फिल्म करण-अर्जुन को 24 साल पूरे हो चुके हैं. राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा राखी भी मुख्य भूमिका में थी. इस फिल्म को 24 साल बीत गए हैं. लेकिन इतने सालों में फिल्म की स्टारकास्ट पूरी तरह से बदल चुकी है.
ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी ने फिल्म में सलमान खान की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी. लेकिन अब ममता कुलकर्णी फिल्मों से दूर है और उनका लुक बहुत बदल गया है.
अशोक सराफ
अशोक सराफ ने फिल्म में ठाकुर के मुंशी का किरदार निभाया था. उनका डायलॉग ठाकुर तो गयो आज भी लोगों को याद है. अब वह 71 साल के हो गए हैं.
राखी
राखी ने फिल्म में दुर्गा ठाकुर की भूमिका निभाई थी. आज राखी 71 साल की हो गई है और उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है.
जॉनी लीवर
जॉनी लीवर ने फिल्म में अपने किरदार से सभी को बहुत हंसाया. इतने सालों में जॉनी लीवर के लुक में थोड़ा बहुत बदलाव आया है.
रंजीत
रंजीत ने फिल्म में काजोल के पिता मिस्टर सक्सेना की भूमिका निभाई थी. लेकिन आजकल वह फिल्मों से दूर हैं और काफी बदल चुके हैं.
सलमान खान
फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले सलमान खान आज भी फिल्मों में काम करते हैं और लोग उन्हें बॉलीवुड का टाइगर कहते हैं.
शाहरुख खान
फिल्म में अर्जुन का किरदार निभाने वाले शाहरुख खान अभी भी फिल्मों में हीरो का रोल निभाते हैं. शाहरुख की लोकप्रियता आज भी पहले जैसी है.
काजोल
काजोल ने फिल्म में शाहरुख की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी. काजोल आज भी फिल्में कर रही हैं और बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखती है.
Post A Comment:
0 comments: