दिया और बाती (Dia aur Bati) हम में संध्या राठी (Sandhya Rathi) का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह (Deepika singh) को तो सभी लोग बहुत अच्छे तरीके से जानते है। भला इन्हें कोई कैसे भूल सकता है अपने अभिनय से लोगों का दिल जितने वाली दीपिका बहुत लंबे समय से सोशल मीडिया और टीवी सीरियल्स से दूर है।
सीरियल दिया और बाती हम भले ही आज भारतीय टेलीविज़न पर ना आती हो लेकिन इस सीरियल की यादे आज भी करोडो भारतीय लोगों के दिलों में बसी है। ये शो 29 अगस्त 2011 को स्टार प्लस चैनल पर 9 बजे प्रसारित हुआ करता था इस शो की कहानी आज भी इतिहास के पन्नो में लिखी गई है लेकिन इस शो को हिट करने की सबसे बड़ी वजह थी दीपिका सिंह जो इस समय किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें
दीपिका सिंह का जन्म दिल्ली में 26 जुलाई 1989 को हुआ वे एक ऊंचे परिवार से ताल्लुक रखती है दीपिका सिंह की शादी रोहित राज गोयल के साथ 02 मई 2014 में हुई थी। संचालक एवं कलाकार मीरा रोड पर शादी समारोह स्थल पर उपस्थित हुए थे। रोहित उस सीरियल के निर्देशक थे लेकिन शादी के कुछ समय बाद उन्होंने शो छोड़ दिया।
इस बात को बहुत कम लोग जानते है की दीपिका अपने पिता के साथ कपड़ों का व्यापार करती थी। दीपिका के पिता को एक बेटा चाहिये था लेकिन दीपिका ने उनके बेटे की कमी पूरी कर के ये साबित कर दिया के वे किसी से कम नहीं।
Post A Comment:
0 comments: