बेटे को खोकर हुआ था दुःख, 1 साल रही डिप्रेशन में, अब नयी बेटी को देख लगी हंसने! - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बेटे को खोकर हुआ था दुःख, 1 साल रही डिप्रेशन में, अब नयी बेटी को देख लगी हंसने!

बेटे को खोकर हुआ था दुःख, 1 साल रही डिप्रेशन में, अब नयी बेटी को देख लगी हंसने!

<-- ADVERTISEMENT -->


2015 में एक बेहतरीन शादी हुई जिसका जश्न पुरे भारत में मनाया गया। अंकिता भार्गव और अभिनेता करण पटेल की शादी आज भी कोई भूला नही है। करण ने दावत तो सभी लोगों को दी लेकिन उन्हें अफसोस इस बात का है की शादी में उनके फैंस शामिल न हुए।

अंकिता ने फिर कुछ समय बाद एक बेटे को जन्म दिया था। किसको ये पता होगा की उनका बेटा इस दुनिया से चला जाएगा। जी हां अंकिता ने अपने लड़के को खो दिया था, जिसका दुःख करण को भी हुआ।

सिंपल सी बात है कोई भी मां अपने बेटे को खोकर बुरा ही महसूस करती है। ठीक उसी तरह अंकिता भी पूरा 1 साल डिप्रेशन में रही। उन्हें समझ नही आ रहा था की वह क्या करें।

कहते है न भगवन के घर देर है अंधेर नही। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अंकिता ने एक बेटी को जन्म दिया है। जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नही था। नई मेहमान को देखकर अंकिता हंसने लग गई। करण का पूरा परिवार अब गम में से निकल चुका है। भगवान ने उनके घर एक बेटी ही नही बल्कि उनकी सारी खुशियां वापस लौटकर उन्हें धनी कर दिया।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: