Also Read

Smita Patil: आखिर क्यों 'आज रपट जाएं' के बाद सदमें में चली गई थी स्मिता? रातभर सोचती थीं कि…

Smita Patil: बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में एक स्मिता पाटिल का जन्मदिन है उनका जन्म 17 अक्टूबर 1955 को हुआ था वह आज भले ह

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,335,291

उम्मीद नहीं थी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा इन सितारों का करियर, नंबर 1 पर नही होता यकीन

उम्मीद नहीं थी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा इन सितारों का करियर, नंबर 1 पर नही होता यकीन

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड मे कई ऐसे एक्टर है, जिनका डेब्यू बॉलीवुड मे बहुत ही दमदार रहा है। इन सितारों के डेब्यू के बाद से ही फैंस इनके दीवाने हो गए, लेकिन इनका स्टारडम ज्यादा दिनों तक कायम नही रह पाया, और बहुत ही जल्द इनकी गिनती बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर्स मे होने लगी, और अब इनका करियर मे लगभग खत्म होता दिखाई दे रहा है। आइये आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे मे आपको बताते है।
1- इमरान खान

Imran khan

इमरान खान ने बॉलीवुड मे अपना डेब्यू साल 2008 मे फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से अपना डेब्यू किया था, और साल 2015 मे ही आखिरी फिल्म 'कट्टी बट्टी' के साथ इनका करियर भी अब खत्म हो चुका है आपको बता दे कि इमरान खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान के भांजे है, इस वजह से इनके करियर पर इतनी जल्दी ब्रेक लग जाने पर यकीन नही होता।

2- कपिल शर्मा
kapil sharma

कपिल शर्मा ने टीवी की दुनिया मे अपने शो के जरिए बड़ा नाम कमाया, इनका कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी नाइट विथ कपिल' काफी ज्यादा फेमस हुआ। अपनी इस लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए कपिल ने फिल्मों मे अपना हाथ आजमाया, और 'किस किस को प्यार करुं' और 'फिरंगी' जैसी फिल्मों मे काम किया, लेकिन अब इनका किसी और फिल्म मे काम कर पाना लगभग मुश्किल ही लग रहा है।

3- जरीन खान

zareen khan
Zareen khan
जरीन खान ने बॉलीवुड मे अपना डेब्यू सलमान खान की फिल्म 'वीर' से साल 2010 मे किया था, लेकिन इनको सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने का कोई खास फायदा नही मिला, और अब इन्हे बहुत ही मुश्किल से किसी फिल्म मे काम मिलता है। इनके करियर की मौजूदा हालत को देखते हुए इनके करियर को खत्म माना जा सकता है।

4- रुसलान मुमताज

रुसलान मुमताज

रुसलान मुमताज दिखने मे काफी हैंडसम है, लेकिन बॉलीवुड मे इनका करियर कुछ खास नही चल पाया। इन्होने फिल्मों मे अपने अभिनय की शुरुआत साल 2007 मे ही फिल्म 'MP3: Mera Pehla Pehla Pyaar' से शुरु कर दिया था, लेकिन अब तक इन्होने सिर्फ 9 फिल्मों मे काम किया है। ऐसे मे अब इनका सुपरस्टार बन पाना मुश्किल है।
5- नेहा शर्मा

neha sharma

नेहा शर्मा ने बॉलीवुड मे साल 2010 मे फिल्म 'Crook: It's Good To Be Bad' से किया था। इस फिल्म के बाद से अब तक इनके करियर मे इन्हे बॉलीवुड की किसी बड़ी फिल्म मे काम नही मिला। अपनी खूबसूरती की वजह से इन्होने लाखों लोगों को अपना दीवाना तो बना लिया, लेकिन अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस करने मे नाकाम रही।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.