मेट्रो में थप्पड़ खाने के बाद भी नहीं सुधरे दीपक कलाल, लड़की को दी पीएम मोदी का नाम लेकर धमकी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मेट्रो में थप्पड़ खाने के बाद भी नहीं सुधरे दीपक कलाल, लड़की को दी पीएम मोदी का नाम लेकर धमकी

deepak kalal slapped by woman in delhi metro. मेट्रो में थप्पड़ खाने के बाद भी नहीं सुधरे दीपक कलाल, लड़की को दी पीएम मोदी का नाम लेकर धमकी

<-- ADVERTISEMENT -->

दीपक कलाल अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं. कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिल्ली मेट्रो में एक लड़की ने उन्हें थप्पड़ मारा था. ऐसा बताया गया कि लड़की ने बिना परमिशन के दीपक कलाल की सेल्फी ली जिस पर वह भड़क गए. लड़की से थप्पड़ खाने के बाद दीपक कलाल का एक और वीडियो सामने आया है, (Deepak Kalal slapped by woman in Delhi Metro) जिसमें वह किसी को धमकाते हुए नजर आए हैं.

deepak-kalal-slapped-by-woman-in-delhi-metro

यह वीडियो खुद दीपक कलाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है. इस वीडियो में दीपक कहते हैं ए... दो टके की दिल्ली की छोरी. तूने दीपक कलाल की सेल्फी ली, वह भी मेट्रो में, बिना किसी की परमिशन के. अभी मैंने नरेंद्र मोदी को बोलकर तुझे अपनी होटल में ना बुलाया तो देख लेना. तूने जो विदाउट ब्यूटी मोड़ से मेरा फोटो लिया है, अब देख तू कैसे फुदकेगी. देख अभी तेरा क्या हश्र होगा.

पहले वायरल वीडियो में क्या था 

deepak-kalal-slapped-by-woman-in-delhi-metro

बता दें कि इससे पहले वीडियो में दीपक कहते हुए सुनाई दे रहे है- मैं तुम्हें जानता तक नहीं हूं और तुम मेरे साथ ऐसे सेल्फी ले रही हो. वह भी बिना किसी की परमिशन के. मैं एक सेलिब्रिटी हूं, तुम्हें मेरी परमिशन लेनी चाहिए. इतना ही नहीं दीपक आगे भी बहुत कुछ बोलते हैं, जिसके बाद लड़की उन्हें थप्पड़ मार देती है. फिर भी दीपक चुप नहीं रहते और आगे अपनी बात कहते जाते हैं.

deepak-kalal-slapped-by-woman-in-delhi-metro

इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ दीपक ने कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा कि दिल्ली की लड़कियों आपको मेरे साथ सेल्फी लेने की इजाजत नहीं है. मैं आपके खिलाफ एक्शन लूंगा. वहीं आगे उन्होंने लिखा- मोहित अरोड़ा तूने दिखा दी अपनी औकात. तू दिल्ली में फैशन शो करता है ना. अब देख तू कोई फैशन शो करके और वह लड़की भी जाएगी जेल में और तू भी. बता दें कि दीपक कलाल इससे पहले भी पिट चुके हैं. एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राखी की ननद उन्हें पीटती हुई नजर आई थी.




<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

controversy

Deepak Kalal

Post A Comment:

0 comments: