भारत में 70 प्रतिशत से भी ज़्यादा गरीबी है। एक साधारण इंसान को अपनी लाइफ सेट करने कई साल लग जाते है। फिर सबसे शॉर्टकट तरीका यही है की एक्टिंग करके टेलीविजन सीरियल्स का हिस्सा बनो ताकि सारी दुनिया के लोग आपको जान सके।
टीवी की खूबसूरत बला एक्ट्रेस अविका गौर जो एक रईस पिता की औलाद तो नही थी, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से बहुत सारा नाम कमाया। एक दौर था जब अविका के घरेलु हालात ठीक नही थे। मगर फिर भी वह अपने सारे अमीर वाले शौक पुरे किया करती थी।
हालांकि अविका के घरेलु हालात आज इतने अच्छे है की वह करोड़ो रुपयों का बांग्ला बस ऐसे ही खरीद सकती है।लेकिन अविका ने गरीबी देखि है इसीलिए वह अमीर रह कर भी अपनी जिंदगी गरीब इंसान जैसी गुजारती है।
अविका ने अपने बाल्यकाल से अभिनय शुरू किया था। उन्हें पहचाना गया कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बालिका वधु से जिसमें उनकी एक अच्छी भूमिका थी। इसके अलावा वह फिल्मों का भी हिस्सा रही।
Post A Comment:
0 comments: