विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी है, ऐसी चर्चा पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रही है. बीते दिनों दोनों एक साथ किसी कॉमन फ्रेंड की पार्टी में नजर आए थे. ऐसी खबर है कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस हैं. हाल ही में इन दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जिससे इस खबर को और हवा मिल रही है.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, कैटरीना और विक्की इन दिनों डिनर डेट पर जा रहे हैं. हाल ही में दोनों मुंबई के हेमंत ओबेरॉयज रेस्टोरेंट में पहुंचे, जहां से इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर में कैटरीना और विक्की कौशल के साथ-साथ रेस्टोरेंट के एक शेफ भी दिख रहे हैं.
विक्की कौशल शर्ट और जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कटरीना कैफ ने फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह बहुत ही सुंदर लग रही है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों ने इनकी अफेयर को लेकर कयास लगाना शुरू कर दिया है. बता दें कि इससे पहले दोनों एक दोस्त की दिवाली पार्टी में भी साथ नजर आए थे, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
वीडियो में साफ दिखता है कि पहले विक्की कौशल और उसके बाद कैटरीना बाहर निकलती है और दोनों अपनी अपनी कार में बैठ कर चले जाते हैं. इस दौरान विक्की कौशल और कटरीना ने फोटोग्राफर को पोजभी नहीं दिए. करण जौहर के टॉक शो में जब कटरीना से पूछा गया कि आप आजकल के नए हीरो में से किसके साथ काम करना चाहेंगी, तो उन्होंने विक्की कौशल का नाम लिया था.
Post A Comment:
0 comments: