जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले ने सबको झकझोर दिया, इस हमले की दुनियाभर में कड़ी निंदा की जा रही है। देशवासियों सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस पर अपना आक्रोश जताया है। और अब लोगों का गुस्सा भी पाकिस्तान पर खूब फूट रहा है।
देश भर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है इन सब के बिच एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग शुरू हो गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टीसीरीज ने पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के गाने को अनलिस्ट कर दिया है।
12 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुए आतिफ के नए गाने 'सिंगल बारिशे' और 15 फरवरी को रिलीज़ हुए राहत फतेह अली खान के गाने को टीसीरीज ने पुलवामा आतंकी हमले के दूसरे दिन ही यूट्यूब पर से हटा दिया साथ ही टेलीविजन और रेडियो पर इन गानों का प्रमोशन पूरी तरह से रोक दिया है कंपनी ने ऐसा देश और सेना के साथ दृढ़ता से खड़े होने का संदेश देने के लिए किया है।
Post A Comment:
0 comments: