बिग बॉस 13 : शहनाज़ ने तोड़ी रश्मि देसाई की उंगली, क्या बिग बॉस लेंगे एक्शन? - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बिग बॉस 13 : शहनाज़ ने तोड़ी रश्मि देसाई की उंगली, क्या बिग बॉस लेंगे एक्शन?

बिग बॉस 13 : शहनाज़ ने तोड़ी रश्मि देसाई की उंगली, क्या बिग बॉस लेंगे एक्शन?

<-- ADVERTISEMENT -->


आज बात करेंगे रश्मि और शहनाज़ के बीच हुए झगड़े के बारे में, जिसमें रश्मि की उंगली को गंभीर चोट लग जाती हैं। दोस्तो बिग बॉस सीजन 13 सबसे लोकप्रिय साबित हो रहा है। और साथ ही इस शो में अजीब अजीब किस्से भी देखने को मिल रहे है। पारस छाबड़ा की उंगली को चोट लगी है, सिद्धार्थ आसिम को धक्के मार रहे है और अब लड़कियां भी शुरू हुई है।
बिग बॉस के घर में इस सीजन सबसे ज्यादा टास्क रद्द किए गए है। इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क भी घरवालों की वजह से रद्द करना पड़ा। इस हफ्ते होने वाले लक्जरी टास्क में तो लड़कियां भी झगड़ती नजर आ रही है। पहले शहनाज़ और शेफाली जरीवाला हातापाई करती दिख रही है। बाद में रश्मि और शहनाज़ के बीच टेडी बियर को लेकर झगड़ा होता है। और खींचातानी में रश्मि की उंगली को गंभीर चोट लगती है। लगभग उंगली टूट ही गई है।

शहनाज़ ने टेडी बियर को इतने जोर से खींचा की रश्मि की उंगली फैक्चर हो गई। बिग बॉस के शो में अब लड़कियां भी हतापाईं पर उतर आई है। बिग बॉस पास्ता की चोरी पर एक्शन ले रहे है लेकिन जब भी लड़ाईयां होती है तो कोई एक्शन नहीं लिया जाता। क्या अब बिग बॉस कोई बड़ा एक्शन लेंगे?


<-- ADVERTISEMENT -->

Bigg Boss 13

Post A Comment:

0 comments: