मोहब्बत में सब होता है! एक हिन्दू घराने की बहु बनी ये मुस्लिम एक्ट्रेस - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मोहब्बत में सब होता है! एक हिन्दू घराने की बहु बनी ये मुस्लिम एक्ट्रेस

मोहब्बत में सब होता है! एक हिन्दू घराने की बहु बनी ये मुस्लिम एक्ट्रेस

<-- ADVERTISEMENT -->


जब भी किसी लड़की को एक लड़के से सच्ची मोहब्बत होती है तो वह कभी अपने मजहब को बीच में नही लाएंगी। ये उनकी समझदारी समझो या फिर कुछ भी। दो दिलो का कनेक्शन जब मिलता है तो प्यार करने वाले आगे पीछे का कुछ नही देखते। बस सारे धर्म को हटाकर एक दूसरे से शादी करने का निर्णय ले लेते है।
aamna sharif

आमना शरीफ टीवी जगत की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक है। टीवी सीरियल के अंदर उनकी एक्टिंग का जवाब नही है। उन्हें इस समय भारत के सबसे पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की 2 के दूसरे सीजन में कोमोलिका का अहम किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है।
aamna sharif
आमना का जन्म एक मुस्लिम खानदान में हुआ था। लेकिन अपने प्यार के लिए आमना ने अमित कपूर से अपनी शादी रचाई और हिन्दू घराने की बहु बनी। उनको देखकर दूसरी टीवी एक्ट्रेस ने भी अपने अंदर बदलाव लाने की कोशिश की।
aamna sharif
वैसे आमना की शादी को बहुत ज़्यादा समय हो चुका है। 27 दिसंबर 2013 में आमना की शादी बड़े धूम-धाम से हुई थी। उनको 4 साल का एक खूबसूरत बेटा भी है जो बिल्कुल हीरो जैसा दिखता है।


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

TV Celebs

Post A Comment:

0 comments: