Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इन फिल्मों का अंत देखकर फैंस की आंखों से बहने लगे थे आंसू, एक फिल्म को देखकर प्रेमी जोड़े ने कर ली थी आत्महत्या

इन फिल्मों का अंत देखकर फैंस की आंखों से बहने लगे थे आंसू, एक फिल्म को देखकर प्रेमी जोड़े ने कर ली थी आत्महत्या

<-- ADVERTISEMENT -->





हिंदी सिनेमा में रोमांटिक फिल्मों का हमेशा ही बोलबाला रहा है. फैंस को हमेशा हैप्पी एंडिंग देखना ही पसंद आता है. हालांकि कुछ फिल्में ऐसी भी रही जिनका क्लाइमेक्स बहुत ही दुखद रहा और अंत में हीरो हीरोइन बिछड़ गए.

मुग़ल-ए-आज़म

bollywood-romantic-movie-which-do-not-have-happy-ending

1960 में रिलीज हुई फिल्म मुग़ल-ए-आज़म लोगों को बहुत ही पसंद आई थी. इस फिल्म के अंत में अनारकली को दीवार में चुनवा दिया जाता है. दो प्यार करने वाले बिछड़ जाते हैं. अनारकली की जान तो बच जाती है, लेकिन सलीम उससे नहीं मिल पाते.

एक दूजे के लिए

bollywood-romantic-movie-which-do-not-have-happy-ending

1981 में रिलीज हुई फिल्म एक दूजे के लिए में कमल हासन और रति अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में नजर आए थे. बड़े पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. इस फिल्म के अंत में कमल और रति पहाड़ से कूदकर आत्महत्या कर लेते हैं. इस फिल्म को देखकर ही कई जोड़ों ने असल जिंदगी में सुसाइड कर ली थी.

कयामत से कयामत तक

bollywood-romantic-movie-which-do-not-have-happy-ending

1988 में रिलीज हुई फिल्म कयामत से कयामत तक में जूही चावला और आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया और फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस फिल्म में दोनों अपनी जान दे देते हैं.

सदमा

bollywood-romantic-movie-which-do-not-have-happy-ending

फिल्म सदमा में कमल हासन और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई जो सब कुछ भूल जाती है और बच्ची बन जाती है. कमल हासन उसको अपने साथ रखते है और उसका इलाज करवाते हैं. फिर श्रीदेवी की याददाश्त वापस आ जाती है और वह कमल हासन को भूल जाती हैं.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: