रिश्तों की लाइन लग गई थी इस अभिनेत्री के घर पर, एक लड़का भी नही आया पसंद! - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रिश्तों की लाइन लग गई थी इस अभिनेत्री के घर पर, एक लड़का भी नही आया पसंद!

रिश्तों की लाइन लग गई थी इस अभिनेत्री के घर पर, एक लड़का भी नही आया पसंद!

<-- ADVERTISEMENT -->


एक लड़का भी नही आया पसंद

किसी भी लड़की को 18 साल की उम्र में हज़ारों रिश्ते आते है, परंतु समय के चलते उसकी उम्र में इजाफा होने लगता है जिसके बाद उसे सारे रिश्ते आना बंद हो जाते है। अगर लड़की जवानी में खूबसूरत दिखे तो उसे अच्छे से भी अच्छा खानदान का लड़का मिलेगा जैसे आप सोनारिका भदोरिया की ही बात लीजिये, जो 100 से भी ज़्यादा रिश्ते को ठुकरा चुकी है।
सोनारिका इन दिनों किसी भी टीवी शो में काम नही कर रही है। अब इसके पीछे की बड़ी वजह तो किसी को नही पता, फिलहाल वह अभी अपने जीवन में व्यस्त है। सोनारिका को देखकर कभी ऐसा लगता नही की उनकी उम्र 27 साल की होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोनारिका के घर पर उन दिनों रिश्तों की लाइन लग गई थी थी। लेकिन सोनारिका ने किसी भी लड़के को पंसद नही किया।
वैसे जिंदगी में हर लड़की का सपना होता है की उसका होने वाला दूल्हा किसी राजकुमार जैसा हो। ठीक वैसी ही सोच सोनारिका की भी है। जब वह इतने सारे लड़को को मना कर चुकी है तो उन्हें कोई हैंडसम पति ही चाहिए जो सोनारिका का ध्यान रख सके।


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: