क्या लॉकडाउन में इस अभिनेत्री के साथ रह रहे थे मीका सिंह, कर चुकी हैं दो शादियां - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

क्या लॉकडाउन में इस अभिनेत्री के साथ रह रहे थे मीका सिंह, कर चुकी हैं दो शादियां

क्या लॉकडाउन में इस अभिनेत्री के साथ रह रहे थे मीका सिंह, कर चुकी हैं दो शादियां

<-- ADVERTISEMENT -->


chaahat-khanna-seen-in-mica-singhs-balcony-know-what-is-the-matter

देशभर में पिछले लॉकडाउन था जो धीरे-धीरे अब खुलने लगा है. लॉकडाउन के दौरान मीका सिंह अपनी बालकनी में अक्सर टीवी स्टार के साथ क्लोजअप में नजर आए. सोशल मीडिया पर भी मीका सिंह की यह तस्वीरें काफी वायरल हुईं. मीका सिंह टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना के साथ नजर आए. मीका ने चाहत खन्ना के साथ बालकनी में भी तस्वीरें खिंचवाई और यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की जो काफी वायरल हुई.

chaahat-khanna-seen-in-mica-singhs-balcony-know-what-is-the-matter

इन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री देखकर तो फैंस को यही लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ चल रहा है. आपको बता दें कि चाहत खन्ना दो शादियां कर चुकी हैं. हालांकि उनकी दोनों शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकी. मीका सिंह और चाहत खन्ना को एक साथ देखकर तो यही कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

chaahat-khanna-seen-in-mica-singhs-balcony-know-what-is-the-matter

लेकिन चाहत ने इन सब खबरों से पर्दा उठाते हुए बताया कि वह इन दिनों मीका के साथ लव क्वॉरेंटाइन घर में शूट कर रहे हैं. यह एक म्यूजिक वीडियो है. मीका चाहत के पड़ोसी हैं. इसीलिए मैं उनके घर जाकर म्यूजिक वीडियो शूट कर रही हैं. उन्होंने यह फोटोशूट अपनी अपकमिंग वीडियो प्रमोशन के लिए करवाया है.

chaahat-khanna-seen-in-mica-singhs-balcony-know-what-is-the-matter

मीका ने यह भी बताया कि उन्होंने यह वीडियो फोन से शूट किया है. लोगों को इस बारे में पता नहीं है, इसी वजह से वह तरह तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीरें देखकर फैंस पूछने लगे कि क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.


<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

Celebs Gossips

Mika Singh

Post A Comment:

0 comments: