इन सितारों ने अपनी आंखों के सामने देखी अपने बच्चों की मौत, इन सितारों के बच्चों ने की थी खुदकुशी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इन सितारों ने अपनी आंखों के सामने देखी अपने बच्चों की मौत, इन सितारों के बच्चों ने की थी खुदकुशी

इन सितारों ने अपनी आंखों के सामने देखी अपने बच्चों की मौत, इन सितारों के बच्चों ने की थी खुदकुशी

<-- ADVERTISEMENT -->


star kids death news

चाहे कोई भी, हो हर किसी को अपने जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। बॉलिवुड सितारों को भी अपने जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में जिनके बच्चों की मौत उनके आंखों के सामने हुई। आइए जानते हैं

star kids death news

1983 में शेखर सुमन की शादी हुई थी। शादी के कुछ साल बाद तक वह अपनी पत्नी के साथ खुशहाली जिंदगी जी रहे थे। लेकिन उनकी नौकरी चली गई। इसी दौरान उन्हें बुरी खबर मिली कि उनके बेटे आयुष को दिल से संबंधित बीमारी है। इसके इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च होंगे। पैसों की कमी के कारण वे अपने बेटे का सही तरह से इलाज नहीं करा पाए। जब बेटा 11 साल का था तब उसकी मौत हो गई।

star kids death news
जगजीत सिंह काफी मशहूर गजल गायक थे जो इस दुनिया में नहीं रहे। 1990 में एक कार एक्सीडेंट में इनके बेटे विवेक सिंह की मौत हो गई। इसके बाद जगजीत सिंह 6 महीने तक डिप्रेशन में रहे। उनका बेटा महज 18 साल का था।

star kids death news
जब कबीर बेदी का बेटा सिद्धार्थ 26 साल का था तब उसने सुसाइड किया था। एक इंटरव्यू में कबीर बेदी ने अपने बेटे के बारे में बताया कि उसने इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी में ऑनर्स किया था। वह मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए नोर्थ कैलिफ़ोर्निया की यूनिवर्सिटी गया। लेकिन वहां उसकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई।

star kids death news
महमूद काफी समय पहले ही इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। जब महमूद का बेटा मैक अली 31 साल का था तब उसको कार्डियक अरेस्ट हो गया था। इसी कारण उसकी मौत हुई थी।

star kids death news
साल 2012 में आशा भोंसले की बेटी ने सुसाइड किया था। इनकी बेटी का नाम वर्षा भोसले था जो 50 साल की थी। साल 2012 से पहले उसने साल 2008 में भी सुसाइड करने का प्रयास किया था।



<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: