पुलवामा में हुआ आतंकी हमला बहुत बड़ा था। इस हमले में 44 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। बॉलीवुड सितारों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की आर्थिक रूप से सहायता की। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवारवालों को पांच-पांच लाख रूपये देने की घोषणा की, तो वहीं अक्षय कुमार ने गृह मंत्रालय के कैंपेन भारत के वीर के जरिए शहीदों के परिजनों को 5 करोड़ रुपए दिए। सलमान खान ने भी अपनी संस्था बीइंग ह्यूमन के जरिए शहीदों के परिवार वालों की मदद की।
लेकिन हरियाणा की जानी-मानी डांसर सपना चौधरी शहीदों की चाहकर भी मदद नहीं कर पा रही हैं। उनके सामने काफी बड़ी समस्या आ गई है। सपना चौधरी अपने एक इवेंट का पैसा शहीदों के परिवार वालों को देना चाहती थीं। लेकिन सपना ने शो के परफॉर्मेंस के लिए ऑर्गेनाइजर्स से 8 लाख रूपये की डिमांड की थी। लेकिन उनको केवल 6 लाख रूपये ही दिए गए। सपना के भाई ने पुलिस में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है और उन्होंने ही इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के द्वारा की गई इस धोखाधड़ी के बारे में बताया।
लेकिन हरियाणा की जानी-मानी डांसर सपना चौधरी शहीदों की चाहकर भी मदद नहीं कर पा रही हैं। उनके सामने काफी बड़ी समस्या आ गई है। सपना चौधरी अपने एक इवेंट का पैसा शहीदों के परिवार वालों को देना चाहती थीं। लेकिन सपना ने शो के परफॉर्मेंस के लिए ऑर्गेनाइजर्स से 8 लाख रूपये की डिमांड की थी। लेकिन उनको केवल 6 लाख रूपये ही दिए गए। सपना के भाई ने पुलिस में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है और उन्होंने ही इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के द्वारा की गई इस धोखाधड़ी के बारे में बताया।
सपना चौधरी के भाई विकास चौधरी ने बताया कि वह इस शो का सारा पैसा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दान करना चाहती थीं। लेकिन आयोजकों ने उनको पूरे पैसे नहीं दिए, जिसके बाद उन्होंने केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने इस बारे में कहा कि सपना और उनके भाई के पास ऑर्गेनाइजर्स की कोई डिटेल नहीं है। जिस होटल में सपना और विकास रूके थे, वह होटल भी ऑर्गेनाइजर्स के नाम पर बुक नहीं था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से ऑर्गेनाइजर्स की पहचान करने में जुटी हुई है।
बता दें कि सपना चौधरी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी। सपना ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी थी।
Post A Comment:
0 comments: