महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद बॉलीवुड जगत सदमे में, अक्षय सहित इन सितारों ने जताया दुख - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद बॉलीवुड जगत सदमे में, अक्षय सहित इन सितारों ने जताया दुख

महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद बॉलीवुड जगत सदमे में, अक्षय सहित इन सितारों ने जताया दुख

<-- ADVERTISEMENT -->

हैदराबाद में कुछ लोगों ने एक युवा महिला पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे जिंदा जला दिया. पुलिस को महिला का शव जली हालत में मिला. जिस तरह निर्भया को मदद का भरोसा देकर बस में बैठाया गया था. उसी तरह यहां भी झांसा दिया गया और इंसानियत को शर्मसार कर दिया गया. इस घटना के बाद बॉलीवुड जगत में शोक है और कई फिल्मी सितारों ने इस पर अपना दुख जताया.

veterinary-doctor-rape-case-akshay-kumar-to-farhan-akhtar-these-celebs-share-sorrow

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- चाहे हैदराबाद की महिला पशु चिकित्सक हो या तमिलनाडु की रोजा या फिर रांची की लॉ छात्रा हो, जिनके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ, एक समाज के रूप में हम विफल हो चुके हैं. निर्भया सामूहिक दुष्कर्म को 7 साल हो चुके हैं. लेकिन हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है. इस मामले में सख्त से सख्त कानून की जरूरत है. यह सब जल्दी से जल्दी खत्म होना चाहिए.

veterinary-doctor-rape-case-akshay-kumar-to-farhan-akhtar-these-celebs-share-sorrow

अभिनेत्री यामी गौतम ने ट्वीट कर लिखा- गुस्से दुख और हैरानी में हूं. महिलाओं के विरुद्ध यह अमानवीय और अकल्पनीय अपराध इतनी जागरूकता के बावजूद कैसे हो सकता है. क्या इन राक्षसों को सजा या कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है. हम एक व्यवस्था और समाज के रूप में कहां गलत हो रहे हैं. फरहान अख्तर और शबाना आजमी ने भी इस दुर्घटना के बाद अपना दुख जताया.

veterinary-doctor-rape-case-akshay-kumar-to-farhan-akhtar-these-celebs-share-sorrow

बता दें कि शमशाबाद के गाचीबोवली इलाके की रहने वाली पशु चिकित्सक बुधवार को कोल्लूरू स्थित पशु चिकित्सालय गई थी. उन्होंने अपनी स्कूटी शादनगर के टोल प्लाजा के पास पार्क की. जब वह रात में लौटी तो उन्हें स्कूटी पंचर मिली. इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन किया और बताया कि मुझे डर लग रहा है. उनकी बात सुनकर बहन ने उन्हें टोल प्लाजा जाने को कहा और कैब से आने की बात कही.

veterinary-doctor-rape-case-akshay-kumar-to-farhan-akhtar-these-celebs-share-sorrow
पीड़िता की बहन ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उसे मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद कॉल करने की बात कही. लेकिन इसके बाद पीड़िता का मोबाइल फोन बंद हो गया. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो घर वालों ने टोल प्लाजा के पास छानबीन की. लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को अगली सुबह शादनगर के अंडरपास के समीप उसकी जली हुई लाश मिली.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: