'ये है मोहब्बतें' के ऑनगोइंग ट्रैक में हमे खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। रमन इशिता को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है सुधा लेकिन उसके प्लान पर हर बार पानी फेर दे रहा है बेटा रोहन। ऐसे में सुधा और ज्यादा तिलमिला गई है और अब उसे कुछ समझ नहीं आ रहा कि कैसे रमन इशिता को वो मात दे लेकिन अब ऐसे में कहा जा रहा है कि शो में असली ड्रामा युग की भल्ला हाउस में एंट्री के बाद ही शुरू होगा।
जीहां वैसे तो युग की एंट्री के बारे हम आपको अपनी कई रिपोर्ट्स में बता चुके है कि बहुत जल्द युग की भल्ला हाउस में एंट्री होगी और अब ऐसे में खबर मिली है कि बस कुछ ही दिनों के बाद युग की एंट्री होने वाली है तो क्या अब युग आलिया रोहन की शादी तोड़वा देगा ? शो के करेंट ट्रैक में फिलाल देखने को मिल रहा है कि सुधा ने एक बार फिर से रमन को बर्बाद करने की कोशिश की लेकिन रोहन ने पुलिस को बुलाकर इस सारे जुल्म का इल्जाम खुद पर ले लिया। अब ऐसा करके एक तरफ जहाँ उसने अपनी माँ सुधा को बचा लिया तो वही रमन को भी मुसीबत में फसने से बचाया।
अब रोहन की यही बात आलिया के दिल को छू गई है आगे आप देखेंगे कि रोहन के इसी बिहेवियर को देखने के बाद आलिया भी रोहन से अपने प्यार का इजहार कर देगी और फिर इनकी एक नई लव स्टोरी शो में दिखाई जाएगी लेकिन कहा जा रहा है कि इससे पहले की इनका प्यार परवान चढ़े सुधा एक बार फिर से गंदी चाल चलेगी और वो युग को भल्ला परिवार में आदि बनाकर लेकर आएगी।
खबरों की माने तो ऐसा कुछ एक-दो एपिसोड के बाद हो ही जाएगा। अब कहा जा रहा है कि आदि को अपने सामने देखकर आलिया को बड़ा झटका लगने वाला है उधर वो रोहन से तो प्यार का इजहार कर ही चुकी होगी तो ऐसे में युग की एंट्री आलिया के ज़िन्दगी में ही सबसे बड़ा तूफान लेकर आएगी इसमें कोई सक नहीं।
Post A Comment:
0 comments: