बिकनी बेब बनकर धमाल मचाने वाली शर्मिला टैगोर इन किरदारों से बनीं सुपरस्टार - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बिकनी बेब बनकर धमाल मचाने वाली शर्मिला टैगोर इन किरदारों से बनीं सुपरस्टार

Sharmila Tagore Birthday Special And Her Top 10 Characters In Movies. बिकनी बेब बनकर धमाल मचाने वाली शर्मिला टैगोर इन किरदारों से बनीं सुपरस्टार

<-- ADVERTISEMENT -->


Sharmila Tagore Birthday Special And Her Top 10 Characters In Movies

शर्मिला टैगोर अपने जमाने की बहुत ही कामयाब और खूबसूरत अभिनेत्री रहीं. उन्होंने पहली फिल्म से ही सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया था. शर्मिला पहली भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्मों में पहली बार बिकनी पहनी. 70 के दशक में वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री रहीं. आज शर्मिला टैगोर का जन्मदिन है. शर्मिला टैगोर ने कई ऐसे किरदार निभाए, जिनकी बदौलत वह सुपरस्टार बन गई.

अपर्णा 

Sharmila Tagore Birthday Special And Her Top 10 Characters In Movies

फिल्म अपुर संसार में शर्मिला टैगोर ने अपर्णा की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए उनकी बहुत तारीफ हुई. पहली ही फिल्म से शर्मिला ने लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी.

चंपा चमेली 

1964 में रिलीज हुई फिल्म कश्मीर की कली में शर्मिला टैगोर ने एक कश्मीरी लड़की चंपा का किरदार निभाया था. चंपा के किरदार की खूब सारा हुई.

उमा शर्मा 

शर्मिला टैगोर ने फिल्म अनुपमा में उमा की भूमिका निभाई थी जिसे उसके पिता बिल्कुल पसंद नहीं करते. उमा से उसके होने वाले पति के दोस्त को प्यार हो जाता है. इस फिल्म में शर्मिला टैगोर का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया.

दीपा/रूपा 

Sharmila Tagore Birthday Special And Her Top 10 Characters In Movies

फिल्म इवनिंग इन पेरिस में शर्मिला टैगोर ने डबल रोल निभाया था. शर्मिला टैगोर को डबल रोल में लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया.

रंजना 

फिल्म सत्य काम में शर्मिला टैगोर ने बहुत ही अच्छी एक्टिंग की और इस फिल्म से उनको बहुत लोकप्रियता मिली.

वंदना त्रिपाठी 

Sharmila Tagore Birthday Special And Her Top 10 Characters In Movies

फिल्म आराधना में शर्मिला टैगोर ने वंदना त्रिपाठी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए शर्मिला टैगोर को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.


<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

bollywood celebs

Post A Comment:

0 comments: