Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मैं तेरी इतनी बोटियां करूंगा से लेकर अबे खामोश तक, ये हैं शत्रुघ्न सिन्हा के कुछ दमदार डायलॉग्स

मैं तेरी इतनी बोटियां करूंगा से लेकर अबे खामोश तक, ये हैं शत्रुघ्न सिन्हा के कुछ दमदार डायलॉग्स .

<-- ADVERTISEMENT -->




shatrughan-sinha-birthday-special-know-his-10-best-dialogues-on-his-birthday

शत्रुघ्न सिन्हा का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड में फिल्म साजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के डायलॉग्स आज भी लोगों को याद है. उनके डायलॉग की चर्चा अक्सर होती रहती है. शत्रुघ्न सिन्हा के कुछ मशहूर डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर छाए हुए हैं.

shatrughan-sinha-birthday-special-know-his-10-best-dialogues-on-his-birthday

फिल्म असली नकली का डायलॉग- आजकल जो जितना ज्यादा नमक खाता है, वह उतना ही ज्यादा नमक हरामी करता है, लोगों को बहुत ज्यादा अच्छा लगता है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म जीने नहीं दूंगा मैं एक डायलॉग बोला था कि मैं तेरी इतनी बोटियां करूंगा कि आज गांव का कोई भी कुत्ता भूखा नहीं सोएगा.

shatrughan-sinha-birthday-special-know-his-10-best-dialogues-on-his-birthday

फिल्म असली नकली का एक और डायलॉग लोगों को बहुत ज्यादा अच्छा लगा. पहली गलती मैं माफ कर देता हूं और दूसरी बर्दाश्त नहीं करता. वहीं फिल्म बेताज बादशाह का डायलॉग- जब दो शेर आमने सामने खड़े हो तो भेड़िए उनके आसपास नहीं भटकते, यह भी लोगों को बहुत पसंद आया था. आज भी लोग इस डायलॉग को बोलते हैं.

shatrughan-sinha-birthday-special-know-his-10-best-dialogues-on-his-birthday

फिल्म विश्वनाथ में शत्रुघ्न सिन्हा का डायलॉग जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, जिस राख से बारुद बने उसे विश्वनाथ कहते हैं. लोगों को आज भी बहुत अच्छा लगता है. फिल्म नसीब जो 1981 में रिलीज हुई थी का एक डायलॉग- जिसके सिर पर तुझ जैसे दोस्त की दोस्ती का साया हो उसके लिए बनकर आई मौत उसके दुश्मनों की मौत बन जाती है, ने खूब धमाल मचाया था. इसके अलावा फिल्म हमसे ना टकराना का एक डायलॉग भी लोगों को आज तक याद है. यह डायलॉग था- अमीरों से गरीबों की हड्डियां तो चबाई जा सकती हैं, लेकिन उनके घर की रोटियां नहीं.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: