बुरा दिखने के लिए मेकअप कर चुकी है ये अभिनेत्री
दोस्तों, टेलीविजन इन्डस्ट्री आज अलग मुकाम पर पहुंच चुकी है। जहां हर कोई अपना नाम कमाना चाहता है। कुछ टीवी अभिनेत्रियां अपने अलग किरदार निभाने के मेकअप का उपयोग करती है। इस खबर में भी हम ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बतायेंगे जो बुरा दिखने के लिए कई बार अलग प्रकार का मेकअप के चुकी है।
लाख छिपाने से भी नही छिपती इस अभिनेत्री की खूबसूरती
अर्शिफा खान की वजह से आज टीवी इन्डस्ट्री की पहचान है। अर्शिफा ने कई बार टीवी सीरियल में बुरा दिखने के लिए थोड़ा अजीब मेकअप का उपयोग किया, लेकिन ऊपर वाले का कमाल तो देखिये, लाख छिपाने से भी अर्शिफा की खूबसूरती नही छिपती है। उनकी बात ही अलग है। अर्शिफा को सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है। उनका चेहरा किसी चांद से कम नही। आज हर कोई अर्शिफा जैसा खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन भगवान कुछ महिलाओं ही ऐसा रूप देते है।
वैसे अर्शिफा खान एक भारतीय अभिनेत्री है। उन्होंने स्टार प्लस के शो एक वीर की अरदास... वीरा 2012 में, गुंजन की भूमिका के साथ टेलीविजन उद्योग में अपनी शुरूआत की।
Post A Comment:
0 comments: