जीनत अमान काफी लंबे समय से लाइमलाइट से दूर है. हाल ही में ऐसी खबरें सुनने को मिली कि जल्द ही वो बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं. आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में वह सकीना बेगम का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. बता दें कि जीनत अमान और आशुतोष गोवारिकर ने 30 साल पहले फिल्म गवाही में काम किया था.
जीनत अमान के साथ फिर से काम करने को लेकर आशुतोष उत्साहित हैं. उन्होंने कहा- जीनत अमान जैसी अदाकारा का निर्देशन करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने बचपन से ही उनकी फिल्में देखी हैं और मुझे वह बहुत पसंद है. बता दें कि जीनत अमान ने 1970 में मिस एशिया पेसिफिक का खिताब जीता. इसके बाद उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया.
1971 में जीनत अमान ने फिल्म हलचल में काम किया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. लेकिन जीनत अमान को सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म दम मारो दम से मिली. इसके बाद जीनत अमान सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई. 70 के दशक में जीनत अमान इतनी पॉपुलर थी कि हर मैगजीन के कवर पेज पर उन्हीं का फोटो नजर आता था. हालांकि उनका नाम कई विवादों से भी जुड़ा.
फिल्मों में बोल्ड सीन देने की वजह से अक्सर उनको लेकर विवाद खड़ा हो जाता था. जीनत अमान ने 1978 में संजय खान से शादी कर ली. लेकिन एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद जीनत अमान ने मजहर खान से दूसरी शादी की. हालांकि मजहर खान भी उनके साथ मारपीट किया करते थे. जीनत ने मजहर खान से तलाक लेने का निर्णय किया. लेकिन उससे पहले ही मजहर खान का निधन हो गया.
Post A Comment:
0 comments: