती थी कि मैं अपने बेटे को छोड़कर अस्पताल नहीं जाऊंगी. जब इंफेक्शन बहुत बढ़ गया तो उन्हें जसलोक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. धीरे-धीरे उनके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया.

Smita Patil Death Special Smita Patil Death Mystery Never Open

स्मिता पाटिल की अंतिम इच्छा थी कि जब भी उनकी मृत्यु हो तो उनके पार्थिव शरीर को दुल्हन की तरह सजाया जाए. उनके मेकअप आर्टिस्ट ने इस बात का खुलासा किया था. दीपक ने बताया कि एक बार उन्होंने मुझे कहा कि दीपक तुम मेरा लेटकर मेकअप करो तो मैंने कहा कि मैडम मुझसे यह नहीं होगा. मुझे ऐसा लगेगा कि मैं किसी मुर्दे का मेकअप कर रहा हूं. लेकिन एक दिन सच में मुझे ऐसा करना पड़ा.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

controversy

Smita Patil

Post A Comment:

0 comments: